Chhattisgarh News: 14 फरवरी के लिए CM विष्णुदेव की घोषणा, Valentine`s Day पर होगा ये दिन
Chhattisgarh News: मोहब्बत का त्यौहार यानी इन दिनों Valentine`s वीक चल रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान कर दिया है. प्रदेश में 14 फरवरी को मातृपितृ दिवस मनाया जाएगा.
Chhattisgarh News: रायपुर/जशपुर। अब से कुछ दिन बाद कतिथ रूप से प्यार का त्योहार यानी Valentine's Day आने वाला है. इससे पहले देश दुनिया में लोग वेलनटाइन वीक मना रहे हैं. इसकी अच्छा खासा क्रेज छत्तीसगढ़ में दिख रहा है. इससे पहले मु्ख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 14 फरवरी के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. सीएम जशपुर के दो दिवसी दौरे से वापस लौटकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने 14 फरवरी को मातृपितृ दिवस मनाने की घोषणा की है.
जशपुर दौरे और 14 फरवरी पर बयान
दो दिवसीय जशपुर दौरे से वापस रायपुर लौटे सीएम विष्णुदेव ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने जशपुर दौरे और 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस मनाने की घोषणा पर बयान दिया है.
बोले- अच्छी परंपरा कायम होगी
मुख्यमंत्री दो दिवसीय जयपुर जिले के प्रवास पर थे और पार्टी का कार्यक्रम गांव चलो उसके तहत जशपुर जिले में बगिया पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस मानने के रूप में घोषणा की थी. उन्होंने अब कहा कि सभी बेटा बेटी अपने माता-पिता का पूजन करेंगे. हमको लगता है यह बहुत अच्छी परंपरा कायम होगी.
राहुल गांधी की यात्रा पर क्या कहा
राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. पहले भी उनके यात्रा का कितना प्रभाव पड़ा है हम सब देख चुके हैं. वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सीएए को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सब सोच समझकर कार्यक्रम चलाती है जिससे जनहित ही होता है.
हिंदू संगठन मनाते रहे हैं मातृ पित दिवस
बता दें हर साल ही Valentine's Day पर हिंदूवादी संगठन मातृ पितृ दिवस मनाते रहे हैं. इसके लिए संगठनों की ओर से हर साल कोई न कोई अभियान चलाया जाता रहा है. इसका असर भाजपा सरकार वाले राज्यों में ज्यादा रहा है. अब इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ये बात कही है.