CM Bhupesh Baghel: चुन्नीलाल देवांगन/रायपुर। छत्तीसगढ़ को स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बेस्ट परफार्मिंग स्टेट की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है. दिल्ली में नगरीय प्रशासन व श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु के हाथों अवार्ड ग्रहण किया. अब इसे लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ईनाम में हिला हवाली होने की गुंजाई होने की बात कही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वच्छता रैंकिंग पर सीएम ने उठाए सवाल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग में छत्तीसगढ़ सारे पैरामीटर में आगे है. चाहे वह ग्रामीण हो या शहरी हो. पुरस्कार देने वाले दिए है, वह जानें क्या और कैसे किया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ सभी पैरामीटर में आगे है. ईनाम देने में यदि हिला हवाली करें तो इससे दुर्भाग्यजनक बात और क्या हो सकती है.


ये भी पढ़ें: BJP आलाकमान का रमन सिंह को दिल्ली बुलावा, बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना


कांगेस शासित होने के कारण नहीं आए नंबर-1 ?
मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने बात करते हुए स्वच्छता सर्वेच्छण और बांटे गए इमाम को लेकर सलाव किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या कांग्रेस शासित राज्य होने की वजह वो नंबर एक नहीं आए. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा भी हो सकता है. इससे इंकार नहीं किया जा सकता.


इंदौर ने जड़ा छक्का: स्वच्छता में फिर नंबर-1 आया शहर, देखें सम्मान का वीडियो


छत्तीसगढ़ को विभिन्न श्रेणियों में मिले 12 स्वच्छता सम्मान
- दुर्ग का पाटन एक लाख से कम आबादी वाले साफ शहरों में देश मे दूसरे स्थान पर रहा
- ईस्ट जोन में क्लीन सिटी का खिताब चिरमिरी, जशपुरनगर, खोंगापानी, विश्रामपुर को मिला
- ईस्ट जोन में 25- 50 हजार आबादी की श्रेणी में बलौदाबाजार को सिटीजन फीडबैक अवॉर्ड दिया गया
- अंबिकापुर, भिलाई-चरौदा, चिरमिरी, अकलतरा, बलौदाबाज़ार, कवर्धा, जशपुरनगर, बलरामपुर को भी सम्मान


ये भी पढ़ें: हसदेव को लेकर भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग, CG के मंत्री ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार


हर साल होता है सम्मान समारोह
भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा हर साल देश के समस्त शहरों और राज्यों के मध्य स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है. इसमें विभिन्न मापदंडों के स्वच्छता का आंकलन किया जाता है. इसके बाद मिले प्वाइंटों के आधार पर शहरों को सम्मान दिया जाता है. इसी के आधार पर छत्तीसगढ़ को ओवर आल इस बार दूसरे नंबर का सम्मान दिया गया है. इसके साथ ही कई अधिकारी और कई शहरों को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मान दिया गया.