इस रूट पर 26-29 सिंतबर तक रद्द रहेंगी 9 ट्रेनें, 2 गाड़ियों का बदला गया रास्ता, चेक करें लिस्ट
Train Cancel News: दक्षिण पूर्व मध्य बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर्गत 26 से 29 सितंबर के बीच यदि आप ट्रेन से सफर की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी. रेलवे ने 9 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसी प्रकार कुछ ट्रेनों का समय बदला गया है. इसी प्रकार चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत 4 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
Indian Railway: दक्षिण पूर्व मध्य बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर्गत 26 से 29 सितंबर के बीच यदि आप ट्रेन से सफर की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है. क्यों कि इन दिनों में 9 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसी प्रकार कुछ ट्रेनों का समय बदला गया है. इसी प्रकार चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत 4 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत भाटापारा–हथबंध सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी. इसके लिए 26, 27 और 29 सितंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इस कार्य के पूर्ण होते ही सड़क मार्ग से आवागमन करने वालों को सहूलियत होगी, क्योंकि अभी उन्हें ट्रेनों के गुजरने तक ठहरना पड़ता है.
रेल प्रशासन ने यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करने का आग्रह किया है. इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसका विवरण इस प्रकार हैः-
ये भी पढ़ें- सोयाबीन के लिए आज से शुरू होगा किसानों पंजीयन, इस MSP रेट पर खरीदेगी सरकार
रद्द होने वाली गाड़ियां:-
1. दिनांक 26 को गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
2. दिनांक 26 एवं 29 को गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
3. दिनांक 27 को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
4. दिनांक 27 को गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
5. दिनांक 28 को गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
6. दिनांक 28 को गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
7. दिनांक 29 को गाड़ी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी.
8. दिनांक 29 को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल रद्द रहेगी.
9. दिनांक 29 को गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें- राजधानी की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से 5 साल की बच्ची का अपहरण, दादी के पास अकेली थी मासूम
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां–
1 दिनांक 26 सितंबर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस को 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी.
2. दिनांक 26 सितंबर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस को 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी.
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियां –
1. दिनांक 29 सितंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमु स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.