MP News Live: बोरवेल में फंसी सृष्टि हारी जिंदगी की जंग! कमलनाथ ने जताया दुख

रुचि तिवारी Jun 08, 2023, 23:39 PM IST

Live MP News Today 8 June 2023: आज यानी 8 जून मई 2023 दिन गुरुवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 8 June 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: हनुमान मंदीर के पुजारी के आश्रम में मारपीट एवम कुटिया मे हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 48 घंटे मे किया खुलासा.

  • MP News: बुरहानपुर में मकान पर गिरा पेड़ वृद्ध महिला की हुई मौत.

     

  • Agar News:आगर मालवा जिले में अचानक तेज गर्मी के बीच मौसम का बदला नजारा देखने को मिला है.s

  • MP News: खरगोन में अज्ञात हमलावरों ने युवक को मारा चाकू.
    गर्दन के पीछे फंसा चाकू.
    गंभीर घायल दशरथ पिता गंगाराम पटेल उम्र 38 वर्ष.
    देवली मार्ग पर खेत में काम कर रहा था.

     

  • MP News: कांग्रेस की नारी सम्मान योजना का महिलाओं ने किया विरोध.

     

  • MP News: काग्रेंस विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन की कंपनी के एम मिनरल पर जीएसटी टीम का छापा

     

  • CG News: अशोकनगर- दिल दहला देने वाला हादसा
    बेटे के सामने जिंदा जला पिता,
    11 के व्ही बिजली लाइन से टकराने से हुआ हादसा,

     

  • MP News:बोरवेल में फंसी सृष्टि के जिंदगी की जंग हारने के बाद दुख जताते हुए कमलनाथ ने ट्वीट किया,सीहोर जिले के बड़ी मुगावली गांव में ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि कुशवाहा के बोरवेल में गिरने से दुखद मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है. हम सब आशा कर रहे थे कि बचाव दल को सफलता मिलेगी, लेकिन अंततः दुखद समाचार सामने आया.ईश्वर मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।ओम शांति।

     

  • MP News: केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली निरीक्षण करने के लिए खंडवा के एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे. यहां उन्होंने वेट टैक्स के बारे में जानकारी ली तो चौक गए. 

  • MP News: 4 वर्षीय मासूम के मर्डर मामले में बिग अपडेट. पीएम रिपोर्ट आई सामने* बच्ची की हत्या पड़ोसियों ने मुँह दबाकर की.

     

  • MP News: सतना में रामनगर के बड़ा इटमा गाँव में शराब बंदी का फैसला होने के बाद मूसर मार सेना की महिलाएं एक्शन मोड में नजर आ रही है.

     

  • MP News: किसानों को मिली सरकार की तरफ से बड़ी सौगात
    केंद्र सरकार ने किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. केंद्र सरकार ने मूंग, अरहर, धान, मक्का और उड़द की दाल की MSP यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस बढ़ा दिया है. 

  • madhya pradesh news: केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर  केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने  मोदी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि, पूर्वोत्तर के राज्यों में जो काम किया है वह अतुलनीय है.

     

  • MP News: बुरहानपुर में निजी पाइप फैक्ट्री संचालक की शिकायत लेकर किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. किसानों का कहना है कि टेक्समो पाइप फैक्ट्री संचालक संजय अग्रवाल ने उनके खेतों में जाने वाले आम रास्ते को बंद कर दिया है.

     

  • MP News: दतिया में आज मध्य प्रदेश कांग्रेस शिक्षक संघ ने जिले के लगभग 300 शिक्षकों कोड ट्रेजरी कोड ना मिलने के कारण एक दिवसीय धरना दिया है.

     

  • MP News:  मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच करेगी.
    एमपी के नगरीय प्रशासन/विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच शुरू की.

     

  • MP News: कमलनाथ के चुनावी एलान जारी. पटेल महापंचायत में नाथ ने पटेलों को मानदेय देने क किया वादा. एलान पर आरपार शुरू बीजेपी ने कहा की कांग्रेस को अपने पचास सालों के राज में पटेलो की याद नहीं आई .

     

  • MP News: पश्चिम मध्य रेलवे के DRM हरदा पहुंचे दौरे पर. उड़ीसा के हुए ट्रेन हादसे मे बाद पश्चिम मध्य रेल भी हुआ अलर्ट.

     

  • CG News: दुर्ग में कांग्रेस ने फूंका चुनावी बिगुल 
    - कांग्रेस ने फूंका चुनावी बिगुल
    - दुर्ग संभाग के कार्यकर्ताओं का हो रहा है सम्मेलन 
    - मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के तमाम मंत्री और राज्य प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद
    - साल 2018 विधानसभा चुनाव में दुर्ग संभाग की 20 सीटों में से 17 कांग्रेस के खाते में आई थी 

  • Chhattisgarh News: मनेंद्रगढ़ में हाई टेंशन टावर पर चढ़ा युवक. शराब के नशे में युवक ने खूब हंगामा किया.  बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुँचे.  मनेंद्रगढ़ विमल श्री टाकीज के सामने स्थित है ये टावर.  पुलिस के समझाने के बाद युवक टावर से उतरा. 

