Korba News: ठंड बचाने वाली अलाव ने ले ली जान! बिस्तर समेत जला शख्स, ऐसे लगी आग
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अलाव तापने के दौरान आग की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई. मामला लेमरू थाना अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम बगबुड़ा साखो का है जानिए कैसे आग की चपेत में आ गया शख्स...?
Korba News: नीलम दास पड़वार/कोरबा। ठंड से बचने अलाव के पास सोना एक ग्रामीण के लिए महंगा साबित हुआ. अलाव से निकली चिंगारी से बिस्तर में आग लग गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गया. परिजन डायल 112 की मदद से लंबी दूरी तय कर आग से झुलसे ग्रामीण को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
कहां का है मामला?
मामला लेमरू थाना अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम बगबुड़ा साखो का है. यहां धीरसाय धनुहार निवास करता था. वह खेती किसानी कर पत्नी तिलासो बाई, बेटी सुशीला और दो बेटे का भरण पोषण करता था. रोज की तरह धीरसाय परिजनों के साथ शाम को बरामदे में अलाव जलाकर बैठा हुआ था. रात करीब 9 बजे पत्नी और बच्चे सोने के लिए घर के भीतर चले गए. जबकि धीरसाय अलाव के समीप ही जमीन में बिस्तर लगा कर सो गया.
ये भी पढ़ें: 30 के बाद ये गलतियां पड़ती हैं भारी, अधूरी रह जाती है बच्चे की चाहत, कपल करें ये उपाय
कैसे लगी आग?
रात लगभग 1 बजे पड़ोस में रहने वाले उनकी भतीजी किसी काम से उनके घर पहुंची. उसने अपनी चाची की तिलासो बाई को अलाव के समीप बिस्तर में आग लगने की जानकारी दी. वे भागते हुए मौके पर पहुंचे तब तक आग धीरसाय को पूरी तरह चपेट में ले लिया था. किसी तरह परिजनों ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन धीरसाय गंभीर रूप से झुलस गया था.
Watch Video: खूद दिखा जलवा...जब भारतीय रेल में हो गया दो संस्कृतियों का समागम
पुलिस ने कही जांच की बात
परिजनों ने 112 को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम रात में ही मौके पर पहुंची. परिजन 112 की टीम की मदद से लंबी दूरी तय कर तड़के 5 बजे मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद धीरसाय को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की ओर से मेमो मिलने पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी की. पुलिस ने मृतक के शव के परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मामले में पुलिस जांच के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट होगी.
Video: लंबी चली सांप और नेवले की नूरा-कुश्ती, आखिर में हुआ हैरानी वाला फैसला, देखें वीडियो