Complaint against Bhupesh Baghel: BJP प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन पदाधिकारी से की CM भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत की है. पाटन विधानसभा सीट से प्रत्याशी विजय बघेल और बीजापुर विधानसभा के प्रत्याशी ने ये शिकायत की है. उन्होंने ये भी कहा है कि अगर चुनाव आयोग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप हैं. सांसद व पाटन विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी विजय बघेल और बीजापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी महेश गागड़ा ने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर शिकायत दर्ज कराई है. 


आरोप हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रचार थमने के बावजूद ढोल-नगाड़ों के साथ प्रचार किया. इसकी शिकायत करते हुए पाटन से कांग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उम्मीदवारी रदद् करने की बात भी कही गई है. सांसद विजय बघेल ने कहा कि कलेक्टर को इस मामले में वीडियो भेजे जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यदि निर्वाचन आयोग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. 


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh News: जिद्दी प्रेमी ने दी राज खोलने की धमकी, प्रेमिका ने की कुल्हाड़ी से हत्या, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला


कांग्रेस के संपर्क में कलेक्टर 
बीजापुर प्रत्याशी महेश गागड़ा ने बीजापुर कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कलेक्टर कांग्रेस प्रत्याशी के संपर्क में थे. उनके साथ कई जगहों पर दिखाई दिए. उन्होंने मतगणना से कलेक्टर को पृथक करने की मांग की है. 


पाटन विधानसभा सीट
पाटन विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ की VIP सीटों में से एक है. इस सीट से मुख्यमंत्रीन भूपेश बघेल प्रत्याशी हैं, जबकि BJP ने उनके सामने विजय बघेल को मैदान में उतारा है. साल 2018 विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने पाटन सीट पर 27 हजार से ज्यादा वोट से जीत हासिल की थी. 


बीजापुर विधानसभा सीट
बीजापुर विधानसभा सीट ST के लिए रिजर्व सीट है. 2023 विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने यहां से महेश गागड़ा को प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने विक्रम मंडावी पर अपना दांव खेला है. 2018 के विधानसभा महेश गागड़ा ने इस सीट से जीत हासिल की थी. 


इनपुट- रायपुर से राजेश निशाद की रिपोर्ट, ZEE मीडिया