रमन सिंह बोले-तारीफ संयोग या राहुल गांधी को रिझाने का प्रयोग, CM बघेल ने दिया करारा जवाब
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh984117

रमन सिंह बोले-तारीफ संयोग या राहुल गांधी को रिझाने का प्रयोग, CM बघेल ने दिया करारा जवाब

राहुल गांधी को वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के किसान भागवत वर्मा मिले, जिनसे राहुल गांधी ने काफी देर तक बातचीत की. 

रमन सिंह और सीएम भूपेश बघेल

रायपुरः कांग्रेस नेता राहुल गांधी माता वैष्णोंदेवी की यात्रा पर है. लेकिन उनकी यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी में सियासी तकरार देखने को मिल रही है. क्योंकि राहुल गांधी की वैष्णोंदेवी की यात्रा के दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ का एक किसान परिवार मिला जिससे उनकी बातचीत भी हुई. किसान ने बघेल सरकार की तारीफ की. जिस पर बीजेपी ने निशाना साधा. तो वही इस इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया. 

किसान ने राहुल गांधी से की बघेल सरकार की तारीफ 
दरअसल, राहुल गांधी को वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के किसान भागवत वर्मा मिले, जिनसे राहुल गांधी ने काफी देर तक बातचीत की. भागवत वर्मा ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार द्वारा चलाई जा रही ''गोधन न्याय योजना'' की तारीफ की जबकि अन्य कई योजनाओं पर भी उन्होंने बघेल सरकार की तारीफ की. 

तारीफ पर सियासी तकरार!
वही इस मुद्दे पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''भूपेश बघेल जी यह संयोग है या राहुल गांधी को जी को रिझाने का प्रयोग है?'' इसके अलावा भी बीजेपी के अन्य कई नेताओं ने किसान भागवत वर्मा और राहुल गांधी की मुलाकात पर निशाना साधा. 

सीएम बघेल का पलटवार 
वहीं आज इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया. उन्होंने धमतरी जाने से पहले रायपुर हेलीपेड पर वैष्णोदेवी में छग के किसान से राहुल गांधी की मुलाकात पर बीजेपी और रमन सिंह की ओर से सवाल उठाने पर कहा ''तारीफ से कुछ लोगों के चेहरे से हवाइयां उड़ रही है. सीएम ने कहा कि केवल एक भागवत वर्मा नहीं और भी उदाहरण है जिनका गोधन न्याय योजना से जीवन बदला है. भागवत वर्मा 27 अगस्त को वैष्णोदेवी के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके थे. ''

वहीं धर्मांतरण के मुद्दे पर बीजेपी के राजभवन मार्च पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''अब बीजेपी के पास गाय और किसान का मुद्दा बचा नहीं. इसलिए इस तरह के मुद्दे उछाल रही है. मैंने पहले भी कहा है कि अगर कहीं जबरन धर्मांतरण हो रहा है तो थाने में मामला दर्ज कराए.'' 

क्या है गोधन न्याय योजना
दरअसल, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जुलाई 2020 में गोधन न्याय योजना की शुरुआत की थी. इस योजना में पशुपालकों और ग्रामीणों से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदा जाता है. खरीदे गए गोबर से कंपोस्ट खाद बनाया जाता है. जिसके बाद किसानों को कम दाम पर जैविक खाद उपलब्ध कराई जाती है. इस खाद का उपयोग छत्तीसगढ़ में किसानी में किया जाता है. सरकार का कहना है कि इस योजना से जैविक खेती को बढ़ावा देना, पशुपालकों की आमदनी में वृद्धि और फसलों की चराई पर रोक लगाना. जैसे अन्य कई कामों पर फायदा दिलाने की बात कही जा रही है. इसी योजना की किसान ने राहुल गांधी से तारीफ की थी. 

ये भी पढ़ेंः सीएम बघेल ने कहा-छत्तीसगढ़ बनेगा देश का मिलेट हब, इस प्लान से बढ़ेगा कोदो, कुटकी-रागी का उत्पादन

WATCH LIVE TV

Trending news