  • Dhirendra Shastri Book On Hindutva: हिंदू धर्म पर किताब लिखेंगे बागेश्वर पीठाधीश. मध्य प्रदेश के मंदसौर के खेजडिया में हनुमंत कथा करने पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वो हिंदू धर्म पर किताब लिखेंगे. उन्होंने कहा कि ये किताब स्कूल और कॉलेज में मुफ्त बाटी जाएगी. उन्होंने कहा कि अक्सर यह सवाल उठते हैं कि हिंदू धर्म है. हाल ही में फिल्म केरल स्टोरी में भी इस बात की चर्चा हुई थी, इसलिए वे अब लोगों को बताने के लिए किताब लिखेंगे कि हिंदू धर्म क्या है

  • Sidhi Road Accident: PCC चीफ कमलनाथ ने जताया दुख
    -MP PCC चीफ कमलानाथ ने हादसे पर जताया दुख

     

  • Sidhi Road Accident: सीधी से एक भीषण सड़क हादसे की खबर आई है. एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर गिर गई.  हादसे में 2 बच्चों सहित 7 लोगों की जान चली गई. हादसे की जानकारी सीधी कलेक्टर ने दी 

  • CG News: महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष की मौत
    -महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस नेता सुरेश द्विवेदी का सड़क हादसे में निधन
    -बीती देर रात कचहरी चौक से जाने वाले स्वाध्याय केंद्र के पीछे लिंक रोड के पास अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन ने पीछे से मारी टक्कर
    - घटना के बाद अज्ञात स्कार्पियो चालक मौके पर से हुआ फरार
    - कांग्रेस नेता सुरेश द्विवेदी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित किया

     

  • दिग्विजय सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर साधा निशाना
    - पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर साधा निशाना
    - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को CM शिवराज सिंह से सावधान रहने की दी हिदायत
    - कहा- आपने किसानों के कर्ज माफ का वादा किया था और अब 15 साल बाद सिर्फ ब्याज माफ कर रहे
    - दिग्विजय ने ट्वीट किया-हमें शक है CM शिवराज सिंह आप को भी मामू बना रहा है. सावधान रहिए. 
     

  • Raipur News: भारत निर्वाचन आयोग की बैठक शुरू 
    -रायपुर के सर्किट हाऊस में भारत निर्वाचन आयोग की बैठक शुरू 
    -भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी पहुंचे सर्किट हाऊस 
    -दो दिवसीय बैठक में जमीनी स्तर पर तैयारी और प्रशिक्षण पर होगी चर्चा

     

  • CG News: ट्यूशन जाने के लिए निकली छात्रा की स्कूटी का एक्सीडेंट
    -जांजगीर चांपा के पामगढ़ जांजगीर मुख्यमार्ग पर हुआ बड़ा हादसा
    - ट्यूशन जाने के लिए निकली छात्रा की स्कूटी और बाइक में जोरदार भिड़ंत
    - एक बाइक सवार की मौत, जबकि छात्रा समेत तीन लोग घायल
    - स्कूटी और बाइक के उड़े परखच्चे
    - तीन घायल अस्पताल में भर्ती

  • CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में 4-5 दिन बाद बारिश देगी दस्तक
    -छत्तीसगढ़ में अब भी बने हुए हैं लू जैसे हालात
    - 4-5 दिनों बाद बारिश की संभावना
    - मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले 2-3 दिनों तक लू जैसे हालात बने रहेंगे
    - मध्य छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा गर्मी का असर नजर आएगा 

     

  • MP News: दिग्विजय सिंह के गढ़ में रक्षा मंत्री
    -दिग्विजय सिंह के गढ़ में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
    -प्रियंका गांधी के दौरे के अगले दिन पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
    -13 जून को किसानों को देंगे बड़ी सौगात
    -दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ में किसान कल्याण महाकुंभ
    -डिफाल्टर किसानों को सौगात, सरकार ने राजगढ़ में बुलाया

  • Damoh School Case: CM शिवराज ने दिए जांच के निर्देश
    - CM शिवराज ने दमोह के विद्यालय संचालकों के बारे में मिली गंभीर शिकायतों पर जांच के निर्देश
    - मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को दिए जांच के निर्देश
    - जांच के लिए गठित कमिटी गठित करने के निर्देश
    - नियम-कायदों से स्कूल संचालन न करने सहित मिली अन्य गंभीर शिकायतें

     

  • CM Shivraj in Morena: आज मुरैना जाएंगे CM शिवराज
    -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज आएंगे मुरैना
    -मुरैना में आयोजित होने वाले स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
    -भिंड के हनुमान मंदीर दंदरौआ धाम के दर्शन करते हुए पहुंचेंगे मुरैना,
    -शाम करीब 6:45 पर हेलीकॉप्टर से मुरैना हेलीपैड पर पहुंचेंगे
    -करीब 1 घंटे तक मुरैना के स्थानीय कार्यक्रमो में करेंगे शिरकत

