MP News Live:नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पहुंचे अनूपपुर! भोपाल में एक बार फिर बेजुबान से बर्बरता

रुचि तिवारी Thu, 22 Jun 2023-10:46 pm,

Live MP News Today 22 June 2023: आज यानी 22 जून 2023 दिन गुरुवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 22 June 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

नवीनतम अद्यतन

  • CG News: दुर्ग में ट्रक की चपेट में आने से एक युवती की मौत.

     

  • CG News: दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन द्वारा दंतेश्वरी मंदिर के मेला स्थल में लगाए जा रहे रेलिंग को हटाने को लेकर ज़िला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा और ज़िला प्रशासन आमने सामने आ गए हैं.

     

  • MP News: ग्वालियर में  CWC के दफ्तर में एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की.

     

  • MP News:अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत ग्राम किरगाही में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक सहित दो बच्चों की मौत और बुजुर्ग दंपत्ति बुरी तरह झुलसे.

  • MP News: पन्ना जिले के किलकिला कुंड में शव मिलने से हड़कंप मच गया. 53 वर्षीय व्यक्ति पिछले 2 दिनों से घर से लापता था.

     

  • MP News: भिंड में ट्रैक्टर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

  • MP News: वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का रथ आज यात्रा शुरू होने से पहले ही छिंदवाड़ा में खराब हो गया, जिसके कारण रथ की मरम्मत कराने में प्रशासनिक अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

  • MP News:सिहोर में संविदा कर्मचारियों ने 1 सूत्री मांग को लेकर दिया कलेक्टर को ज्ञापन.

     

  • MP News: जबलपुर पुलिस का मादक पदार्थ के खिलाफ एक्शन जारी.

  • MP News: रायसेन जिले के गौहरगंज में प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर प्रेमी के साथ शराब पिलाकर पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी.

  • MP News: मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह अनूपपुर पहुंचे.

     

  • MP NEWS: जमीनी की लालच में कलयुगी बेटी की करतूत. बुजुर्ग मां बाप को बनाया बंधक. 4 महीने से बेटी बंधक बनाकर कर रही मारपीट.

  • mp news: हत्या के संदिग्ध पर रीवा गढ़ थाना पुलिस ने बरसाईं अनगिनत लाठियां.

  • Sagar News: मध्यप्रदेश के सागर जिले में बुलडोजर की कार्रवाई पर कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दिग्गी मे ट्वीट कर कहा कि,यह ग़रीब अनुसूचित जाति के साथ घोर अन्याय है.

     

  • Amit Shah Balaghat Trip Cancel
    - सीएम शिवराज ने गृहमंत्री अमित शाह का दौरा कैंसिल होने की दी जानकारी
    - सीएम बोले मौसम खराब होने के चलते गृहमंत्री अमित शाह का दौरा कैंसिल 
    - सीएम बोले गृहमंत्री दुर्ग से चले थे मौसम खराब होने के चलते उनको वापस लौटना पड़ा और रायपुर की तरफ जाना पड़ा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमारे बीच फिर कभी आएंगे लेकिन आज चुनाव का शंखनाद है आज  हम जनसभा करेंगे 

  • Amit Shah Helicopter 
    बालाघाट में लैंड नहीं हो पाया गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर. मौसम खराब होना वजह बताई जा रही. इसके बाद शाह वापस रायपुर आ गए. रायपुर एयरपोर्ट में लैंड किया शाह का हेलीकॉप्टर. बालाघाट जाएंगे या दिल्ली इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है.

