पार्षद को नहीं मिली मनचाही कुर्सी, तो फूट-फूट कर मंत्री के सामने रोने लगी
रिसाली नगर निगम में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने कांग्रेस की शशि सिन्हा को मेयर चुना गया. लेकिन मेयर पद की दावेदार कांग्रेस की एक पार्षद का दर्द उस वक्त देखने को मिला जा उनका सामना मंत्री ताम्रध्वज साहू से हुआ.
दुर्गः छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए निकाय चुनावों में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. छत्तीसगढ़ के रिसाली नगर निगम में भी कांग्रेस को बड़ी जीत मिली, जिसके बाद रिसाली में कांग्रेस की शशि सिन्हा मेयर बनी है, खुद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मेयर के पदभार समारोह में पहुंचे. लेकिन जैसे ही शशि सिन्हा का नाम मेयर पद के लिए तय हुआ तो मेयर पद की दावेदार एक कांग्रेस पार्षद गमगीन हो गई. जब बस में मंत्री ताम्रध्वज साहू के सामने पहुंची तो फूट-फूटकर रोने लगी.
मंत्री की रिश्तेदार है पार्षद
कांग्रेस की तरफ से पार्षद चुनी गई डॉक्टर सीमा साहू का दर्द उस वक्त छलक पड़ा जब वे बस में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बगल में बैठी थी दरअसल, डॉक्टर सीमा साहू प्रदेश के कद्दावर नेता और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की रिश्तेदार है. रिसाली में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद माना जा रहा था कि सीमा साहू को ही महापौर के लिए कांग्रेस पार्टी अधिकृत प्रत्याशी बनाएगी, लेकिन ऐसा हो ना सका. शशि सिन्हा रिसाली की नई मेयर चुनी गई.
बस में बैठते ही रोने लगी सीमा
सीमा साहू जब बस में बैठ कर नगर निगम मतदान के लिए आ रही थी, तब उस समय उनका दर्द छलक पड़ा और वे जोर-जोर से रोने लगी. इतना ही नहीं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के पास आते ही सीमा साहू बदहवास हो गई और उनका महापौर न पाने का दर्द छलक पड़ा. जिसके बाद ताम्रध्वज साहू ने बस में सीमा को अपने बगल में बैठाया और दिलासा भी दिया.
आपको बता दें कि डॉ सीमा साहू का नाम उसी दिन से चर्चा में था, जिस दिन सीमा साहू को कांग्रेस ने टिकट दी थी और वह पार्षद का चुनाव लड़ रही थी. क्योंकि सीमा साहू ताम्रध्वज साहू की रिश्तेदार है तो यह माना जा रहा था कि सीमा साहू ही अगली महापौर बनेगी. लेकिन कांग्रेस ने शशि सिन्हा पर भरोसा जताया.
अंतिम समय में नाम हुआ तय
रिसाली नगर निगम में कांग्रेस को 21 सीटें मिली, जिसके बाद मेयर के चुनाव के लिए कई दावेदार सामने आ गए. बाद में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मेयर सबकी सहमति से चुना जाएगा. रायपुर से आए विधायक विकास उपाध्याय और वरिष्ठ नेता गिरीश देवांगन के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और पार्षद दल की बैठक हुई. जिसमें शशि सिन्हा का नाम फाइनल किया गया.
ये भी पढ़ेंः TS सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर की मांग, CG को चाहिए यह सुविधा
WATCH LIVE TV