Trains Cancelled: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 30 ट्रेनें हुईं रद्द, तुरंत चेक करें लिस्ट
30 Trains Cancelled: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम होने के कारण 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. चेक करें पूरी लिस्ट-
Indian Railways 30 Trains Cancelled: अगर आप भी आने वाले दिनों में रेल यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम होने के कारण 8 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक 30 ट्रेनें रद्द रहेंगी. मंडल अधिकारियों ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ये ट्रेनें रद्द रहेंगी. देखें लिस्ट-
8 जनवरी से 16 जनवरी तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18247 रद्द.
8 जनवरी से 16 जनवरी तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 रद्द.
9 जनवरी से 18 जनवरी तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 18235 रद्द.
9 जनवरी से 16 जनवरी तक जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11265 रद्द.
9 जनवरी से 17 जनवरी तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 रद्द.
9 जनवरी से 17 जनवरी तक रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18248 रद्द.
9 जनवरी से 15 जनवरी तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18257 रद्द.
10 जनवरी को सांतरागाछी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20828 रद्द.
10 जनवरी से 16 जनवरी तक चिरमिरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18258 रद्द.
10 जनवरी से 17 जनवरी तक अंबिकापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11266 रद्द.
10 जनवरी को रानी कमलापति से चलने वाली गाड़ी संख्या 22169 रद्द.
10 जनवरी से 16 जनवरी तक चिरमिरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 08269 रद्द.
10 जनवरी से 16 जनवरी तक चंदिया रोड से चलने वाली गाड़ी संख्या 08270 रद्द.
10 जनवरी से 16 जनवरी तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08740 रद्द.
10 जनवरी से 16 जनवरी तक शहडोल से चलने वाली गाड़ी संख्या 08739 रद्द.
11 जनवरी को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20827 रद्द.
11 जनवरी को सांतरागाछी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22170 रद्द.
11, 13 और 16 जनवरी को चिरमिरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 05755 रद्द.
11, 13 और 16 जनवरी को अनूपपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05756 रद्द.
10, 12 और 15 जनवरी को रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 11751 रद्द.
11, 13 और 16 जनवरी को चिरमिरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 11752 रद्द.
11 और 15 जनवरी को लखनऊ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12535 रद्द.
12 और 16 जनवरी को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12536 रद्द.
13 जनवरी को उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20971 रद्द.
13 जनवरी को शालीमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 22830 रद्द.
14 जनवरी को शालीमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 20972 रद्द.
14 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18213 रद्द.
15 जनवरी को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18214 रद्द.
16 जनवरी को भुज से चलने वाली गाड़ी संख्या 22829 रद्द.
रेलवे ने फॉग सेफ डिवाइस का किया बंदोबस्त
रेलवे ने फॉग सेफ डिवाइस का किया बंदोबस्त
कोहरे के मौसम में सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने फॉग सेफ डिवाइस का बंदोबस्त किया है. 1097 फॉग सेफ डिवाइस से रेल यात्रा सुरक्षित होगी. GPS आधारित नेविगेशन डिवाइस लोको पायलट की मदद करेगा. इस डिवाइस में 18 घंटे के लिए बिल्ट इन रिचार्जेबल बैटरी बैकअप की व्यवस्था है.
इनपुट- रायपुर से राजेश निषाद की रिपोर्ट, ZEE मीडिया