Chhattisgarh Hindi News: सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के भंडारपदर में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए 3 महिला समेत 10 माओवादियों की पहचान कर ली गई है. बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने बताया कि मारे गए माओवादियों में मड़कम मासा दक्षिण बस्तर डिविजन मिलिट्री इंटेलीजेंस इंचार्ज था. इसके ऊपर पुलिस ने 8 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा मारे गए माओवादियों में 02 DVCM, 03 ACM, 04 PLGA कैडर के रूप में पहचान की गई. सभी माओवादियों पर कुल 40 लाख रुपए की इनाम राशि घोषित थी. इस मुठभेड़ के बाद फोर्स ने सर्चिंग में मौके से Insas, AK-47, SLR, 9mm Pistol सहित कुल 11 हथियार भी बरामद किए. माना जा रहा है कि मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़ सकती है. इस मुठभेड़ में PLGA Platoon No 04 को बहुत तगड़ा झटका लगा है. 


ये भी पढ़ें- स्कूल बस ने साइकिल सवार छात्र को घसीटा, इलाज के दौरान मौत, घटना CCTV में कैद


ऑपरेशन के लिए भेजी गई थी की टीमें
गौरतलब है कि भेज्जी इलाके में कोण्टा एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी सुकमा, बस्तर फाईटर्स सुकमा, सीआरपीएफ 50वीं व 219वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए कोराजगुड़ा, दन्तेशपुरम, नागाराम, भंडारपदर के लिए भेजी गई थी. शुक्रवार सुबह 9 बजे दन्तेशपुरम-भंडारपदर-कोराजगुड़ा के मध्य मुनूरकोण्डा पहाड़ी में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.


ये भी पढ़ें- बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर CM मोहन का प्लान, MP में खुलेंगे इतने मेडिकल कॉलेज


 


मारे गए माओवादी 


1. मड़कम (दूधी) मासा, बस्तर डिवीजन एमआई + इंचार्ज प्लाटून नं. 04, 08 प्रभारी (डीव्हीसीएम) इनाम 8 लाख
2. लखमा माड़वी, डिवीजन स्मॉल एक्शन टीम कमाण्डर (डीव्हीसीएम) इनाम 8 लाख
3. करतम कोसा, प्लाटून नं. 08 का कमाण्डर पीपीसीएम (एसीएम) इनाम 5 लाख
4. दुर्रो कोसी उर्फ रितिका कोन्टा, एलओएस कमाण्डर (एसीएम) इनाम 5 लाख
5. मुचाकी देवा एरिया मिलिशिया कमाण्ड इनचीफ (एसीएम) इनाम 5 लाख
6. दुधी हुंगी पति दुधी मासा, प्लाटून नं. 04 सदस्या इनाम 2 लाख
7. मड़कम जीतू प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या इनाम 2 लाख
8. कुमारी मड़कम कोसी प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या इनाम 2 लाख
9. कवासी केसा प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्य (दुधी मासा का गार्ड) 2 लाख
10. कुंजाम वामा मिलिशिया टीम कमाण्डर थाना भेजी, इनाम 1 लाख


सुकमा से अनूप अवस्थी की रिपोर्ट


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!