CM साय ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन, कहा-PM मोदी के कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे
Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को उनके जन्मदिन पर बच्चों ने भी बधाई दी. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ने भी बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.
CM Vishnudev Sai Birthday: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, सीएम बनने के बाद यह उनका पहला जन्मदिन हैं, ऐसे में इस खास मौके पर वह अपने गांव पहुंचे और बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया, जिससे यह दिन न केवल सीएम के लिए खास हो गया बल्कि मुख्यमंत्री को अपने पास देखकर बच्चे भी खुश हो गए. इस दौरान सीएम ने कहा कि वह अपने जिले में आज से एक नई परंपरा की शुरुआत करने वाले हैं, यह परंपरा पीएम मोदी ने शुरू की थी, जिसे वह आगे बढ़ाएंगे.
बच्चों के साथ काटा केक
सीएम साय जशपुर जिले में आने वाले अपने पेतृक गांव बगिया पहुंचे, जहां उन्होंने बालक आश्रम के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान आश्रम के बच्चे भी सीएम को अपने बीच पाकर काफी खुश थे. मुख्यमंत्री ने कहा 'अपने जन्मदिन को बच्चों को साथ मनाना और अपने गांव बगिया में सत्यनारायण की कथा कराना उनकी पुरानी परंपरा रही है. वह लंबे समय से अपने घर पर भगवान सत्यनारायण की कथा का पाठ कराते हैं, ऐसे में आज भी यह परंपरा जारी है. सीएम ने कहा कि वह कथा में अपने सभी रिश्तेदारों, गांव के बच्चों और लोगों को भी शामिल कराते हैं.'
न्योता भोज की होगी शुरुआत
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा 'वे अपने जन्मदिन पर गृह जिले जशपुर से एक नई परंपरा की शुरुआत भी करने जा रहे हैं, जो न्योता भोज कार्यक्रम है, उन्होंने कहा कि न्योता भोज योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, इसलिए वह अपने जन्मदिन के साथ इस परंपरा को और आगे बढ़ाएंगे. जबकि लोगों से भी अपील करते हैं कि वह इस परंपरा को जारी रखे. इसलिए आज उन्होंने बच्चों के साथ न केवल केक काटा बल्कि उनके साथ भोजन भी किया. ग्रामीणों ने भी सीएम विष्णुदेव साय को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.'
पीएम मोदी ने भी दी बधाई
सीएम ने कहा 'अपने जन्मदिन पर उन्हें लगातार पार्टी के बड़े नेताओं की बधाई मिल रही है, आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी फोन पर बधाई दिया. उन्होंने कहा कि पूरी छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद उनपर बना रहे ताकि वे छत्तीसगढ़ के विकास के लिये निरंतर कार्य करते रहें. प्रदेश सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के विकास में बड़े निर्णय लेगी और विकास कार्य करेगी.'
पहली बार सीएम बने हैं विष्णुदेव साय
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में विष्णुदेव साय बहुत बड़ा नाम है, 2023 के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत मिलने के बाद बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है. सीएम साय चार बार सांसद और तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री भी बनाया गया था. इसके अलावा वह छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं, जिससे उनके पास संगठन में भी काम करने का पुराना अनुभव है. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से आने वाले सीएम साय ने गांव के सरपंच बनने के साथ अपनी राजनीति शुरू की थी, जिसके बाद वह लगातार आगे बढ़ रहे हैं. उन्हें बीजेपी साफ स्वच्छ छवि का नेता माना जाता है.
ये भी देखें: Video: सीएम विष्णुदेव साय ने जताया आभार, कहा-सभी का आशीर्वाद और प्यार मिला है