काला कोट पहनकर कोर्ट पहुंचे अमित जोगी, जानिए पूर्व CM के बेटे को क्यों उठाना पड़ा ये कदम
Durg News: पूर्व विधायक अमित जोगी ने दुर्ग न्यायालय में काला कोट पहनकर पेशी दी. 12 साल बाद वे वकील के रूप में कोर्ट में आए.
Amit Jogi News: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमित जोगी आज काला कोट पहने दुर्ग न्यायालय में चहल कदमी करते हुए दिखाई दिए. अमित जोगी ने वकालत की पढ़ाई भी की है तो आखिर अमित जोगी को दुर्ग न्यायालय में काला कोट पहनकर क्यों आना पड़ा, पढ़िए दुर्ग से आई इस खास खबर को...
4 महीने टापू बन जाता है छत्तीसगढ़ के ये गांव, चारों ओर बहती है नदी, बड़े जुगाड़ वाले हैं लोग
केरल-त्रिपुरा के लिए आगे आया छत्तीसगढ़, CM साय ने 15-15 करोड़ रुपए की राहत राशि का किया ऐलान
अमित जोगी की पेशी
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमित जोगी ने आज दुर्ग न्यायालय में काला कोट पहनकर पेशी दी. 12 साल बाद वकील की भूमिका में आए अमित जोगी ने बताया कि उनके खिलाफ एक फर्जी परिवाद दायर किया गया है. उन्होंने न्यायालय को सूचित किया कि यह मामला 5 लाख रुपये के चेक बाउंस से संबंधित है और इसे जानबूझकर उनके और उनके साथियों को परेशान करने के लिए दायर किया गया है. जोगी ने यह भी कहा कि परिवाद दायर करने वाला व्यक्ति गायब है और उसने न्यायालय और उनके समय की बर्बादी की है.
पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे की पेशी
दरअसल, पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी आज अचानक दुर्ग न्यायालय पहुंचे, लेकिन इस बार नेता वाली वेशभूषा में नहीं थे, बल्कि काला कोट पहने वकील की भूमिका में थे. अमित जोगी ने बताया कि लगभग 12 साल के बाद फिर काला कोट पहन कर एक वकील के रूप में आज न्यायालय में उपस्थित हुए हैं. पिछले दिनों न्यायालय से आदेश मिला था कि मुझे उपस्थित होना है, इसलिए मैं न्यायालय का सम्मान करते हुए यहां पहुंचा हूं. यहां पहुंचने पर मुझे पता चला कि मेरे विरुद्ध किसी ने परिवाद दायर किया है. जब मैंने दस्तावेज देखे, तो यह पाया कि फर्जी तरीके से मेरे विरुद्ध एक परिवाद दायर किया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि माननीय न्यायालय को मैंने वास्तविक स्थितियों से अवगत कराया कि 5 लाख की रकम का चेक बाउंस का केस है. मुझको और मेरे साथियों को प्रताड़ित करने की नीयत से परिवाद दायर किया गया, इसलिए मैं यह मामला खुद लड़ रहा हूं, लेकिन जिसने मेरे विरुद्ध नोटिस जारी करवाया वह गायब है. उसने न्यायालय और मेरा दोनों का वक्त बर्बाद किया और ऐसे लोगों ने हमारे देश की न्याय प्रक्रिया का मजाक बना दिया है. उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए.
रिपोर्ट: हितेश शर्मा (दुर्ग)
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!