Jaipur News: जयपुर के दशहरा मैदान में एक दुखद घटना घटी. गुरुवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से फंदे पर लटका मिला. घटनास्थल पर मिट्टी पर लिखा मिला - "यह मेरे पापों का प्रतिफल है." आदर्श नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए एफएसएल टीम की मदद ली.
Trending Photos
Jaipur News: जयपुर के दशहरा मैदान में एक दुखद घटना घटी. गुरुवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से फंदे पर लटका मिला. घटनास्थल पर मिट्टी पर लिखा मिला - "यह मेरे पापों का प्रतिफल है." आदर्श नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए एफएसएल टीम की मदद ली. पुलिस ने मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भेज दिया है.
आदर्श नगर के एसएचओ धर्म सिंह ने बताया कि दशहरा मैदान में सुबह करीब ८ बजे एक युवक की लाश पेड़ से फंदे पर लटकी मिली. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने पेड़ से लटकी लाश देखकर सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए.
Sikar News: फर्जी दुल्हन बनकर ठगी करने वाले परिवार का भंडाफोड़, पुलिस ने माता-पिता और बेटियों को किया गिरफ्तार
लाश के पास मिट्टी पर एक अजीब संदेश लिखा मिला, जिसमें लिखा था - "यह मेरे पापों का प्रतिफल है". पुलिस ने मृतक की पहचान करने के प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस ने फंदे से शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया.
पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 30 साल थी. वह शर्ट, पेंट और जैकेट पहने हुए था. माना जा रहा है कि उसने देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या की है. आत्महत्या करने से पहले, उसने जमीन पर मिट्टी में लिखा था - "यह मेरे पापों का प्रतिफल है". पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है.
Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मानने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!