MP News Live: लैंड जिहाद पर भड़के शिवराज के मंत्री! ग्वालियर में बदमाशों ने की फायरिंग, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

रुचि तिवारी Sun, 18 Jun 2023-11:41 pm,

Live MP News Today 18 June 2023: आज यानी 18 जून 2023 दिन रविवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 18 June 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

नवीनतम अद्यतन

  • CG News: महासमुंद में एनएच 353 के झालप चौक स्थित कैथोलिक चर्च के फादर से दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर करीब एक लाख की लूट की घटना.

     

  • MP News: ग्वालियर में ओवरलोड लिफ्ट हादसे में 11 लोग घायल

     

  • MP News: राजगढ़ में एक बंदर को पकड़ने पर मिलेगा ₹21000 का इनाम

     

  • MP News: उज्जैन कांग्रेस जिलाध्यक्ष हटाये गए. बता दें कि ऑडियो मामले में कारण बताओ नोटिस का जवाब जिलाध्यक्ष का भविष्य तय करेगा.

  • CG News: दुर्ग में फिल्म आदि पुरुष को लेकर बजरंग दल ने की तोड़फोड़.

  • MP News: मुरैना जिले के अंबाह थाना इलाके के बालूपुरा गांव में युवती के परिजनों ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को मौत की सजा दी है.

     

  • MP News: खंडवा जिला कांग्रेस में फिर उमरी गुटबाजी. प्रभारी पर लगे टिकट बेचने के आरोप.

  • MP News: श्योपुर के विजयपुर में ठेकेदार की बाइक से चोरों ने उड़ाया 3 लाख रुपये से भरा बैग, घटना सीसीटीवी में कैद

     

  • MP News: सीहोर के बुधनी में नर्मदा नदी में एक युवक डूब गया.

  • MP News: बुरहानपुर जिले के ग्राम चोंडी को 5 लाख रुपये के विधायक निधि से स्वीकृत रोड की सौगात मिली है.

  • MP News: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में मंदसौर संसदीय क्षेत्र में महाजनसंपर्क अभियान के तहत एक जनसभा का आयोजन किया गया.

  • MP News: जगदलपुर में गोंचा महापार्व को लेकर समाज के पदाधिकारियों ने दी जानकारी.

  • CG News: सक्ती जिले में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपियों ने एक युवक की हत्या कर दी.

  • MP NEWS : कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के सीहोर में दिए बयान में कहा कि 2024 लोकसभा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.

     

  • MP News: खंडवा कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जहां उन्होंने कुर्सियां फेंकी.

  • MP News: बड़वानी जिले के झोल पिपरी गांव में वनकर्मियों ने खेत से 12 से 13 फीट के अजगर को रेस्क्यू किया. वनकर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

  • MP News: कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत आज हरदा दौरे पर पहुंचे.

     

  • MP News: कोतवाली पुलिस ने अशोकनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

  • Kailash Vijayvargiya: रतलाम में कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान
    - रतलाम में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में BJP महासचिव का बड़ा बयान
    - कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- कुछ लोगों को वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने में धर्म आड़े आता है
    - ये लोग भारत माता का अन्न खाते हैं, जिन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता
     

  • Bhopal Land Jihad:  कांग्रेस बोली लैंड जिहाद जैसा कुछ नहीं, सब बीजेपी का प्रोपगंडा
    - भोपाल में लैंड जिहाद को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
    - कहा- लैंड जिहाद जैसा कुछ नहीं, सब बीजेपी का प्रोपगंडा; मुस्लिम,मस्जिद, मजार सब बीजेपी का चुनावी खेल
    -बीजेपी चुनावी साल में कहानियां गढ़ रही है. कोई अवैध मजार नहीं बन रही है

     

  • MP Political News: MP में 100 सीटों पर क्षत्रियों को चुनाव लड़ाने की करणी सेना की मांग
    - 27 अगस्त को भोपाल में क्षत्रिय करणी सेना भरेगी हुंकार
    - मध्यप्रदेश में 100 सीटों पर क्षत्रियों को चुनाव लड़ाने की करणी सेना की मांग
    - लव जिहाद, लैंड जिहाद खिलाफ कानून बनाने की मांग

     

  • MP Political News: MP में 100 सीटों पर क्षत्रियों को चुनाव लड़ाने की करणी सेना की मांग
    - 27 अगस्त को भोपाल में क्षत्रिय करणी सेना भरेगी हुंकार
    - मध्यप्रदेश में 100 सीटों पर क्षत्रियों को चुनाव लड़ाने की करणी सेना की मांग
    - लव जिहाद, लैंड जिहाद खिलाफ कानून बनाने की मांग

