MP News Live: चुनाव पास आते ही बीजेपी के दिग्गजों के MP दौरे, दिग्विजय सिंह के `जिहाद` प्रेम पर बवाल

रुचि तिवारी Thu, 15 Jun 2023-11:25 pm,

Live MP News Today 15 June 2023: आज यानी 15 जून 2023 दिन गुरुवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 15 June 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.


 

नवीनतम अद्यतन

  • cg news: कांग्रेस विधायक विनय जयसवाल ने राजधानी रायपुर के राजीव भवन में प्रेस वार्ता कर भाजपा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल पर कई गंभीर आरोप लगाया है.

  • MP News: कर्नाटक कांग्रेस के फैसले से एमपी में बवाल. गृहमंत्री ने कर्नाटक फैसले को लेकर कहा कि, आप जिस जिहाद के खिलाफ लड़ते हैं यह उस जिहाद के पक्ष में खड़े हो गए हैं, क्योंकि कांग्रेस की मानसिकता है.

     

  • raipur news: पटवारी संघ की हड़ताल खत्म. 15 मई से प्रदेश के पटवारी थे हड़ताल पर. हड़ताल की वजह से जरूरी कामकाज हो रहा था प्रभावित.

     

  • mp news: पन्ना में लोकायुक्त की छापामार कार्यवाही. तीस हजार की रिष्वत लेते हुए आरआई कृष्ण कुमार शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा. लोकायुक्त की कार्यवाहीं से मचा हड़कंप.

     

  • MP NEWS: छह लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार- राजस्थान से लाकर शाढ़ौरा में ठिकाने लगाने वाले थे आरोपी
    सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध एक बड़ी कार्रवाई.

  •  cg news: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव की घोषणा पत्र कमेटी तय करेगी 500 ₹ में सिलेंडर देने की बात.

  •    mp news: भोपाल कोविड-19 में लॉकडाउन में दर्ज आपराधिक प्रकरणों को वापस लेने के आदेश जारी.

     

  • cg news: बस्तर जिले सहित प्रदेश भर में पटवारियों की हड़ताल के बीच अब दस्तावेज लेखक संघ और स्टांप वेंडर संघ ने भी हड़ताल की घोषणा कर दी है.

     

  •  mp news: पन्ना युवक का शव मिलने से सनसनी , मृतक के शरीर पर कुछ चोटों के निशान किला मार्ग में सीढ़ियों के पास मिला शव ग्रामपंचायत किशनपुर अंतर्गत रहने वाला था मृतक अनिल अहिरवार ।मृतक का पीएम किया जा रहा है। अजयगढ़ थाना क्षेत्र कस्बे की घटना , पुलिस जांच में जुटी.

     

  • MP Politics: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कल एक दिवसीय बड़वानी दौरे पर रहेंगे. यहां वो आम सभा को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ बैठक करेंगे. कमलनाथ के दौरे को लेकर बाला बच्चन ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है.

     

  • cg news: सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आश्रित गांव जंगलीजोबा में पहाड़ी कोरवा ने ₹5000 पत्नी के द्वारा नहीं दिए जाने से नाराज पति ने पत्नी को झंडे लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

     

  • mp news: खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र के पिपरी डेम में एक युवक की लाश सर्चिंग कर निकाली गई.

     

  • MP NEWS: जबलपुर और मंडला के चार पान मसाला कारोबारियों के ठिकानों पर स्टेट जीएसटी की दूसरे दिन भी कार्यवाही जारी.

     

  • Gwalior Chamber Death Update
    - चैंबर में सफाई करते वक्त दो कर्मचारियों की मौत का मामला
    - ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजन से मिले
    - मृतक के परिजन ने लगाए नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप
    - चैंबर में उतरने के लिए नहीं मुहैया कराये गए थे सुरक्षा संसाधन
    - मामले की जांच के दिए नगर निगम आयुक्त को आदेश 
    - मृतक के परिजन को 10 -10 लाख रूपये आर्थिक सहायता दी गई
    - परिजन को नगर निगम में आउटसोर्स पर नौकरी 
    - अंतिम संस्कार के लिए सहायता देने का भरोसा 

     

  • mp news: मध्य प्रदेश में छात्रवृत्ति घोटाले (Scholarship Scam) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें कि कर्मचारियों ने ही  स्कॉलरशिप का घोटाला किया. इन कर्मचारियों ने फर्जी आईडी और दोहरा भुगतान कर 53 लाख रुपये की चपत लगाई. घोटाले मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसमें विभाग के 2 चरपासी और एक बाबू शामिल हैं.

