Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. रक्षाबंधन से पहले ही आज 1 अगस्त को CM विष्णु देव साय इन महिलाओं को राखी का तोहफा देने वाले हैं. जगदलपुर दौरे के दौरान CM साय महिलाओं महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त जारी करेंगे. साथ ही महतारी वंदन एप का शुभारंभ भी करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM साय देंगे रक्षाबंधन का तोहफा
CM विष्णु देव साय आज प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देंगे. अपने जगदलपुर दौरे के दौरान करीब 655 करोड़ रुपए की राशि महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर करेंगे. महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की पात्र महिलाओं के खाते में 1000-1000 रुपए की राशि पहुंचेगी.


महतारी वंदन एप का शुभारंभ
प्रदेश की महिलाओं को तोहफा मिलने के साथ-साथ आज महतारी वंदन मोबाइल एप का शुभारंभ किया जाएगा. इस एप के जरिए योजना का लाभ लेने वाली हितग्राहियों को पूरी जानकारी घर बैठे मिल सकेगी. एप के जरिए उन्हें पता चल सकेगा कि हर महीने राशि का भुगतान हुआ है या नहीं, यह राशि किस खाते में आई है आदि. इस एप के जरिए अपनी शिकायतों भी दर्ज कराई जा सकती है. साथ ही उसके निराकरण की स्थिति भी देखी जा सकती है. वहीं, अगर किसी हितग्राही की असामायिक मृत्यु हो जाती है तो इस बात की जानकारी भी मोबाइल एप के जरिए दी जा सकती है.


आज जगदलपुर दौरे पर CM साय
CM विष्णु देव साय आज जगदलपुर दौरे पर रहेंगे. यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे जिला स्तरीय महिला सम्मेलन मे शामिल होंगे. जगदलपुर में राजस्व कार्यालय का लोकार्पण करेंगे. साथ ही जगदलपुर महारानी अस्पताल मे अन्नपूर्णा रसोई घर का भी शुभारंभ करेंगे. 


महिला स्व-सहायता समूहों को बैंक लोन
जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में CM साय 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को 100 करोड़ का बैंक लोन भी वितरित करेंगे. ये लोन वित्तीय समावेशन के तहत दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में शहीद गुण्डाधूर की प्रतिमा के माल्यार्पण और नारी शक्ति से जल शक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- अगस्त में स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले, लगातार तीन हफ्ते में छुट्टी ही छुट्टी


देंगे कई सौगात
जगदलपुर दौरे के दौरान CM साय एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ भी करेंगे. साथ ही 9 करोड़ 31 लाख से ज्यादा राशि के विकास कार्यों लोकार्पण भी करेंगे. बता दें कि 10 मार्च को महतारी वंदन योदजना की शुरुआत हुई थी. इस योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए यानी सालाना 12 हजार रुपए मिलेंगे. 


ये भी पढ़ें- भगवान शिव से सीखें ये बातें, खुल जाएंगे जीवन में सफलता के रास्ते