बंदर के साथ बर्बरता, वीडियो वायरल हुआ तो भड़का हिंदू समाज, कड़ी कार्रवाई की मांग
Madhya Pradesh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है. यहां एक नशेड़ी ने बंदर की इतनी बेरहमी से पिटाई की. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
MP News: बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नशे में धुत एक युवक बंदर पर बर्बरता से हमला करते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो क्रूरता से इतना भरा है कि इसे दिखाया भी नहीं जा सकता है, क्योंकि वह आपको विचलित कर सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद सर्व हिंदू समाज के लोग आक्रोशित होकर थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, घटना 29 अक्टूबर 2024 की है. जब नवागांव में मनोज यादव के आवास पारा में स्थित घर के बाड़ी में एक बंदर सब्जियों को खाने लगा. मनोज यादव और उनके परिवार के सदस्यों ने बंदर को भगाने के लिए पत्थर का उपयोग किया. दुर्भाग्यवश पत्थर बंदर के शरीर पर लग गया, जिससे वह घायल हो गया और नीचे गिर गया. जब परिवार के लोग घायल बंदर को पानी पिलाने लगे, तभी गांव का ही रहने वाला सनत विश्वकर्मा, जो शराब के नशे में धुत था, वहां आ पहुंचा.
घायल बंदर को किया पीटना शुरू
सनत विश्वकर्मा ने शराब के नशे में बंदर पर डंडे और पत्थरों से हमला शुरू कर दिया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सनत बंदर को बेरहमी से पीट रहा है. आसपास के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं रुका और लगातार बंदर पर वार करता रहा. इस हमले में बंदर बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद उसे उपचार के लिए पशु विभाग की टीम ने संभाला और उसे इंजेक्शन देने के बाद कानन पेंडारी में इलाज के लिए भेज दिया गया. उसका इलाज जारी है.
वीडियो वायरल होते ही भड़का हिंदू समाज
वीडियो वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया. सर्व हिंदू समाज के लोग रविवार शाम को सीपत थाना पहुंचे और आरोपी सनत विश्वकर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने इस कृत्य को न केवल अमानवीय बल्कि हिंदू आस्थाओं पर भी चोट के समान बताया. समाज के लोगों का कहना है कि बंदर को भगवान हनुमान का प्रतीक माना जाता है. इस तरह का व्यवहार धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है. सीपत थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग की टीम भी जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!