पूर्व CM बघेल ने भरे मंच से सनी लियोनी के नाम पर BJP की ली चुटकी, एक्ट्रेस ने पोस्ट कर बताया था दुर्भाग्यपूर्ण
Sunny Leone Name In Mahtari Vandana Yojna- सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया, तो सुर्खियों में छा गया. मामले ने तूल पकड़ा तो एक्ट्रेस ने मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा ये दुर्भाग्यपूर्ण है, इस बीच छ्त्तीसगढ़ के एक्स सीएम भूपेश बघेल ने मंच से मामले पर बीजेपी सरकार के मजे ले लिए और कह दिया, आपको इतना प्रेम है कि खाता तक खुलवा दिया
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आज जब धान खरीदी जैसे गंभीर मुद्दे उठे तो साथ में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का मामला भी फिर से चर्चा में आया. मंच से सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के मामले पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मौज ले ली. कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सरकारी योजना में भ्रष्टाचार पर बीजेपी सरकार को घेर रही है.बघेल ने कहा आपको तो सनी से बेहद प्रेम है, उनके नाम पर खाता खुलवा दिया. इससे पहले खुद एक्ट्रेस मामले पर पोस्ट कर इसे दुर्भाग्यपूर्ण बता चुकी हैं.
क्या कहा था बघेल ने
मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है, जहां एक आदमी सनी के नाम पर महतारी योजना का फायदा उठा रहा था और किस्त ले रहा था. मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी और बीजेपी के मजे लिए. बघेल यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में गए थे. भूपेश बघेल ने इस दौरान सरकार पर निशाना साधा. बघेल ने कहा छ्त्तीसगढ़ से धान बेचा नहीं, लेकिन पैसा खाते में डाल दिया और जनता को बता दिया कि पैसा दिया. हद तो ये है कि गड़बड़ी की सूचना देने वाले के खिलाफ भी एफआईआर करवा दी...अरे, ओपी चौधरी जी, आपसे व्यवस्था संभल नहीं रही है. आप तो सनी लियोनी के खाते में भी पैसा डाल देते हैं, इतना प्रेम है सनी लियोनी से कि खाता भी खोल दिया, पैसा भी डाल दिया.
कांग्रेस ने मौज लेते हुए एक पोस्ट और डाली थी, जिसमें लिखा था "प्रिय सनी, जैसा तय हुआ था, हम महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आपको 1000 रुपये प्रतिमाह दिया करते थे जो निर्बाध जारी रहा. परंतु दुख की बात है कि कांग्रेस द्वारा भेद खोले जाने के बाद अब हम आपको इस योजना का लाभ नहीं दे पाएंगे, आपका पंजीयन निरस्त करना पड़ रहा है जिसके लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं. हर्ष का विषय है कि आपकी लोकप्रियता के कारण लोग अब आपको छत्तीसगढ़ में पीएम आवास भी देने की मांग कर रहे हैं. इस पर हम गंभीरता से विचार भी कर रहे हैं. असुविधा के लिए खेद है, संबंध बना रहे. आपकी सांय-सांय सरकार."