रजनी ठाकुर/ रायपुरः पिछले कई महीनों से छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में ट्रनों का कैंसिल होना लगातार जारी है. रेलवे ने एक बार फिर राज्य से गुजरने वाली 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 01 अगस्त से 03 अगस्त तक चलने वाली अलग-अलग ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. लगातार कैंसिल हो रही ट्रेनों से आम जनता परेशान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राजनांदगांव से कमलना रेल खंड के बीच में खत रेलवे स्टेशन को जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा ऑटो सिगनल और नॉन इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है, जिसके चलते 10 अगस्त की सुबह 10 बजे तक ये 28 ट्रेनें रद्द रहेंगी.


 कैंसिल होने वाली गाडियां -


. 01 और 02 अगस्त, 2022 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल
. 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल
. 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू
. 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू
. 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर


. 02 एवं 03 अगस्त, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल
. 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस
. 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस
. 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी
. 02 एवं 03 अगस्त, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस


. 01 अगस्त, 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस
. 02 अगस्त, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस
. 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
. 02 एवं 03 अगस्त, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
. 01 अगस्त, 2022 को कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी 


. 01 अगस्त, 2022 को शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
. 01 अगस्त, 2022 को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12808 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
. 02 अगस्त, 2022 को विशाखापटनम से छूटने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
. 01 अगस्त, 2022 को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


ये भी पढ़ेंः पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने छत्तीसगढ़ सरकार की 'गोधन न्याय योजना' को सराहा, कहा- यह देश का सबसे अच्छा बॉटम-अप एप्रोच