     

  • Gwalior Firing

    - ग्वालियर उधारी के पैसे मांगने पहुंचे बदमाश युवकों ने की फायरिंग.
    - रामकिशोर वर्मा के घर की फायरिंग.
    - पांच युवक बंदूक लिए गाली गलौज करते कैमरे में हुए कैद.
    - रामकिशोर वर्मा के बेटे निशांत ने लिए थे रोहित सिकरवार से ढाई लाख रुपए उधार.
    - रामकिशोर वर्मा का आरोप.
    - पुलिस ने किया बदमाशों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज.

  • MP Political News: MP में 100 सीटों पर क्षत्रियों को चुनाव लड़ाने की करणी सेना की मांग
    - 27 अगस्त को भोपाल में क्षत्रिय करणी सेना भरेगी हुंकार
    - मध्यप्रदेश में 100 सीटों पर क्षत्रियों को चुनाव लड़ाने की करणी सेना की मांग
    - लव जिहाद, लैंड जिहाद खिलाफ कानून बनाने की मांग

     

  • MP News:नारायण त्रिपाठी ने सतना से भाजपा के सांसद गणेश के खिलाफ खुलकर खोला मोर्चा
    -  मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने खोला मोर्चा
    - सतना से भाजपा के सांसद गणेश के खिलाफ कहा- मैहर किसी की जागीर नहीं
    - सांसद जी आदतों से बाज नहीं आए तो मैहर में घुसना कर देंगे बंद

     

  • CM ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना के लाभ के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष करने से बढ़ा करोड़ों का बजट
    - लाडली बहना योजना के लिए पात्र होने की उम्र 23 से घटाकर 21 साल की गई
    -इससे  करीब 5700 करोड़ का बजट बढ़ गया
    - महिला एवं बाल विकास विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव
    - 15 हजार करोड़ रुपए रखा गया था इस योजना का सालाना बजट
    - वित्त विभाग में जाने से पहले कैबिनेट में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा

     

  • Rajgarh news: फिल्म आदि पुरुष फिल्म के डायरेक्टर को क्षत्रिय करणी सेना की चेतावनी
    - फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर को क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चेतावनी
    - कहा घर में घुस कर मारेंगे

     

  • Bhopal land jihad: लैंड जिहाद मामला,अवैध मजारों को तोड़ा गया
    - भोपाल में सरकारी जमीनों पर बनी अवैध मजारों को तोड़ा गया
    - कलियासोत डेम के कैचमेंट एरिया में बनी अवैध मजारों को तोड़ा गया

     

  • kamalnath Sandesh yatra: कमलनाथ संदेश यात्रा में अधिकारी-कर्मचारियों को खुली धमकी 
    - कमलनाथ संदेश यात्रा में कहा गया- सुधर जाओ नालायकों, नहीं तो सरकार आते ही सबक सिखाएगी कांग्रेस
    - अशोक नगर में कांग्रेसी नेता के बिगड़े बोल
    - पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दामोदर प्रसाद यादव ने कही ये बात 
    - अशोक नगर की मुंगावली में सभा को संबोधित कर रहे थे दामोदर प्रसाद यादव

     

  • Bhopal Vande bharat Train:मध्य प्रदेश में वंदे भारत बनी दिल्ली जाने के लिए पहली पसंद
    - दो महीने के रिकॉर्ड में ट्रेन ने 100% सीट बुकिंग का रिजल्ट दिया
    - रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 3 अप्रैल से लेकर 10 जून तक रानी कमला पति स्टेशन से नई दिल्ली तक 69,417 यात्रियों ने सफर किया
    - शनिवार को छोड़कर सभी दिन चल रही है ट्रेन

     

  • Bageshwar Baba: 20 जून को होने वाली कथा स्थगित
    - लोकप्रिय कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की भोपाल में होने वाली आगामी कथा स्थगित
    - 20 से 22 जून तक भोपाल में होने वाली कथा स्थगित
    - लंबे समय से लोगों को था इंतजार
    - अगली कथा 26 जून राजगढ़ में होगी

     

