दुर्गः आजकल यूपी और एमपी में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन द्वारा बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. बुलडोजर से कार्रवाई की चर्चा आजकल सुर्खियों में बनी हुई है. अपराधियों पर कार्रवाई उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद आज छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है. जहां दुर्ग जिले के भिलाई में अवैधनिर्माण पर कार्रवाई करते हुए ध्वस्त करने का मामला सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भिलाई नगर निगम में सक्रिय हुआ बुलडोजर
दुर्ग जिले का भिलाई नगर निगम एक बार फिर चर्चा में है, इस बार की चर्चा अवैध निर्माण को लेकर है, कहा जा सकता है कि अब भिलाई नगर निगम में भी अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने लगे हैं.


दरअसल भिलाई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले अवैध निर्माणकर्ताओं को भिलाई नगर निगम ने कई बार नोटिस देकर सचेत किया. लेकिन अवैध निर्माणकर्ता नहीं माने. भिलाई नगर निगम प्रशासन द्वारा लगातार नोटिस पर नोटिस देने के बाद भी जब अवैध निर्माणकर्ता अपना केसरी लॉज के संचालक द्वारा किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया गया, तो भिलाई नगर निगम के अधिकारी अपनी टीम के साथ अपना केसरी लाज पहुंच गए और छठी मंजिल को तोड़वा दिए.


जानिए क्या है मामला
नगर निगम को भिलाई पावर हाउस शास्त्री मार्किट में अवैध निर्माण की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसमें जांच करने पर पाया गया कि अपना केसरी लाज की निर्माणाधीन छठी मंजिल अवैध है. जो अतिक्रमण कर बनाई गई है. जिसके बाद लॉज संचालक को चार बार निगम प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया था. लेकिन किसी तरह का कोई नोटिस का जवाब नहीं आया.


ये भी पढेंः Petrol ने बिगाड़ा खेल! जानिए तेल कंपनियां कैसे बढ़ाती हैं पेट्रोल की कीमतें


आपको बता दें कि अपना केसरी लॉज के मालिक ने पहले केवल जी प्लस टू यानी 3 फ्लोर के निर्माण की अनुमति ली थी. जिसके बाद बिना अनुमति के ही तीन मंजिल का और अतिरिक्त निर्माण कर लिया गया है. अपना केसरी लॉज पर हुई कार्रवाई के बाद अन्य अवैध निर्माणकर्ता भी सतर्क हो गए हैं.


WATCH LIVE TV