Indian Railway News: रायपुर। कोरोना काल से लेकर अभी तक किसी न किसी कारण से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई है. कुछ समय से रेल यातायात बेहतर तरीके से बहाल हुआ ही था कि खड़गपुर रेल मंडल में चल रहे आंदोलन (Adivasi Kurmi Samaj Andolan) के कारण फिर से कई गाड़ियों को रद्द (Train Cancel Between Raipur Bilaspur Kharagpur) कर दिया गया है. कई के रूट बदले गए हैं. वहीं कई ट्रेनों को सीमित कर दिया गया है. इससे बिलासपुर रायपुर से सफर करने वाले यात्रियों की समस्या बढ़ गए हैं. देखें आज कौन से गाडियां रद्द हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये 4 जोड़ी ट्रेनें रहेंगे रद्द


सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
हावड़ा से रवाना होने वाली 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस


सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
हावड़ा से रवाना होने वाली 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस


दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस
राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस


शालीमार से रवाना होने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
एलटीटी से रवाना होने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस


ये भी पढ़ें: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में मारपीट, पुलिस का दिखा ये रूप; वीडियो वायरल


ये 8 गाड़ियां भी नहीं चलेंगी
- कामाख्या से रवाना होने वाली 22512 कामाख्या -एलटीटी एक्सप्रेस
- शालीमार से रवाना होने वाली 22830 शालीमार –भुज एक्सप्रेस
- साईनगर शिर्डी से रवाना होने वाली 22893 साईनगर शिर्डी हावड़ा एक्सप्रेस
- उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस
- पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस
- शालीमार से रवाना होने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
- सांतरागाछी से रवाना होने वाली 20822 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
- सिकंदराबाद से रवाना होने वाली 17007 सिकंदराबाद-रकसोल एक्सप्रेस


Vastu Tips: सुबह उठते ही देख ली ये 4 चीजें तो दिन हो जाएगा खराब; जानें शुभ क्या होगा


क्यों रद्द की जा रही हैं गाड़ियां?
बता दें दक्षिण पर रेलवे के खड़गपुर मंडल में आदिवासी समाज के आंदोलन के कारण ट्रेन कैंसिल की जा रही हैं. इस संबंध में बिलासपुर रेलवे मंडल द्वारा सूची जारी की गई है. इससे अलग-अलग दिन कई ट्रेनें रद्द हैं. हालांकि, कुछ गाड़ियों के रूट बदले गए हैं. वहीं कुछ गाड़ियों को सीमित कर दिया गया है. खड़गपुर मंडल के आसपास आदिवासी कुर्मी समाज महीनों से रेल रोको आंदोलन कर रहा है जो अब काफी उग्र हो गया है.


Desi Video: Sapna Chaudhary के फैन्स हो गए मदहोश, बार-बार देख रहे जबरदस्त देसी डांस