  • MP News: सीधी में विजय जुलूस के दौरान दो गुटों में खूनी संघर्ष
    - सीधी के  बोकारो गांव में सरपंच चुनाव की गणना होने के बाद हुए विजय जुलूस के दौरान दो गुटों में खूनी संघर्ष
    - हमले में अब तक 13 लोग गंभीर रूप से जख्मी
    - लाठी-डंडे व पथराव के साथ-साथ कुल्हाड़ी से किया गया हमला
    - घायलों का इलाज जारी

     

  • surajpur news: दोस्त ने की दोस्त की हत्या
    - सूरजपुर में मामूली विवाद पर दोस्त ने की दोस्त की हत्या
    - 3 दिन पूर्व मां बागेश्वरी धाम कुदरगढ़ में हुए हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
    -  शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद दोस्त ने ही गला दबाकर की हत्या

     

  • MP summer Vacation Extends: MP में बढ़ी गर्मी की छुट्टियां
    - एमपी में 5वीं तक स्कूलों में 1 जुलाई तक छुट्टी
    - मध्य प्रदेश की पहली से पांचवी तक की क्लासेस अब 1 जुलाई से लगेंगी
    - स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी जानकारी
    -  कक्षा 6 से 12वीं तक की क्लासेस  20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली में लगेंगी
     

     

  • mandsaur crime news: मां के लिव इन रिलेशन से नाराज युवक ने की हत्या
    - मंदसौर के सुवासरा थाने में एक बेटे ने की अपनी मां के प्रेमी की हत्या
    -  मां के लिव इन रिलेशन से नाराज था आरोपी
    - मामले का एक और आरोपी फरार 

     

  • PM Modi MP visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एमपी दौरे को लेकर तैयारियां तेज
    - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तैयारियों को लेकर आज अधिकारियों के साथ करेंगे उच्च स्तरीय बैठक
    - दोपहर 3 बजे सीएम हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों को लेकर बैठक
    - सीएम हाउस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ कई मंत्री और अधिकारी रहेंगे मौजूद
    - 27 जून को भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

     

  • Raipur news: पिछले 6 महीने में 1.26 प्रतिशत कम हुआ कुपोषण
    - रायपुरवासियों के लिए खुशखबरी
    - पिछले 6 महीने में 1.26 प्रतिशत कम हुआ कुपोषण
    - आंगनबाड़ियों को नियमित और समय पर खोलने के जिला प्रशासन ने दिए निर्देंश
    - सभी गर्भवती महिलाओं को समय पर गरम भोजन देने के निर्देश
    - बच्चों के लिए गुणवत्ता पूर्ण पोषक और स्वादिष्ट भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश
    - रायपुर में दिसंबर में कुपोषण का प्रतिशत 12.18 था, जो 10.92 प्रतिशत तक गिर गया है
     

  • CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में आज कैसा रहेगा मौसम
    - प्रदेश में आज कुछ इलाकों में भीषण गर्मी तो कुछ में गरज-चमक और अंधड़ के साथ ही हल्की बारिश का पूर्वानुमान
    - कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी भी की है जारी
    - मौसम विभाग ने रायपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग जैसे जिलों के लिए लू चलने का जारी किया है अलर्ट 
    - बस्तर के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना 

     

  • MP Weatehr Today: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
    - एमपी में भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट
    - कई जिलों में गरज,चमक के साथ हो सकती है बारिश
    - भोपाल, धार, रतलाम, उज्जैन मंदसौर ,नीमच, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, पन्ना, छतरपुर जिला में बारिश की संभावना 
    - मरिया, जबलपुर ,नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा,सिवनी,बालाघाट जिले में चलेगी लू

     

  • CM Bhupesh Baghel: आज हिदायतउल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे CM बघेल
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज हिदायतउल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
    - IIIT के ऑडोटोरियम में होगा छठवां दीक्षांत समारोह
    - मेकाहारा के ऑडिटोरियम हॉल में सदगुरू कबीर स्मृति महोत्सव में भी शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल

     

  • PM Modi Man ki Baat: आज PM मोदी करेंगे मन की बात
    - PM मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' के 102वें ऐपिसोड का प्रसारण आज
    - सुबह 11 बजे होगा प्रसारण
     

     

  • MP News: आज दिल्ली दौरे पर MP PCC चीफ कमलनाथ
    - PCC चीफ कमलनाथ का दिल्ली दौरा..
    - दिल्ली में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से नाथ करेंगे मुलाकात
    - MP में BJP के दिग्गज नेताओं की आहट के बीच कमलनाथ का दिल्ली दौरा बना चर्चा का विषय 
    - शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर चुनावी रणनीति को लेकर करेंगे चर्चा

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link