नई द‍िल्‍ली: छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का आज 23 अगस्‍त को जन्‍मद‍िन है. वैसे तो सीएम बघेल अपना जन्‍मद‍िन अच्‍छी तरह मनाते हैं और प्रदेश भर में कई कार्यक्रम होते हैं ज‍िनमें तुलादान शाम‍िल है. लेक‍िन साल 2019 में ऐसा समय आया जब उन्‍होंने अपना जन्‍मद‍िन नहीं मनाया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मई 2019 में खराब हुई थी मां की तबीयत 


दरअसल, 29 मई 2019 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल की तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था. तब डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई थी, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें कुछ दिन अस्पताल में ही रहने की सलाह भी दी गई थी.


मंत्रालय में कामकाज न‍िपटा रहे थे सीएम बघेल 
जब सीएम की मां की तबीयत खराब हुई थी, तब भूपेश बघेल मंत्रालय में कामकाज निपटा रहे थे. खबर मिलने के बाद वे सीधे अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी मां को भर्ती कराया गया था. वहां उन्होंने डॉक्‍टरों से अपनी मां का हालचाल जाना. उसके बाद वे वहां से निकल गए थे.


मां की याद में नहीं मनाया था जन्‍मद‍िन 
बाद में 7 जुलाई 2019 को उनकी मां ने हॉस्‍प‍िटल में ही अंत‍िम सांस ली. मां से बेहद लगाव रखने वाले सीएम बघेल के ल‍िए ये क‍िसी आघात से कम नहीं था. मां की मौत के एक महीने बाद ही 23 अगस्‍त को सीएम बघेल का जन्‍मद‍िन आया तो उन्‍होंने मां की याद में उस साल अपना जन्‍मद‍िन ही नहीं मनाया था. 


तीन साल पहले हो गया था सीएम की मां का न‍िधन  


मां बिंदेश्वरी बघेल की तीसरी पुण्यतिथि पर अपनी मां को याद करते हुए सीएम भूपेश बघेल भावुक हो गए थे. उन्होंने ट्वीट कर अपनी दिवंगत मां बिंदेश्वरी बघेल को श्रद्धांजलि दी थी. सीएम भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का तीन साल पहले निधन हो गया था.


भूपेश सरकार ने 26 लाख किसानों को भेजे 1745 करोड़, राहुल गांधी ने की तारीफ