DA Hike in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने प्रदेश के श्रमिकों को बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार ने प्रदेश के श्रमिकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. इस आदेश के बाद अब श्रमकिों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी होगी और वेतन बढ़कर मिलेगा. महंगाई भत्ता  1 अप्रैल, 2024 से लागू होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ेगा श्रमिकों का वेतन
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद अब अकुशल श्रमिकों को 10,900 रुपए, अर्द्धकुशल श्रमिकों को 11,500 रुपए, कुशल श्रमिकों को 12,330 रुपए और उच्च कुशल श्रमिकों को 13,110 रुपए वेतन प्रतिमाह मिलेगा. मजदूरों के लिए न्यूनतम प्रभावशाली वेतन श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.cglabour.nic.in पर भी उपलब्ध है.


वर्ग के अनुसार न्यूतम वेतन
अकुशल वर्ग 
- अकुशल वर्ग 'अ' श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 10,900 रुपए  प्रतिमाह
- वर्ग 'ब' के लिए न्यूनतम वेतन 10,640 रुपए  प्रतिमाह
- वर्ग 'स' के लिए न्यूनतम वेतन 10,380 रुपए प्रतिमाह


अर्द्धकुशल वर्ग 
- अर्द्धकुशल वर्ग 'अ' श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 11,550 रुपए  प्रतिमाह
- वर्ग 'ब' के लिए न्यूनतम वेतन 11,290 रुपए  प्रतिमाह
- वर्ग 'स' के लिए न्यूनतम वेतन 11,030 रुपए प्रतिमाह


ये भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ का चमत्कारिक हनुमान मंदिर, दर्शन करने से पूरी हो जाती है मनोकामना


कुशल वर्ग
- कुशल वर्ग 'अ' श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 12,330 रुपए  प्रतिमाह
- वर्ग 'ब' के लिए न्यूनतम वेतन 12,070 रुपए  प्रतिमाह
- वर्ग 'स' के लिए न्यूनतम वेतन 11,810 रुपए प्रतिमाह


उच्च कुशल वर्ग
- उच्च कुशल वर्ग 'अ' श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 13,110 रुपए  प्रतिमाह
- वर्ग 'ब' के लिए न्यूनतम वेतन 12,850 रुपए  प्रतिमाह
- वर्ग 'स' के लिए न्यूनतम वेतन 12,590 रुपए प्रतिमाह


14  बिंदु की औसत बढ़ोतरी
छत्तीसगढ़ राज्य की साय सरकार ने प्रदेश के श्रमिकों के महंगाई भत्ते में 14 बिंदु की औसत बढ़ोत्तरी की है. यानी श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में 280 रुपए की वृद्धि होगी. 


निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर आदेश जारी
बता दें कि देश में सात चरणों के लिए लोकसभा चुनाव जारी हैं. आखिरी चरण का चुनाव 1 जून को होगा, जबकि चुनाव का रिजल्ट 4 जून को जारी होगा. ऐसे में प्रदेश के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन की विशेष पहल पर निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर प्रदेश के श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया गया है. 


ये भी पढ़ें- ये हैं 'छत्तीसगढ़ की गंगा' से जुड़े रोचक तथ्य