कांग्रेस के संविधान में 5 बड़े संशोधन, AICC से लेकर CWC तक सबकुछ बदला; अब पार्टी में होगा इनका आरक्षण
Congress Constitution Amendments: रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन (85th National Convention) में पार्टी के संविधान में बड़े संसोधन किए गए हैं. जिससे AICC से लेकर CWC तक सबकुछ बदल गया है.
Congress Constitution Amendments: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन (85th National Convention) से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. इसमें पार्ट ने अपने संविधान में 5 बड़े संसोधन किए हैं. जिसमें आरक्षण, सदस्यता, AICC मेंबर, CWC और संगठन की इकाइयां को लेकर नियम बदल दिए गए हैं. इसे कांग्रेस का कांग्रेस का दलित पिछड़ों पर बड़ा दांव माना जा रहा है.
कांग्रेस में आरक्षण
- पीसीसी और AICC में आरक्षण
- ST/SC और ओबीसी को 50 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव
- आरक्षित और अनारक्षित में 50 फीसदी जगह महिलाओं और 50 साल से कम उम्र के लोगों के लिए
सदस्यता को लेकर हुआ फैसला
- कांग्रेस में अब केवल डिजिटल सदस्यता होगी
- कांग्रेस की सदस्यता डिटेल में माता और पत्नी का भी नाम भी जुड़ेगा
AICC मेंबर को लेकर फैसला
- एक AICC के सदस्य के लिए अब 6 पीसीसी डेलीगेट्स ही जरूरी पहले ये संख्या 8 थी
- एआइसीसी सदस्यों की संख्या 1240 से 1653 हो जाएगी
CWC का नहीं होगा चुनाव
- अब CWC में 23+2 की जगह 35 सदस्य होंगे
- इसमें से 50 फीसदी ST/SC/OBC/MIN/YOUTH/WOMEN की लिए आरक्षित
- PM, पूर्व पीएम, कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस के नेता इसके मेंबर होंगे
संगठन की इकाइयां
- संगठन के स्ट्रक्चर में होगा बदलाव
- थर्ड जेंडर को जगह मिलेगी संगठन में जगह
- पंचायत समिति और वार्ड समिति बनाई जाएगी
26 फरवरी के कार्यक्रम
आज कांग्रेस के अधिवेशन का दूसरा दिन था. पहले दिन ही कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) के चुनाव नहीं कराने को लेकर स्टयरिंग कमेटी में फैसला हुआ था और संविधान संसोधन की बात कही गई थी. आज सर्व सम्मति से पार्ट संविधान में संसोधन कर दिए गए. अब कल सुबह 10.30 बजे राहुल गांधी प्रिलिमिनरी सेशन को संबोधित करेंगे. उसके बाद दो बजे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का अंतिम भाषण देंगे और 3 बजे रैली होगी. जिसे कांग्रेस के बड़े नेता संबोधित करेंगे.