Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के शपथ ग्रहण के करीब 7 दिन बाद विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद के पास सामान्य प्रशासन और खनिज विभाग रखा है. डिप्टी सीएम विजय को गृहमंत्री बनाया गया है. इसके अलावा डिप्टी सीएम अरुण साव PWD मंत्री बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 देखें किसे कौनसा विभाग मिला?


मंत्री विभाग
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्य कर, आबकारी, परिवहन
उपमुख्यमंत्री अरुण साव लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधाई कार्य एवं नगरीय प्रशासन
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
बृजमोहन अग्रवाल स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति
राम विचार नेताम आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण
दयाल दास खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
केदार कश्यप वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन कौशल विकास एवं सहकारिता
लखन लाल देवांगन वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम
श्याम बिहारी जायसवाल लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा 20 सूत्रीय कार्यक्रम
ओपी चौधरी वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी
लक्ष्मी राजवाड़े महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण
टंकराम वर्मा खेलकूद एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन

5 विधायक पहली बार बने मंत्री
इससे पहले 22 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल में मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी सीएम को मिलाकर कुल 12 सदस्यों की कैबिनेट है. इस मंत्रिमंडल में 4 पुराने चेहरे हैं, जबकि 5 नए चेहरे हैं. 5 में से 3 पहली बार विधायक और मंत्री बने हैं. पहली बार विधायक और मंत्री बनने वालों में ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी रजवाड़े का नाम शामिल है.