CG News: बिलासपुर में आवारा कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा है. अब एक आवारा कुत्ते ने रास्ते से गुजर रही 20 साल की लॉ स्टूडेंट पर जानलेवा हमला कर दिया. कुत्ते के हमले में छात्र बुरी तरह घायल हो गई. कुत्ते ने उस वक्त हमला किया जब वह अपनी स्कूटी से गुजर ही थी. तभी कुत्ते ने छलांग मारकर लड़की ने नीचे गिरा दिया. इस हमले में लड़की बुरी तरह घायल हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवारा कुत्ते ने स्कूटी सवार छात्रा को 14 बार काटा सिविल जज परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा को चलती स्कूटी से आवारा कुत्ता ने झपट्टा मारकर गिरा दिया था. फिर छात्रा के शरीर के अलग-अलग हिस्से को काट दिया. छात्रा के सिर, हाथ, पैर, पीठ के अलावा 14 जख्म हुए हैं. परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. आवारा कुत्तों से आसपास के लोग परेशान हैं. 


ये भी पढ़ें- केरल के गवर्नर आरिम मोहम्मद ने किया योगी के बयान का समर्थन, 'बंटोगे तो कटोगे' पर कही ये बात


बिलासपुर की गलियों में घूम रहे आवारा कुत्ते
बिलासपुर में ही पिछले महीने एक आवारा कुत्ते ने 48 घंटों 8 बच्चों को अपना शिकार बनाया था. इसमें से 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया था. कई की गलियों में सैकड़ों कुत्ते आवारा घूम रहे हैं. कई शिकायतों के बावजूद इन कुत्तों को नहीं पकड़ा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- आस्था पर अंकुश से बरकतुल्लाह में छिड़ा संग्राम, रामधुन से फरमान का विरोध कर रहे छात्र


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड