Rajiv Yuva Mitan Club Scheme Closed: छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब योजना को बंद कर दिया है.पूर्व की बघेल सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई इस योजना पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को लाभ नहीं होने की बात सामने आई है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब योजना को बंद कर दिया गया है. इस बारे में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को इस योजना से कोई लाभ नहीं हो रहा था. इसलिए ये योजना बंद कर दी गई है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर अपने लोगों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है.
साय सरकार का बड़ा एक्शन
छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया है. राज्य में पूर्व की कांग्रेस सरकार यानी भूपेश बघेल के कार्यकाल में राजीव युवा मितान क्लब योजना शुरू की गई थी. अब इस योजना को साय सरकार ने बंद कर दिया है. खेल एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया- कांग्रेस ने अपने लोगों को लाभ पहुंचाने योजना बनाई थी. छत्तीसगढ़ के युवाओं को इससे लाभ नहीं हो रहा था. इसलिए राजीव युवा मितान योजना को बंद कर दिया गया है. अब हमारी सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी.
मांगी गई थी जानकारी
छत्तीसगढ़ के सभी जिला कलेक्टरों से राजीव युवा मितान क्लब योजना अंतर्गत अब तक हुए सभी खर्चों की जानकारी मांगी गई थी. इस योजना के तहत बीते 2 सालों में राज्य के 13 हजार 269 क्लबों को कुल 132 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई. कुछ समय पहले इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि पर रोक भी लगाई गई थी. अब इस योजना को बंद कर दिया गया है.
क्या है राजीव युवा मितान क्लब योजना
साल 2021-22 में भूपेश बघेल सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब योजना शुरू की थी. इस योजना के अंतर्गत प्रति तिमाही प्रति क्लब 25 हजार दिया जा रहा था. यह राशि राज्य शासन द्वारा जिला स्तरीय समिति, जिला स्तरीय समिति से अनुविभाग स्तरीय समिति के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा नगर निगम आयुक्त के चालू खाते में ट्रांसफर की जाती थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवा शक्ति को सही दिशा देने और विकास की मुख्यधारा में शामिल करना था.
राजीव युवा मितान क्लब के जरिए प्रदेश के युवा राज्य सरकार की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं. युवाओं को समाज में कुपोषण और कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान में जुड़कर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा था.