CG News: छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पंडवानी गायिका और पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई का लंबे समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा है. दुर्ग मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य परीक्षण और जांच के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है. डॉक्टरों की टीम रोजाना स्वास्थ्य की जांच करेगी. और उनका ख्याल रखेगी. तीजन बाई लंबे समय से बीमार चल रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल तीजन बाई को पैरालिसिस हो गया था, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू सेक्टर 9 अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बड़े पुत्र शत्रुघ्न की मौत के बाद तीजन बाई का मानसिक स्वास्थ्य भी खराब हो गया था. तीजन बाई का इलाज फिलहाल उनके घर पर ही चल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉ. तीजन बाई छत्तीसगढ़ राज्य की एक प्रसिद्ध भारतीय लोक गायिका और कलाकार हैं, जो पांडवानी की अपनी शक्तिशाली और भावपूर्ण प्रस्तुतियों के लिए जानी जाती हैं. पांडवानी एक पारंपरिक कथात्मक गायन शैली है, जो भारतीय महाकाव्य महाभारत से पांडवों की कहानियों को बताती है. उन्हें कला के सबसे महान जीवित प्रतिपादकों में से एक माना जाता है और उन्होंने दुनिया भर के मंचों पर प्रदर्शन किया है, जिससे उन्हें अपनी अनूठी शैली और शक्तिशाली प्रदर्शनों के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है. 


ये भी पढ़ें- आज से राष्ट्रपति का मध्य प्रदेश दौरा, इंदौर और उज्जैन में 2 दिन रहेगी हलचल, देखें पूरा शेड्यूल


बचपन से ही गायन में आ गईं थी तीजन बाई
तीजन बाई का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था, जहां उनके माता-पिता दोनों ही पांडवानी के गायक थे. तीजन बाई ने बचपन से ही अपने माता-पिता की गाइडेंस में गायन शुरू कर दिया था. तीजन बाई कम उम्र में ही एक मझी हुई कलाकार बन गईं और उन्होंने महज 14 साल की उम्र में ही पेशेवर रूप से सार्वजनिक मंचों पर गायन शुरू कर दिया. इन वर्षों में उन्होंने अपनी कला को निखारा है. 


ये भी पढ़ें- 'एक लोटा जल' पर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज, CM साय का भूपेश बघेल पर पलटवार


तीजन बाई को मिले भारत के तीन सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
अपने प्रदर्शन के अलावातीजन बाई पारंपरिक भारतीय लोक संगीत और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की भी हिमायती हैं. उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण सहित कई पुरस्कारों और प्रशंसाओं से सम्मानित किया गया है, जो भारत के तीन सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार हैं. आज तीजन बाई दुनिया भर में दर्शकों को प्रेरित करने के लिए प्रदर्शन करती रहती हैं और उन्हें पंडवानी की सबसे महान जीवित कलाकारों में से एक माना जाता है.


दुर्ग से राजेश निलशाद की रिपोर्ट