Garlic Benefits: ठंड की सीजन शुरू होने के साथ ही कई तरह की बीमारियां भी शुरू हो जाती है. इनमें सर्दी-जुकाम और बुखार सबसे तेजी से होता है. अगर आपके घर में भी ठंड के साथ सभी लोग बीमार होना शुरू हो जाते हैं, तो ये आर्टिकल आपके काम का है. आज के आर्टिकल में हम आपके लिए किचन में मौजूद एक ऐसी चीज लेकर आएं हैं, जो ठंड में होने वाली बीमारियों को दूर करने में आपकी मदद करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किचन में मौजूद लहसुन न सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाता है, साथ ही इसमें मौजूद एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट, फॉस्फोरस, आयरन, मैग्नीशियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, जिंक, कॉपर, राइबोफ्लेविन, थायमिन, नियासिन जैसे पोषक तत्व शरीर को गर्माहट देते हैं. ठंड के समय नियमित लहसुन के सेवन से कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. 


लहसुन के फायदे


1. सर्दी-जुकाम में 
ठंड के मौसम में लोग अक्सर सर्दी-जुकाम से परेशान रहते हैं, रोजाना एक लहसुन के सेवन से सर्दी-जुकाम से बचा जा सकता है.ठंड के मौसम में बीमारियों से बचने के लिए आप नियमित लहसुन का सेवन कर सकते हैं.  


2. इम्यूनिटी बूस्ट करने में
बार-बार बीमार पड़ने की वजह आपकी कमजोर इम्यूनिटी भी हो सकती है, आप इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए नियमित रूप से लहसुन का सेवन कर सकते हैं. इससे आपको रोज-रोज होने वाली बीमारियों से निजात मिलेगा. 


3. कोलेस्ट्रॉल कम करने में
लहसुन ब्‍लड में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करता है,  जिससे एलडीएल कोलेस्ट्रॉल ऑक्सीकरण और ब्‍लड वेसल्‍स में प्‍लाक को रोकने में मदद मिलती है. लहसुन का सेवन वजन कम करने में भी मदद करता है. 


4. डाइजेशन में
लहसुन में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण आंतों के परजीवियों और माइक्रोबियल संक्रमणों को खत्म करते हैं. इसके साथ ही बायोएक्टिव यौगिक कोलाइटिस, अल्सर और अन्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिजीज में भी मददगार हैं. नियमित लहसुन के सेवन से डाइजेशन सही रखने में मदद मिलती है. 


Disclaimer- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. ZEE MEDIA इनकी पुष्टि नहीं करता है.