Good News: 172 रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, चेक करें आपके अपने शहर का दाम
LPG Price Cheap: आज सुबह-सुबह LPG सिलेंडर के दामों को घटा दिया गया है. पेट्रोलियम कंपनी ने आज 1 मई को मजदूर दिवस (Labour Day) के मौके पर कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दाम में 171.50 रुपए की कटौती की है. इसके बाद देश भर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव आ गया है. आइए जानते हैं आपके शहर में क्या है सिलेंडर के दाम-
Commercial Gas Cylinder: पेट्रोलियम कंपनियों ने आज सुबह 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दाम घटा दिए हैं. देश भर में सिलेंडर के (LPG Cylinder) दाम 171.50 रुपए घटाए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपए हो गई है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
जानें आपके शहर के दाम
नए रेट लागू होने के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1856.50 हो गई है. मुंबई में अब 19 किलो वाला सिलेंडर 1808.50 रुपए में मिलेगा, जबकि कोलकाता में 1960.50 और चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत 2021.50 रुपए हो गई है.
1 अप्रैल को भी घटाए गए थे दाम
पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडरों के दाम में बदलाव करती हैं. हाल ही में नए वित्त वर्ष की शुरुआत यानी 1 अप्रैल को भी कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम 92 रुपए घटाए थे. इसके बाद दिल्ली में सिलेंडर के दाम 2028 रुपए, कोलकाता में 2132 रुपए, मुंबई में 1980 रुपए और चेन्नई में 2192. 50 रुपए हो गए थे.
हालांकि, उससे एक महीने पहले 1 मार्च को कपंनियों ने एक झटके में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 350 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी की थी. बता दें कि अप्रैल में भी, जब कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए थे उस वक्त भी घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ें- Prahlad Patel Nephew Passed Away: विधायक जालम सिंह के बेटे का निधन, कमरे में पाया गया मृत
नहीं बदले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ये पहले के दामों पर ही स्थिर है. दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर कीमत 1103 रुपए है, जबकि मुंबई में 1112.50 रुपए, भोपाल में 1118.50, इंदौर में 1131 रुपए, पटना में 1201 रुपए, कोलकाता में 1129 रुपए और चेन्नई में 1118.50 रुपए है.
हर महीने की पहली तारीख को होती है समीक्षा
पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG, ATF, केरोसीन तेल आदि के दामों की समीक्षा करती हैं. इस समीक्षा के बाद फैसला लिया जाता है कि इनकी कीमत में बदलाव करना है या नहीं. कभी दाम बढ़ाए जाते हैं तो कभी घटाए जाते हैं.