  • Indore News
    इंदौर में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो रही है. बारिश ने नगर निगम की तैयारी की पोल खोल दी है. बारिश होते ही शहर के मुख्य रास्ते जलमग्न हो गए. मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश के ज्यादातर हिस्सो में बारिश की आशंका जताई थी

  • Dantewada News 
    दंतेवाड़ा जिले के कारली गांव में तालाब में डूबने से 2 बच्चियों की मौत हो गई और एक बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में चली गईं थीं. मौके पर मौजूद एक युवक इन्हें बचाने के लिए तालाब में छलांग लगाई. एक बच्ची को ही सुरक्षित निकाल पाया. दोनों का पोस्टमार्डम कर पुलिस ने शव को परिजनों को दे दिया है. मामला जिले के गीदम थाना क्षेत्र का है

  • MP Jabalpur News
    जबलपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल के विचाराधीन बंदी की मौत के मामले में खबर आई है. मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान बंदी की मौत हुई थी. कैदी कई दिनों से बीमार चल रहा था.  बुधवार को सेंट्रल जेल के अस्पताल से मेडिकल अस्पताल रैफर किया गया था,  जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. 18 जून को विचाराधीन बंदी आधार ताल निवासी सुरेश उर्फ मोनू को जेल में दाखिल किया गया था. 

  • Amit Shah Chhattisgarh Visit 
    CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है. साथ ही विनम्र निवेदन करता हूँ कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म #आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें

     

  • Amit Shah In Chhattisgarh 
    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. शाह के स्वागत में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी समेत वरिष्ठ नेता पहुंचे. एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन के साथ टिफ़िन पर चर्चा होगी.  बताया जा रहा है कि प्रोटोकॉल के निर्धारित समय से पहले गृहमंत्री अमित शाह पहुंच गए. 

  • PM Kisan Samman Nidhi 
    मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है. उनके खाते में जल्द ही 2000 रुपए आने वाले हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 14वीं किस्त जल्द जारी होने जा रही है. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक 23 जून तक किस्त जारी हो सकती है.  इसके बाद किसानों के खाते में 2000 रुपए आएंगे. 

  • MP News Live 
    श्योपुर में स्लीपर कोच बस खाई में गिर गई. बुधवार को देर रात हादसा हुआ, जिसमें 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से 2 की हालत गंभीर है.  बस विजयपुर से जयपुर राजस्थान जा रही थी. इसी बीच मानपुर थाना इलाके के चक बमुलिया गांव के पास हादसा हो गया.  बताया जा रहा है कि ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान बस का कंट्रोल खो दिया और हादसा हुआ

  • Ujjain News 
    उज्जैन के अहदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा में जर्जर मकान का हिस्सा गिरने के बाद शहर के पटनी बाजार स्तिथ जवाहर मार्ग में एक पूराने जर्जर भवन को ध्वस्त करने का कार्य नगर निगम गैंग द्वारा अधिकारियों के निर्देशन में किया गया. मामले में आगे और भी एक्शन हो सकते हैं.  

  • Lady Dead Body Found In Badwani
    बड़वानी में एक कुंए में एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.  सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला गया. खेत में पानी देने गए किसान ने कुंए में लाश देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस के अनुसार महिला के पास कियोस्क बैंक का एक कार्ड मिला है, जिसपर कंजरी बाई पति रूपसिंग निवासी निवाली जिला बड़वानी लिखा है. फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद स्थिति साफ़ होगी.

  • Ayushman Card Abhiyan 
    रायपुर में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए फिर से अभियान चल रहा है. आज यानि 22 जून से 24 जून तक आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है. 70 वार्डों में होगा शिविर का आयोजन. 24 जून तक कार्ड पंजीयन के लिए नागरिकों को दी जाएगी सुविधा. ग्रामीण इलाकों में तीन दिन से अभियान जारी है. वार्ड जोन कार्यालय में शिविर का आयोजन किया है. अब तक 6 लाख लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित बताए जा रहे हैं.  

  • Big News Bilaspur 
    बिलासपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. डिवाइडर से एक तेज रफ्तार कार टकराकर पलट गई. घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका  अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला तोरवा थाना क्षेत्र के पेंडलवाल नर्सिंग होम का है. एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. कार के पलटते ही कार में आग लग गई. स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि बीच सड़क पर घंटों से पलटी हुई कार को हटाने के लिए सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची

  • MP Mausam Today
    मध्यप्रदेश में बिपरजॉय के चलते लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने ग्वालियर चम्बल अंचल में भारी भारिश और रायसेन ,उज्जैन, भोपाल , रतलाम, नीचम ,आगर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेगी.  भोपाल में घने बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं. अगले एक से दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. 25 जून तक मध्यप्रदेश में मॉनसून भी आ सकता है. 

