Lok Sabha Election Congress List Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस बहुत जल्द अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया गया है. 5 मार्च होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इन नामों पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक, सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर भी तय उम्मीदवारों का नाम तय किया जाएगा. फिलहाल प्रदेश स्तर के नेताओं के बीच कुछ नामों पर सहमति बनी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैनल में इन दावेदारों के नाम


1. राजनांदगांव- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छन्नी साहू
2. दुर्ग- पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, राजेंद्र साहू
3. रायपुर- विकास उपाध्याय, डॉक्टर राकेश गुप्ता
4. महासमुंद- पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, उमेश पटेल
5. जांजगीर- पूर्व मंत्री शिव डहरिया, राइस किंग खूंटे, रमेश पैगवार
6. कोरबा- सांसद ज्योत्सना महंत (महिला), जयसिंह अग्रवाल
7. बस्तर- हरीश लखमा, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, लखेश्वर बघेल
8. कांकेर- बीरेश ठाकुर या पूर्व मंत्री अनिला भेंड़िया
9. सरगुजा- शशि सिंह ( महिला )
10 .रायगढ़- विधायक लालजीत सिंह, अमरजीत भगत
11. बिलासपुर - टीएस सिंहदेव, संतोष कौशिक


पूर्व सीएम बघेल दिल्ली रवाना
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बैठक को लेकर कहा बघेल ने कहा- यह स्क्रीनिंग कमेटी की आखिरी बैठक होगी. उसके बाद सारे नाम CEC में जाएंगे. बहुत जल्द से CEC में फैसला होगा. भाजपा की सूची के बाद कांग्रेस की रणनीति में बदलाव के सवाल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी रणनीति में कोई बदलाव नहीं होगा, जो PEC और सर्वे में नाम है. उस पर मुहर लगेगी.


भाजपा की लिस्ट पर साधा निशाना
इसके अलावा भाजपा प्रत्याशियों के टिकट और राजनीति छोड़ने के बयान पर भूपेश बघेल ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि इसका यह अर्थ है कि भाजपा की लोकप्रियता नहीं रही. अब धरातल में लोग चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं. स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है. किसानों को 12 मार्च को अंतर की राशि दिए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री का बयान कहा कि यह किसानों के साथ धोखा है. राशि नगद और पंचायत में देने की बात नहीं थी. 1 महीने तक किसानों को पैसा नहीं मिला.