Raipur Train Cancelled: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के रायपुर जोन में आने वाले सरोना और कुम्हारी रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 11 ट्रेनें दो दिन और 8 ट्रेनें एक दिन के लिए रद्द होंगी. इसके अलावा 8 ट्रेनों को आधे रास्ते रोक दिया जाएगा. कुल मिलाकर 24 ट्रेनों पर फर्क पड़ेगा. इससे पहले शुक्रवार को अचानक बिना बताए 6 मेमू ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था. तो आइए जानते हैं कि आखिर पैसेंजरों को इस आसुविधा का सामना क्यों करना पड़ और किन ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरोना और कुम्हारी रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है. यह काम 20 अप्रैल को सुबह 9 बजे शुरू होकर 21 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक चलेगा. इस वजह से इस रूट से ट्रेन नहीं निकल पाएंगी.


यह ट्रेनें रद्द होंगी


गाड़ी संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से दिनांक 20 और 21 अप्रैल. 
गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल. 
गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर दिनांक 20 और 21 अप्रैल. 
गाड़ी संख्या 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 20 और 21 अप्रैल को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर दिनांक 20 और 21 अप्रैल को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर दिनांक 20 अप्रैल  को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 20 अप्रैल  को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20 अप्रैल  को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20 अप्रैल  को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08267 रायपुर -नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी मेमू पैसेंजर दिनांक 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी- टाटानगर मेमू पैसेंजर दिनांक 20 अप्रैल को रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर दिनांक 19 और 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर दिनांक 19 और 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19 और 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी- रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 21 अप्रैल को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर -नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी मेमू पैसेंजर दिनांक 19 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी. 


बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें


गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 20 अप्रैल को बिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी बिलासपुर -गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर दिनांक 20 अप्रैल को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी यह गाड़ी 


गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी 
गाड़ी संख्या 08834 ताड़ोकी- रायपुर डेमू पैसेंजर दिनांक 20 अप्रैल  को दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी दुर्ग – रायपुर के मध्य रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08833 रायपुर-ताड़ोकी डेमू पैसेंजर दिनांक 20 अप्रैल को दुर्ग से रवाना की जाएगी यह गाड़ी रायपुर – दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 18530 विशाखापट्टनम-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल को बेलसोंडा में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी बेलसोंडा – दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेंजर दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल को दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी दुर्ग- रायपुर के मध्य रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल को दुर्ग से रवाना की जाएगी यह गाड़ी रायपुर – दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 18529 दुर्ग विशाखापट्टनम एक्सप्रेस दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल  को दुर्ग के स्थान पर बेलसोंडा से रवाना की जाएगी यह गाड़ी दुर्ग-बेलसोंडा के मध्य रद्द रहेगी.


सिस्टम के लगने से क्या फायदे होंगे?
रायपुर-दुर्ग सेक्शन में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम के लागू हो जाने से एक ब्लॉक सेक्शन में एक ही रूट पर एक से अधिक ट्रेनें चल पाएंगी. इससे रेल लाइनों पर ट्रेनों की रफ्तार के साथ ही संख्या भी बढ़ेगी. इस सिस्टम से कहीं भी खड़ी ट्रेन को चलने के लिए आगे चल रही ट्रेन के अगले स्टेशन तक पहुंचने का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा. स्टेशन यार्ड से ट्रेन के आगे बढ़ते ही ग्रीन सिग्नल मिल जाता है. यानि कि एक ब्लॉक सेक्शन में एक के पीछे दूसरी ट्रेन आसानी से चलती है.  इसके साथ ही ट्रेनों के लोकेशन की जानकारी मिलती रहती है.


रिपोर्ट: शैलेंद्र सिंह ठाकुर, बिलासपुर