  • Vidisha News
    विदिशा में वन अमले पर हमले की खबर आ आई है. मामला अतिक्रमण हटाने को लेकर था. एक युवक को अतिक्रमण हटाने को कहा तो उसने अमले पर फरसे से हमला कर दिया. साथ ही गर्दन काटने की धमकी भी दी. 

  • Bhopal News:राजधानी में कलेक्टर के आदेश के बाद भी चल रहे हुक्का बार
    - बैरागढ़ ,गांधीनगर और एमपी नगर में कार्रवाई, 3 पर FIR दर्ज
    - तीन हुक्का बार पर दर्ज की गई FIR 
    - धारा 144 के उल्लंघन पर धारा 188 की कार्रवाई करते हुए दर्ज किए गए केस
    - कुछ दिन पहले ही भोपाल में ई हुक्का और निकोटिन हुक्का को किया गया है प्रतिबंधित

     

  • Raipur News: मुख्यमंत्री निवास में आज अहम बैठक
    - प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा लेंगी बैठक
    - आज दोपहर तीन बजे से होगी बैठक
    - कल भी मुख्यमंत्री निवास में होगी संगठन की बैठक
    - संगठन की बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर होगी चर्चा

     

  • Jashpur News: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाईक सवार की मौत
    - नया ट्रैक्टर खरीदकर खुशी-खुशी घर लौट रहा था युवक
    - ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
    - ट्रक छोड़कर चालक हुआ फरार
    - पुलिस मामले की जांच में जुटी

     

  • MP News: मध्य प्रदेश में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
    - जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई और आर्थिक नुकासन हुआ, उन्हें  नुकसान की राशि वापस दिलाने के निर्देश
    - ACS होम डॉ. राजेश राजौरा ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों की राज्य-स्तरीय समन्वय समिति की बैठम में दिए निर्देश
    - जन-सामान्य के साथ धोखाधड़ी करने वालों को बिलकुल भी रियायत नहीं दी जाए
    - सख्त कार्रवाई कर राशि वसूलने और धोखाधड़ी पीड़ितों को लौटाने के निर्देश
    - धोखाधड़ी से बचने के लिए आमजन को जागरूक भी किया जाएगा

     

  • Agar Malwa News: डिवाइडर से टकराई एंबुलेंस, 3 घायल
    - नलखेड़ा से मरीज लेकर आगर आ रही एंबुलेंस आगर के छावनी नाका चौराहा पर डिवाइडर से टकराई 
    - हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल
    - सभी आगर जिला अस्पताल भर्ती 
    - बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई एंबुलेंस

     

  • Shajapur Road Accident: रोजवास टोल टैक्स के समीप बोलेरो और ट्रक की हुई भिड़ंत
    - आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा
    -  एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत और 10 लोग घायल
    - दो शख्स गंभीर, इंदौर किया गया रेफर

     

  • MP News: चुनावी साल में सरकार का विशेष फोकस
    - चुनावी साल में सरकारी योजनाओं के क्रिन्यावन पर सरकार का विशेष फोकस
    - मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निगरानी और मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन
    - मिशन शक्ति योजना-संबल एवं सामर्थ्य उपयोजना अंतर्गत संबंधित विभागों से समन्वय के लिए समिति का गठन
    - जिला और राज्य स्तर पर योजना के क्रियान्वयन की निगरानी करेगी समिति
    - समिति में प्रमुख सचिव/सचिव, महिला एवं बाल विकास सदस्य सचिव होंगे
     

  • Surajpur News: 32 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया गया काबू
    - सूरजपुर के उचडीह इलाके में मछली चारा गोदाम में लगी आग 32 घंटा बीत जाने के बाद भी अभी तक काबू नहीं किया जा सका है
    - करीबन 5 करोड़ से ज्यादा का सामान जलकर राख हो चुका
    - दमकल और एसडीआरएफ की कई टीमें मौके पर मौजूद
    - मंगलवार देर रात 2 बजे लगी थी गोदाम में आग