  • Gwalior News
    - ग्वालियर सीएमएचओ के द्वारा 25 आशा , उषा कार्यकर्ताओं को बर्खास्त करने के मामले ने पकड़ा तूल - जबलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आशा, उषा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
    - ग्वालियर के 25 आशा उषा कार्यकर्ताओं की बर्खास्तगी के मामले ने पकड़ा तूल
    - जबलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आशा उषा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
    - आशा, उषा कार्यकर्ताओं का सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा
    - बर्खास्त 25 आशा उषा कार्यकर्ताओं के आदेश को वापस लेने की मांग

  • Khargone News: खरगोन में सैय्यद इब्राहीम राष्ट्रीय सचिव भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का बयान आया है. कांग्रेस ने 60 साल में मुस्लिम वर्ग का कुछ भला नहीं किया.  भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ सभी वर्गो का भला कर रही. देश में विकास चल रहा है. प्रदेश में भाजपा 180 से 200 सीट जीतेगी.  श्री सैय्यद खरगोन अल्पसंख्यक वर्ग से बूथ स्तर पर चर्चा करने पहुंचे.  तमिलनाडु के अल्पसंख्यक है श्री सैय्यद . 

  • Dindori News 
    - डिंडोरी के रामगढ़ गांव में आग से छह मकान जलकर खाक, कोई जनहानि नही
    - आग लगने का कारण अज्ञात, बड़ा हादसा टला,
    - घर का सामान जलकर खाक
    - फायर ब्रिगेड मौके पर, आग पर पाया काबू, 
    - अमरपुर पुलिस चौकी के रामगढ़ ग्राम का मामला 

  • Dindori News
    - डिंडोरी में नेशनल हाइवे पर मजदूरों का हंगामा
    - बिझौरी गांव के आक्रोशित मजदूरों का नेशनल हाइवे पर चकाजाम 
    - अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण से मजदूर नाराज
    - चक्काजाम की वजह से वाहनों की कतार लग गई
    - सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और समझाइश से मामला शांत किया

  • MP Election
    - पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान
    - कमलनाथ संदेश यात्रा को लेकर बोले पीसीसी चीफ कमलनाथ
    - कमलनाथ ने कहा जनता को समझाने के लिए यात्रा निकाली जा रही है
    - गुमराह करने और कलाकारी की राजनीति से जनता को सावधान किया जा रहा है
    - अलग-अलग जिलों में यात्रा निकाली जा रही है 

  • Live News Madhya Pradesh Chhattisgarh 
    - जांजगीर चांपा में नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी
    - अकलतरा थाना क्षेत्र ग्राम रोगदा में मिला नर कंकाल
    - बीते 23 मई से संतु सिंह मरावी पिता दुकलहा ग्राम रोगदा के यूवक हुए थे लापता
    - नर कंकाल के साथ एटीएम कार्ड फोटो सहित कुछ कपड़े के अवशेष पुलिस ने बरामद किए
    - बरामद नर कंकाल लापता संतु मरावी के होने की आशंका जताई जा रही है
    - मामले की जांच में अकलतरा पुलिस जुटी है 

     

  • Korea News: भीषण हादसा, 3 की मौत
    - मोटरसाइकिल और यात्री बस की हुई आमने-सामने टक्कर
    - बाइक में सवार तीन लोगों की मौके पर हुई मौत
    - सिद्ध बाबा घाट के NH-43 में हुआ बड़ा हादसा
    - मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का मामला, उमरिया (मध्य प्रदेश) के रहने वाले थे मृतक

  • MP chunav 2023
    - बीजेपी के दिग्गज नेताओं के एमपी दौरे
    - भाजपा के दिग्गज नेताओं के एमपी के अलग-अलग क्षेत्रों में दौरे
    - पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एमपी दौरे तय
    - 22 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा 
    - 27 जून को पीएम मोदी एमपी के धार ओर भोपाल में कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - 30 जून को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का मालवा-निमाड़ दौरा
    - जेपी नड्डा खरगौन में सभा को संबोधित करेंगे
    - दिग्गजों के सहारे भाजपा देश के दिल मध्यप्रदेश की सियासत साधने में जुटी

