Eid ul Fitr 2023: मुस्लिमों का पवित्र महीना रमजान चल रहा है. इसके बाद पूरे विश्व में ईद (Eid 2023)मनाई जाएगी. ईद त्योहार मुस्लिमों का पवित्र त्योहार है. इसे लेकर लोग काफी ज्यादा खरीदारियां करते हैं. बाजारों में इस त्योहार की काफी ज्यादा रौनक देखी जाती है. इस दिन लोग मिठाई का सेवन करते हैं और इसमें सबसे ज्यादा लोग सेवई और खीर खाना पसंद करते हैं. आखिर क्यों सेवई खाई जाती है इसके पीछे की क्या मान्यता है जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाई चारे को बढ़ावा
ईद पर पकवानों के सेवन की अलग मान्यता है कहा जाता है कि इस दिन सेवई और खीर का सेवन इस लिए किया जाता है कि क्योंकि ये आपसी तालमेल और रिश्ते में मिठास भरता है. लोग इसे खाने के अलावा एक दूसरे को उपहार में भी देते हैं और भाई चारे में मिठास की कामना करते हैं. इस दिन सेवई दो तरह की बनाई जाती है.


शीर खुरमा
ईद के अवसर पर दो तरह की सेवई बनाई जाती है इसमें दोनों सेवइयां लगभग घरों में बनाई जाती है. इसमें शीर खुरमा का स्वाद लोगों को बेहद पसंद आता है. ये दूध और मेवा के साथ पकाया जाता है, इसके बाद इसे ईद वाले दिन लोगों को नास्ते में परोसा जाता है. इसे अलग अलग तरीकों से पकाया जाता है ज्यादातर जगहों पर सेंवई में शीर खुरमा पिस्ता, बादाम, काजू, नारियल और छुहारा डालकर तैयार की जाती है. ये काफी पौष्टिक माना जाता है और लोगों को स्वाद के साथ तालमेल से भी समृद्ध बनाता है.


 



 


कीमामी सेवई
ईद के त्योहार पर किमामी सेवई का भी काफी ज्यादा पसंद है. इसे चाशनी के साथ पकाया जाता है. इसके अलावा इसमें चीनी मेवा और सेवई का उपयोग किया जाता है. साथ ही साथ इसमें मखाना खोआ, बादाम और मेठे मिलाए जाते हैं. जो सेवई के स्वाद को बढ़ाता है इस खाने के साथ साथ लोग आपसी तालमेल में भी मधुरता घोलता है.


इसलिए लोग ईद के मौके पर सेवई खीर और भी कई मीठे पकवान बनाना पसंद करते हैं. इसका प्रमुख कारण रिश्तों में मिठास घोलना होता है.