  • MP News: उत्तर प्रदेश से लगे जिलों पर बसपा का फोकस
    - बसपा इस बार किसका बिगड़ेगी खेल...
    - विंध्य,बुंदेलखंड,ग्वालियर और चंबल क्षेत्र पर बसपा का फोकस ..
    - आज रीवा में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन
    - 26 जून को मुरैना में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन
    - बसपा के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सदस्य रामजी गौतम रहेंगे मौजूद ...
    - अप्रैल से चल रही बहुजन राज यात्रा
    - जुलाई में भोपाल में होगा यात्रा का समापन

     

  • Giriraj singh in Jagdalpur: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज जगदलपुर दौरे पर रहेंगे
    - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज जगदलपुर दौरे पर रहेंगे
    - रायपुर में दोपहर 10 से 12 बजे लेंगे बैठक
    - राज्य के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन और पंचायती राज अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
    - करीब 3.05 बजे जगदलपुर के लिए होंगे रवाना
    - शाम 8.30 बजे जिला प्रशासन के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन और पंचायती राज अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

  • MP Politics: कमलनाथ का आरोप- सरकार ने एमपी को बनाया घोटालों का प्रदेश
    - शाजापुर में कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा
    - कहा- सरकार ने एमपी को बनाया घोटालों का प्रदेश
     

     

  • Bhopal News: 26 जून को मीसाबंदीयों का सम्मेलन 
    - सीएम हाउस में होगा आयोजन
    - सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेशभर के मीसाबंदी होंगे कार्यक्रम में शामिल
    - सम्मेलन के माध्यम से जनता को याद दिलाया जाएगा कांग्रेस का काला काल
    - आपातकाल के दौरान जेल गए थे मीसाबंदी

     

  • Mahakal: 10 जुलाई को निकलेगी भगवान महाकालेश्वर की पहली सावन सवारी
    - 21 अगस्त को नागपंचमी पर्व
    - 11 सितंबर को महाकाल की शाही सवारी
    - अधिकमास होने के कारण निकाली जाएंगी 10 सवारियां

     

  • MP weather Today: मध्य प्रदेश में बिपरजॉय का असर, यलो अलर्ट जारी
    - मप्र में बिपरजॉय का असर, बारिश का दौर जारी
    - मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
    - भोपाल, चंबल, ग्वालियर और रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना
    - इंदौर उज्जैन जबलपुर नर्मदा पुरम शहडोल संभाग में कहीं-कहीं हो सकती है बारिश
    - सतना, श्योपुर, पन्ना और छतरपुर जिले में भारी बारिश की चेतावनी
    - भोपाल और ग्वालियर संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावनाएं
    - देवास, शाजापुर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, टीकमगढ़, सागर, दमोह और निवाड़ी जिलों में भी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना

     

  • Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज आएंगे छत्तीसगढ़
    - दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में एक जनसभा को करेंगे संबोधित
    - दोपहर 12:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे अमित शाह
    - 1:15 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से जयंती स्टेडियम जाएंगे अमित शाह
    - सड़क मार्ग से भिलाई सेक्टर में शामिल होंगे अमित शाह
    - 2:10 बजे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुंचेंगे शाह
    - 3 बजे जनसभा में होंगे शामिल
    - दोपहर 3.15 बजे बालाघाट के लिए होंगे रवाना

     

  • Amit Shah Balaghat Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज बालाघाट दौरा
    - आदिवासी एरिया बालाघाट में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा
    - बालाघाट में लगभग दो घंटे रहेंगे शाह
    - आदिवासियों को साधने के लिए माना जा रहा दौरा
    - शाम 4 बजे बालाघाट पहुचेंगे अमित शाह
    - 4.15 बजे श्याम बिहार सरकारी स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे
    - 5.25बजे मंदिर दर्शन एवं पूजन करेंगे अमित शाह
    - रोड शो भी करेंगे शाह

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link