Chhattisagrh Job News: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. छत्तीसगढ़ मछली पालन विभाग में मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जानिए इन पदों की पूरी डिटेल-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

70 पदों के लिए भर्ती
मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों में से अनारक्षित वर्ग के 29, अनुसूचित जाति के 8, अनुसूचित जनजाति के 23 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 10 पद शामिल हैं. दिव्यांग कोटा के लिए पांच पद आरक्षित रखे गए हैं. 


भर्ती प्रक्रिया शुरू
छत्तीसगढ़ व्यापम ने मछली पालन विभाग में मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए 1 फरवरी से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 22 फरवरी तक जारी रहेगी. यानी इच्छुक 22 फरवरी तक ऑनलाइन इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद 23 से 25 फरवरी तक आवेदनों में त्रुटि सुधारने का समय दिया गया है. 


शैक्षणिक योग्यता
- मछली पालन विभाग में मत्स्य निरीक्षक के पद के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BFSC पास होना जरूरी है.
- या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जीव विज्ञान में ग्रेजुएट और केंद्र या राज्य सरकार द्वारा किसी संस्थान से अंतर्देशीय मत्स्य उद्योग पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए.


इस परीक्षा के लिए में 1 जनवरी 2024 को 20 साल की आयु पूर्ण कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं. वहीं, 35 साल अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग को आयु में छूट मानदंडों के अनुसार मिलेगी.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: साय सरकार ने बंद की बघेल सरकार की यह बड़ी योजना, कांग्रेस पर लगे अपनों को लाभ पहुंचाने के आरोप


कैसे करें अप्लाई
इन पदों के लिए अप्लाई करने  के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
- सबसे पहले छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ऑफिशल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर विजिट करें
- यहां आवेदक को पहले अपनी प्रोफाइल का रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन होने के बाद आवेदक को बार-बार व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी.
- अब यहां मांगी गई शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों की जानकारी भरने के बाद सभी की जांच कर सबमिट बटन को क्लिक करें.
- फॉर्म भर जाएगा.