  • Digvijay Singh On Love Jihad
    - पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का जिहाद प्रेम
    - बोले प्रयत्न करना नैतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए की जाने वाली ज़द्दोज़हद या संघर्ष जिहाद
    - प्रवचन देने वाले बाबाओं को बताया फ़्रॉड
    - जिहाद एक अरबी शब्द, जिसका अर्थ है प्रयत्न करना 
    - नैतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए की जाने वाली ज़द्दोज़हद या संघर्ष  
    - किसी जायज़ माँग के लिए भरपूर कोशिश करना या आंदोलन और जिसका मतलब मेहनत और मशक़्क़त करना भी है
    - क्या पढ़ाई व रोज़गार में मेहनत और मशक़्क़त करना भी “जिहाद” है? 
    क्या करें जब अनपढ़ लोग शक्तिशाली पदों पर पहुँच जाते हैं
    - fraud बाबा लोग सनातन धर्म पर प्रवचन करने लगते हैं 
    - क्या देश व सनातन धर्म विनाश की ओर नहीं जायेगा?

  • MP Election 2023
    - कमलनाथ संदेश यात्रा पर बीजेपी का तंज
    - कमलनाथ को दंगानाथ, कपट नाथ और झूठ नाथ बताया
    - कांग्रेस बोली जीत का संदेश देंगे...
    - कमलनाथ ने कांग्रेस को हाईजैक कर लिया-बीजेपी 
    - कांग्रेस संदेश यात्रा निकाली चाहिए थी-बीजेपी 
    - कमलनाथ मध्यप्रदेश में झूठनाथ ,कपाटनाथ और देश में दंगा नाथ के नाम से जाने जाते हैं-बीजेपी 

  • MP Assembly election 2023
    - दमोह मामले में कमलनाथ पर नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना
    - बुलडोजर कार्रवाई पर कमलनाथ ने खड़े किए थे सवाल
    - नरोत्तम मिश्रा ने कहा कमलनाथ हिजाब पर कभी आपत्ति नहीं की
    - ये कांग्रेस की तुष्टिकरण है , कांग्रेस का असली चेहरा है
    - गदा, आरती सब ढोंग है, तुष्टिकरण करती है कांग्रेस

  • Chhattisgarh Assembly Election 2023
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान
    नशा मुक्ति अभियान को बताया दिखावा
    बताया - जनघोषणा पत्र में शराबबंदी का सिर्फ वादा हुआ और अब प्रदेश नशे का गढ़ बन चुका
    नकली शराब बेचने का काम हो रहा
    गली मोहल्लों में शराब की बिक्री हो रही
    नशा मुक्ति अभियान महज़ दिखावा है 

  • Jagdalpur News 
    जगदलपुर में बुधवार और गुरुवार की मध्य रात राष्ट्रिय राजमार्ग 30 मारेंगा में बाइक सवार युवक दुर्घटना का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित होकर युवक बाइक से गिर गया.  राहगीरों की मदद से घायल युवक को 108 वाहन के माध्यम से मेडिकल कॉलेज जगदलपुर लाया गया.  दुर्घटना की वजह से एनएच पर जाम भी लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया. फिलहाल प्राथमिक उपचार मिलने के बाद युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

  • Dhamtari News
    धमतरी में अवैध शराब का परिवहन करते आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपी के पास से 96 पौव्वा देशी शराब और मोटरसाइकल जप्त की गई है. आरोपी रवि रात्रे दोनर का रहने वाला है. 

  • Legal Notice To Manoj Muntashir 
    मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने भोपाल गौरव दिवस के दिन भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह खान के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था. इस मामले में इतिहासकारों की संस्था ''भोपाल हिस्ट्री फोरम'' ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि वो आरोपों को साबित करें, जो उन्होंने गौरव दिवस के दिन लगाए थे.

  • Durg Breaking News
    दुर्ग के जिला अस्पताल के चौथे माले से कूदकर एक युवक ने जान दे दी, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है. अस्पताल में मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में युवक को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. 

  • Bhopal News: मॉनसून से पहले बांधों की सुरक्षा को लेकर सरकार अलर्ट.  बारिश के मद्देनज़र बांधों की सुरक्षा, बाढ़ और आपात स्थिति की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की जा रही है. जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की.  बैठक में अफ़सरों को मंत्रियों की दो टूक, बांधो की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं होगी. 

