किशोर शिल्लेदार/राजनादगांव: पहले एक दूसरे से बेइंतहा प्यार किया फिर शादी और उसके बाद बच्चों का जन्म हुआ. लेकिन अपने प्यार को संभाल ही नहीं पाए और ऐसा खूनी अंत कर दिया कि रूह कांप जाए. पति पत्नी और दो बच्चो का हंसता खेलता परिवार था, लेकिन दोनों के बीच प्यार नफरत में बदल गई. मामला राजनादगांव के खैरागढ़ के मुटेड़ा गांव का है जहां से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लव मैरिज का खूनी अंत
दरअसल पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी. इसी वजह से पति ने अपने दोनों बच्चों के सामने ही पत्नी की पत्थरों से सर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी. मामला हत्या के प्रत्यक्षदर्शी दोनों बच्चों के बयान से सामने आया. इसी आधार पर पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका संगीता जंघेल बीते करीब दो तीन महीनों से अपने पति प्रमोद जंघेल से विवाद होने के कारण अपने बच्चो के साथ मायके में रह रही थी.घटना वाले दिन प्रमोद संगीता के पास  भिलाई सुपेला में पहुंचा. वहां उसने संगीता को बताया कि उसके माता पिता की तबियत बहुत खराब है. ये सुनकर संगीता प्रमोद के साथ पुश्तैनी घर जाने को तैयार हो गई. 


पहले चाकू मारा, फिर पत्थर से कुचला
प्रमोद दोपहर करीब तीन बजे भिलाई से संगीता और बच्चों को लेकर बाईक से निकला. शाम को वह खैरागढ़ पहुंचा जहां से अपने गांव ना जाकर वह शौच का बहाना बनाकर नदी किनारे लेकर गया. वहां उसने अपनी पत्नी पर पहले तो चाकू से हमला किया. इसमें वो असफल रहा तो उसने गमछे से गला घोंटा. संगीता के जमीन पर गिरते ही उसने पास पड़े पत्थरों से उसका सिर कुचल दिया. इस दौरान वहा मौजूद बच्चे मां को बचाने के लिए चीखते चिल्लाते रहे, लेकिन दरिंदे बने बाप को उनकी चीखे सुनाई नहीं दी.पत्नी की हत्या के बाद प्रमोद दोनों बच्चो को लेकर अपने घर पहुंचा और बच्चो को छोड़ अपनी बाइक लेकर फरार हो गया. 


बच्चों ने बताई बाप की दरिंदगी
आरोपी प्रमोद बच्चों को जब घर छोड़कर फरार हुआ तो उससे पहले बच्चों को भी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर गया था. लेकिन दोनों बच्चो ने अपने रिश्तेदारों को मां की हत्या की जानकारी दे दी. प्रमोद और संगीता ने 12 साल पहले लव मैरिज की थी. दोनो की इंटरकास्ट मैरिज थी. प्रमोद ठेकेदारी का काम करता था. कुछ सालों से वहा संगीता के चरित्र पर शक करने लगा था और यही शक दोनों प्यार करने वालो में दूरियां बढ़ाते हुए खूनी अंजाम तक पहुंच गई.