CG News: पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस लीडर नवजोत सिंह सिद्धू को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने लीगल नोटिस जारी किया है. नोटिस में सिद्धू को 7 दिनों के भीतर पत्नी नवजोत कौर के कैंसर के इलाज के डॉक्यूमेंट पेश करने के लिए कहा है. ऐसा नहीं करने पर 850 करोड़ रुपये की मांग की गई है. हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के 4th स्टेज के कैंसर से बिलकुल ठीक होने को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था, जिसमें नवजोत सिद्धू ने दावा किया था कि उनकी पत्नी केवल 40 दिनों में बिना किसी मेडिकल ट्रीटमेंट या दवाई के ठीक हो गईं. उनके इस दावे के बाद उन्हें देशभर के डॉक्टरों का विरोध का सामना करना पड़ा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धू ने यह दावा किया था कि स्ट्रिक्ट डाइट ने उनकी पत्नी को स्टेज 4 के कैंसर पर काबू पाने में मदद की है, जिसके बाद कैंसर विशेषज्ञों और डॉक्टरों उनकी तीखी आलोचना की थी. इसके बाद सिद्धू ने स्पष्ट किया कि उनकी पत्नी ने सर्जरी, कीमोथेरेपी, हार्मोनल थेरेपी और लक्षित थेरेपी करवाई थी.


ये भी पढ़ें- इंदौर में क्यों लगे धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर, घरों से बाहर भी चिपकाए, सड़कों पर उतरे लोग


सिद्धू वीडियो के जरिए दी थी सफाई
एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सिद्धू ने कहा कि वे डॉक्टरों का बहुत सम्मान करते हैं और उनकी पत्नी ने अपने डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद ही अपने आहार का पालन किया है. इस बात पर जोर देते हुए कि नवजोत कौर सिद्धू, जो खुद एक डॉक्टर हैं, ने कभी भी बिना डॉक्टरी सलाह के कोई कदम नहीं उठाया, सिद्धू ने कहा कि डाइट चार्ट केवल एक सहायक के रूप में काम करता है. उन्होंने कहा कि इसे आयुर्वेद और जापानी प्रथाओं के सिद्धांतों को शामिल करके डिजाइन किया गया है जो फास्टिंग की पावर पर जोर देते हैं. 


लाइफस्टाइल में किए थे कई बदलाव
सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने कहा कि यह आहार जीवनशैली में व्यापक बदलाव का हिस्सा है, जिसमें योग भी शामिल है और वह इसका पालन करना जारी रखेंगी क्योंकि कैंसर संभावित रूप से वापस आ सकता है. उन्होंने लोगों से मिलावट से लड़ने का भी आग्रह किया. उनका इलाज करने वाले कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपिंदर सिंह ने बताया कि नवजोत कौर ने कैंसर उपचार प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जीवनशैली में कई लाभकारी बदलाव किए थे.


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड