Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आज जब धान खरीदी जैसे गंभीर मुद्दे उठे तो साथ में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का मामला भी फिर से चर्चा में आया. मंच से सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के मामले पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मौज ले ली. कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सरकारी योजना में भ्रष्टाचार पर बीजेपी सरकार को घेर रही है.बघेल ने कहा आपको तो सनी से बेहद प्रेम है, उनके नाम पर खाता खुलवा दिया. इससे पहले खुद एक्ट्रेस मामले पर पोस्ट कर इसे  दुर्भाग्यपूर्ण बता चुकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहा था बघेल ने 
मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है, जहां एक आदमी सनी के नाम पर महतारी योजना का फायदा उठा रहा था और किस्त ले रहा था. मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने  वित्त मंत्री ओपी चौधरी और बीजेपी के मजे लिए. बघेल यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में गए थे. भूपेश बघेल ने इस दौरान सरकार पर निशाना साधा. बघेल ने कहा छ्त्तीसगढ़ से धान बेचा नहीं, लेकिन पैसा खाते में डाल दिया और जनता को बता दिया कि पैसा दिया. हद तो ये है कि गड़बड़ी की सूचना देने वाले के खिलाफ भी एफआईआर करवा दी...अरे, ओपी चौधरी जी, आपसे व्यवस्था संभल नहीं रही है. आप तो सनी लियोनी के खाते में भी पैसा डाल देते हैं, इतना प्रेम है सनी लियोनी से कि खाता भी खोल दिया, पैसा भी डाल दिया.