  • chhattisgarh news: CGPSC 2022 मेंस परीक्षा आज से शुरू
    - प्रदेश के 3095 अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल
    - राज्य सेवा परीक्षा की 210 पदों पर हो रही परीक्षा
    - रायपुर, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर में बनाए गए परीक्षा केंद्र

     

  • Leagal Notice to Manoj Muntashir: गीतकार मनोज मुंतशिर को लीगल नोटिस
    - भोपाल हिस्ट्री फोरम ने भेजा लीगल नोटिस
    - भोपाल गौरव दिवस पर दिए गए बयानों को लेकर नोटिस
    - भोपाल रियासत के आखिरी
    -  नवाब हमीदुल्ला खां को आतंकी और भोपाल रियासत के संस्थापक दोस्त मोहम्मद खां को लुटेरा कहने पर नोटिस भेजा गया
    - नोटिस में लिखा गया कि अपने कथन को ऐतिहासिक रूप से प्रमाणित करें मनोज मुंतशिर
     

  • Satpura Fire Incident: कल तक सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट
    - जांच समिति राज्य शासन को सतपुड़ा भवन में अग्नि दुर्घटना का जांच प्रतिवेदन कल तक सौंपेगी
    - उच्च स्तरीय जांच समिति ने किया सतपुड़ा भवन का तीसरा दौरा
    - 14 सैंपल फोरेंसिक जांच के लिए एकत्र किए गए
    - जांच के लिए सागर की राज्य स्तरीय फोरेंसिक लेब भेजे गए सैंपल
    - जांच  समिति ने 20 अधिकारी-कर्मचारी के लिए बयान
     

  • MP News: मध्य प्रदेश में आज से तबादलों पर से रोक हटी
    - आज से 15 दिन तक प्रदेश में हो सकेंगे तबादले
    - 15 जून से 30 जून तक जिले के भीतर प्रभारी मंत्री के अप्रूवल से ट्रांसफर हो सकेंगे
    - राज्य स्तर पर ताबदले वर्तमान व्यवस्था के अनुसार मुख्यमंत्री समन्वय से ही होंगे
    - किसी भी संवर्ग में 20 फीसदी से ज्यादा ट्रांसफर नहीं होंगे
    -शिकायत ,बीमारी,तीन साल से एक स्थान पर पदस्थ अधिकारी कर्मचारी पहले हटाए जाएंगे
     

  • MP Weather News: आज इन जिलों में आज होगी बारिश
    - भोपाल, धार ,मुरैना ,रायसेन, गुना, भिंड, ग्वालियर शिवपुरी ,खरगोन, सीहोर ,बुरहानपुर उज्जैन, उमरिया,छिंदवाड़ा ,सागर,सतना ,अनूपपुर,टीकमगढ़ ,डिंडोरी दमोह,देवास,नरसिंहपुर,छतरपुर,सिवनी और कटनी जिले में बारिश का अलर्ट
    - धार ,बालाघाट, रतलाम में लू चलने का अलर्ट
    - टीकमगढ़ और उमरिया में गर्म रात होने की संभावना
     

  • Chhattisgarh news: आज बिलासपुर दौरे पर अरूण साव
    - BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आज बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे
    - सुबह 11:30 बजे राजधानी रायपुर से आरंग के लिए होंगे रवाना
    - दोपहर 12:00 बजे आरंग में स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - शाम 4 बजे बिलासपुर में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में होंगे शामिल
    - शाम 5 बजे 'बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023' के समापन समारोह में होंगे शामिल
    - शाम 7:30 बजे स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल और प्रतिनिधियों की लेंगे बैठक
     

  • CM Shivraj: CM शिवराज के आज के कार्यक्रम
    - सुबह 10:45 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में करेंगे पौधारोपण
    - सुबह 11:20 पर सीएम हाउस में मुलाकात
    - सुबह 11:30 बजे आजीविका मिशन असम टीम का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण,असम के मुख्यमंत्री वीसी के जरिए जुड़ेंगे
    - दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक का समय आरक्षित
     

  • Bhopal News: नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का प्रांतीय सम्मेलन आज
    -भोपाल में नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का प्रांतीय सम्मेलन आज
    - प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगा कार्यक्रम
    - लगभग डेढ़ हजार से अधिक सदस्य सम्मेलन में होंगे शामिल
    - समिति के सदस्यों की समस्याओं और कांग्रेस सरकार बनने पर उनके निरारण के संबंध में कमलनाथ को सौंपा जाएगा मांग पत्र

     

  • MP News: आज से कांग्रेस की कमलनाथ संदेश यात्रा
    - मध्य प्रदेश में आज से कांग्रेस की कमलनाथ संदेश यात्रा
    - MP कांग्रेस का OBC विभाग निकालेगा यात्रा
    - MP PCC चीफ कमलनाथ दिखाएंगे हरी झंडी
    - पहले चरण में 10 जिलों की 25 विधानसभाओं में निकलेगी यात्रा
    - 12 दिन का होगा कमलनाथ संदेश यात्रा का पहला चरण
     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link