     

  • CG By-Election: नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन कल
    -छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के आम व उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन कल
    -27 जून को होगा मतदान
    -8 जिलों के 9 नगरपालिकाओं के 9 वार्डों में नगरीय निकाय में होगा निर्वाचन
    -33 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त 763 पदों पर किया जाएगा निर्वाचन
    -621 पदों पर उप निर्वाचन व 142 रिक्त पदों पर आम निर्वाचन होगा

     

  • MP weather Today: MP के इन जिलों में आंधी पानी का अलर्ट
    -खरगोन, बैतूल सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट
    -पिछले 24 घंटे में प्रदेश का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
    - कई अन्य जिलों का भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज

     

  • MP News: 21 जून को जबलपुर आएंगे उपराष्ट्रपति
    - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 21 जून को आएंगे जबलपुर
    - राष्ट्रीय स्तर के योग दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग की थीम पर होगा कार्यक्रम
    -  राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल होंगे कार्यक्रम में शामिल
     

  • MP News: अब कांग्रेस निकालेगी 'कमलनाथ संदेश यात्रा'
    -15 जून से कांग्रेस की 'कमलनाथ संदेश यात्रा' की होगी शुरुआत
    -प्रदेश भर में अलग-अलग चरणों में निकलेगी यात्रा
    -12 दिन का होगा पहला चरण, भोपाल से शुरू होकर दतिया में होगा पहले चरण का समापन
    -PCC चीफ कमलनाथ यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी
    -पहले चरण में 10 जिलों की 25विधानसभाओं में जाएगी संदेश यात्रा
    -यात्रा के दौरान 50 से ज्यादा आम सभाएं भी होंगी
    - कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विभाग निकालेगा यात्रा

     

  • MP News: ईट राइट चैलेंज में MP ने मारी बाजी
    -ईट राइट चैलेंज में एमपी ने मारी बाजी
    -ईट राइट चेलेंज प्रतियोगिता में भोपाल दूसरे स्थान पर और ग्वालियर ने प्राप्त किया पांचवा स्थान
    -विजेता सूची में एमपी के 9 जिले शामिल
    -उज्जैन, रीवा, इंदौर, सागर, दमोह, जबलपुर और सतना ने भी 75 प्रतिशत से अधिक अंक किए दर्ज
    -खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ.सुदाम खाड़े को किया गया सम्मानित
    - केंद्रीय मंत्री ने खाद्य सुरक्षा आयुक्त मध्य प्रदेश डॉ. खाड़े को प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित

  • CG News: आज दुर्ग में कांग्रेस कमिटी के सचिव और प्रदेश प्रभारी 
    - कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का आज जाएंगे दुर्ग
    -दुर्ग के संभागीय सम्मेलन में होंगे शामिल
    -कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद और चुनावी मंत्री देकर करेंगे रिचार्ज
    - रात्रि 8.10 बजे ओडिशा के रायगढ़ा के लिए होंगे रवाना

     

  • MP News: कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को बताया गिरगिट
    -BJP राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना
    - धार जिले में कहा कि जो गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं उन पर कोई विश्वास नहीं करता 
    - कल तक आप (कांग्रेस) हरा झंडा लेकर गोल टोपी लगाकर चलते थे , आज बजरंगबली को सामने लाकर चल रहे हैं , कल और आज का चरित्र क्या है आपका
    - हम तो शुरू से जय जय श्री राम कहते आए. हमारा चरित्र साफ है. जो कहते हैं वह करते हैं. 
    -राम मंदिर वहीं बनाने को कहा बनाया , धारा 370 हटाई , इस बात की चिंता नहीं वोट मिलेगा या नहीं
    - कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है 

     

  • MP News: आज ग्वालियर-चंबल दौरे पर CM शिवराज
    -CM शिवराज का ग्वालियर दौरा आज, ग्वालियर को देंगे बड़ी सौगातें
    -हस्तनापुर टिकटोली माईक्रो सिंचाई परियोजना स्वीकृत राशि 44 करोड़ का भूमि पूजन
    -खुरेरी- बिजोली- गुन्धारा- जिंगनिया गुहीसर मार्ग निर्माण की स्वीकृति राशि 85 करोड़ का भूमि पूजन
    -तानसेन तहसील भवन का लोकार्पण लागत
    -प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तनापुर एवं बेहट का लोकार्पण
    -जड़ेरूआ, बेहटा, सूरो, चन्दुपुरा, गुठीना, बहादुरपुर मार्ग का भूमि पूजन
    - मंत्री भारत सिंहकुशवाह भीरहेंगे मौजूद
    - शाम 5 बजे भिंड पहुंचेंगे CM शिवराज
    -भिंड के दंदरौआ धाम में जनसभा को करेंगे संबोधित
    -CM शिवराज नक्षत्र वाटिका का भूमि का करेंगे पूजन
    -सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि करेगें पूजन
    -नवीन तालाब निर्माण कार्य का भूमि करेंगे पूजन
    -नवीन डग टैंक निर्माण का भूमि करेंगे पूजन

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link