Delhi Election 2025: क्या BJP इस बार जेडीयू से करेगी गठबंधन, वीरेंद्र सचदेवा ने दिया इसका जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2577986

Delhi Election 2025: क्या BJP इस बार जेडीयू से करेगी गठबंधन, वीरेंद्र सचदेवा ने दिया इसका जवाब

Delhi Vidhan sabha chunav 2025: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने हाल ही में कहा है कि भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) के बीच विधानसभा चुनाव के लिए किसी संभावित गठबंधन के कोई संकेत नहीं हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई निर्णय लेना आवश्यक हुआ, तो पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ही इस पर विचार करेगा.

 

Delhi Election 2025: क्या BJP इस बार जेडीयू से करेगी गठबंधन, वीरेंद्र सचदेवा ने दिया इसका जवाब

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है. पार्टी आलाकमान हर सीट पर पूरी तारा संतुष्ट होने के बाद ही प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाने वाली है. इस बीच सूत्रों की मानें तो प्रदेश इकाई इस बार नहीं चाहती कि बीजेपी बिहार में अपने सहयोगी दल जेडीयू के साथ दिल्ली चुनाव के लिए गठबंधन करे. पार्टी की प्रदेश इकाई दिल्ली में जमीनी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने के पक्ष में है. जब इस बारे में दिल्ली  प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के लिए जेडीयू से गठबंधन के अभी तक कोई संकेत नहीं हैं. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ही इस पर फैसला लेगा. 

सचदेवा ने आप और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
इसके अतिरिक्त, सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां एक-दूसरे की शुभचिंतक हैं और विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को गुमराह करने के लिए "दोस्ताना लड़ाई" कर रही हैं. सचदेवा ने कहा कि कांग्रेस और आप एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 15 वर्षों तक दिल्ली को लूटा और उसके बाद आप ने 10 वर्षों में भ्रष्टाचार का जाल फैलाया. भाजपा ने इन दोनों पार्टियों से लड़ाई लड़ी है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब केजरीवाल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे थे, तब इन दोनों पार्टियों के बीच की प्रतिद्वंद्विता कहां थी? यह प्रश्न दिल्ली के मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

सचदेवा ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में बड़ी हार को देखते हुए, दोनों पार्टियां कुछ सीटें जीतने और दिल्ली की राजनीति में प्रासंगिक बने रहने के लिए विशेष वोट बैंक का पीछा कर रही हैं. सचदेवा ने मतदाताओं को याद दिलाया कि विधानसभा चुनावों में आप को वोट देना का मतलब कांग्रेस को वोट देना है. भाजपा पिछले 26 वर्षों से इन दोनों भ्रष्ट पार्टियों से लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!