रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया गोधन न्याय योजना और गन्ना प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लाभार्थियों के खातों में बोनस राशि का अंतरण किया है. सीएम बघेल गोधन न्याय योजना के अंतरण के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से परशुपालकों, ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 05 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर किये हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन किसानों को मिला बोनस
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल द्वारा किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए 2.35 लाख क्विंटल गोबर के एवज 4.69 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है. इसी क्रम में गौठान समितियों को 39 लाख और महिला समूहों को 27 लाख रुपए की राशि भुगतान की गई है. सीएम बघेल के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान कृषि उत्पान आयुक्त डा कमलप्रीत सिंह व सीएम के सलाहकार प्रदीप शर्मा मौजुद रहें. सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश राज्य के गन्ना उत्पादक कृषकों को गन्ना प्रोत्साहन योजना के तहत 68 करोड़ 90 लाख रुपए की बोनस राशि प्रदान की. इस राशि में वर्ष 2020-21 की 11.99 करोड़ की बकाया बोनस राशि और वर्ष 2021-22 की 56.91 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि सम्मिलित है.


इसके पहले किया गया भुगतान
गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में हितग्राहियों को 356 करोड 17 लाख रुपए का भुगतान पहले ही किया जा चुका है. इसमें 18 करोड़ रुपए की बोनस राशि भी शामिल है.  गौठानों में 15 अक्टूबर तक खरीदे गए 87.29 लाख क्विंटल गोबर के एवज में ग्रामीणों को 174.58 करोड़ रूपए का भुगतान इसके पहले ही किया जा चुका है.


किसानों में खुशी
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा गोधन न्याय योजना और गन्ना प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में बोनस राशि ट्रांसफर की गई है. गोधन न्याय योजना के अंतर्गत बालोद जिले में 4 हजार 237 किसानों के खातों में 20 लाख 34 हजार एवं गन्ना प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत किसानों के खातों में 3 करोड़ 24 लाख रूपए अंतरित किए गए हैं. प्रोत्साहन राशि पाकर किसानों में खुशी की लहर है.


ये भी पढ़ेंः CM बघेल की पहल पर किसानों को मिलेगी यह बड़ी सुविधा, आय में होगी वृद्धि