ट्रेन से कटकर दो भागों में बंटा तेंदुआ, पुलिस लगा रही ये कयास
जंगल में घूम रहा तेंदुआ पटरी पर आया तो उसी समय एक ट्रेन वहां से गुजरी. अगले दिन लोगों को ट्रैक पर दो टुकड़ों में बंटी तेंदुए की बॉडी मिली.
शैलेंद्र सिंह ठाकुर/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ट्रेन से कटकर तेंदुआ दो टुकड़ों में बंट गया. शनिवार की सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली. माना जा रहा है कि तेंदुआ जंगल से निकलकर रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी अचानक ट्रेन आ गई और उसके चपेट में आकर तेंदुए की मौत हो गई.
खोंगसरा और टेंगनमाड़ा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
ये घटना बेलगहना वन परिक्षेत्र की है. कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना वन परिक्षेत्र वन विकास निगम के क्षेत्र में आता है. सहायक वन परिक्षेत्र खोंगसरा के तुलुप के पास खोंगसरा और टेंगनमाड़ा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर तेंदुए के शव को देखा गया. रेलवे ट्रैक की जांच कर रहे रेलकर्मी ईश्वर राव ने इस घटना की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी थी.
रेलवे लाइन पार कर रहा था तेंदुआ
खोंगसरा का जंगल अचानकमार रिजर्व एरिया (ATR) से लगा हुआ है. माना जा रहा है कि ATR से तेंदुआ घूमते हुए खोंगसरा जंगल पहुंचकर रेलवे लाइन पार कर रहा था. तभी ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई होगी.
तेंदुए का किया गया अंतिम संस्कार
इस घटना की जानकारी मिलते ही खोंगसरा सहायक वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड के साथ ही बेलगहना वन परिक्षेत्र की रेंजर शिल्पी नरेड़िया मौके पर पहुंच गई थीं. इस दौरान वन अफसरों ने तेंदुए की लाश का पोस्टमॉर्टम कराया. उसके पश्चात तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया.