Jagdalpur Sukma Bijapur Earthquake: छत्तीसगढ़ के तीन जिलों बीजापुर, सुकमा और जगदलपुर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह करीब 7.20 बजे आए इन झटकों से लोग सहम गए. कुछ सेकंड तक चले इन झटकों से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. इस भूकंप का केंद्र पड़ोसी राज्य तेलंगाना का मुलगु जिला था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 थी. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भूकंप के झटके
बीजापुर, सुकमा और जगदलपुर के अलावा पखांजूर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 7.28 बजे कुछ सेकंड के लिए तेज झटके महसूस किए गए. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बता दें कि इस भूकंप का असर बस्तर संभाग के कई इलाकों में देखने को मिला. अपडेट जारी है...