chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामल जंगल में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ ने सयुंक्त कार्रवाई कर नक्सिलयों को घेरा. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों को शव बरामद किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. 


कई हथियार बरामद 


मुठभेड़ के बाद मारे गए तीन नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, ये नक्सली बस्तर से भागकर इस क्षेत्र में सक्रिय थे. ओडिशा के नवरंगपुर की ओर से भी जवानों ने घेराबंदी की थी, जिससे नक्सलियों को भागने का मौका नहीं मिला. मुठभेड़ के बाद सर्चिग अभियान जारी है.


कई नक्सली घायल 


छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों राज्यों के करीब 300 जवान मौके पर मौजूद थे. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है, फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. मुठभेड़ के बाद आस-पास के इलाकों में सक्रियता बढ़ा दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि इससे नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में बड़ी मदद मिलेगी