Raipur Nagar Nigam Election: रायपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे का अनोखा अंदाज सामने आया है. वे मंगलवार को पति के साथ नामांकन जमा करने के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंची. उनके साथ पति प्रमोद दुबे साथ थे, जो खुद पूर्व मेयर हैं. रायपुर नगर निगम से कांग्रेस ने दीप्ति दुबे को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया है. दीप्ति दुबे शिक्षा बैकग्राउंड से आती हैं, जिनके पास मनोविज्ञान में मास्टर्स की डिग्री है. हिंदी साहित्य में एमए है. कांग्रेस ने अब उन्हें प्रत्याशी बना दिया है तो उनकी एंट्री राजनीति के फील्ड में भी हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, दीप्ति दुबे पूर्व सभापति, पूर्व मेयर प्रमोद दुबे की पत्नी हैं. कांग्रेस की रायपुर नगर निगम मेयर की प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने खास बातचीत बताया कि राजनीति का फील्ड नया है. चुनौतियां रहेंगी. वहीं जनता के मुद्दे मूल सुविधाओं का प्रदान करना है. पूरा विश्वास है कि जीत कांग्रेस की होगी. चूंकि पहले से ही परिवार का राजनीतिक बैकग्राउंड है तो चुनावी तैयारियां आसानी से हो जाएंगी और पति के अनुभव का लाभ भी मिलेगा.


नामांकन से पहले CM से मिलीं भाजपा प्रत्याशी
इधर, भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम हाउस पहुंची. उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. उनके साथ विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा और सुनील सोनी मौजूद रहे. मीनल चौबे नेता प्रतिपक्ष थीं. अब तक रायपुर नगर निगम में मीनल चौबे 3 बार से पार्षद हैं. रायपुर से मेयर पद की भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने कहा कि अगर वो चुनाव जीतती हैं तो उनकी प्राथमिकता में हर टैक्स पेयर और आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी सारी शहरी सुविधाएं देना रहेगा.