MP News Live: पीएम मोदी अब 1 जुलाई को आएंगे शहडोल, सिंधिया के लिए बीजेपी नेता ने कहे अपशब्द
Live MP News Today 26 June 2023: आज यानी 26 जून 2023 दिन सोमवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.
MP Live Update 26 June 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.
नवीनतम अद्यतन
MP News: भिंड में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई है.
1 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे शहडोल
बारिश की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जून को होने वाला शहडोल दौरा स्थगित हो गया. अब पीएम मोदी 1 जुलाई को शहडोल आएंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी जानकारी है. सीएम शिवराज ने ट्वीटर पर लिखा कल 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण आदरणीय प्रधानमंत्री का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया गया था. अब इस कार्यक्रम का आयोजन 1 जुलाई को दोपहर 3 बजे होगा, जबकि भोपाल का दौरा यथावत रहेगा.
छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र से भाजपा विधायक दल की बैठक
मानसून सत्र से पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक संपन्न हुई. भाजपा मानसून सत्र में सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी में है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि भाजपा मानसून सत्र में सरकार के खिलाफ घोटालों को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. अन्य विपक्षी दल जनता कांग्रेस और BSP के विधायकों से भी इस संबंध में चर्चा करेंगे.
MP आने से पहलेपीएम मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह भोपाल आएंगे. इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है- भोपाल में सुबह 11:15 बजे ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में भाजपा के लाखों निष्ठावान कार्यकर्ताओं से संवाद का सौभाग्य मिलेगा. यह अवसर ‘विकसित भारत’ के लिए उनके संकल्प को और सशक्त करेगा.MP News: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के गुर्गों ने चलाए बम. मकान खाली कराने को लेकर रज्जाक के गुर्गों ने दिया वारदात को अंजाम.
CG News: छत्तीसगढ़ के मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल का सड़क दुर्घटना में मौत.लाभांडी के पास सड़क हादसे में हुई मौत.
CG News: ‘द केरल स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल शाह ने सोमवार को अपनी अगली फिल्म ‘बस्तर’ की घोषणा की है.
MP News: गतिमान एक्सप्रेस में वेजिटेरियन यात्रियों को परोसे गए छोले और पास्ता में मांस के टुकड़े.
Vande Bharat Indore
- पीएम मोदी दिखायेंगे भोपाल-इंदौर वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- इंदौर में पहली वन्दे भारत ट्रेन के स्वागत की तैयारियाँ जारी
- जनप्रतिनिधि के साथ गणमान्य नागरिक भी स्वागत के लिये मौजूद
- दोपहर क़रीब 1 बजे पहुँचेगी इंदौरPM Bhopal Visit
- मप्र की राजधानी भोपाल पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
- सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद
- प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव मौजूद , राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद भी मौजूदPM Modi Shehdol Visit Cancel
-पीएम मोदी का शहडोल दौरा निरस्त
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा निरस्त
- भारी बारिश के चलते पीएम मोदी का दौरा कैंसिल
- पीएम मोदी अब सिर्फ राजधानी भोपाल के दौरे पर आएंगे
- लगातार हो रही बारिश के चलते लिया गया फैसलाMP News: मामा की शादी में सात साल के मासूम पर गिरा लोहे का गेट.
MP News: राजगढ़ में हनुमान की वेशभूषा में खड़े छोटे बच्चे को देखकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपना काफिला रुकवा दिया. जिसके बाद अपनी गाड़ी में नन्हें हनुमान को बुलवाया और उसे माला पहनाने लगे.
MP News Today: उज्जैन के एक मंदिर में लगा पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.मंदिर के पोस्टर पर लिखा हुआ है कि मंदिर में केवल मर्यादित कपड़े पहनकर ही एंट्री मिलेगी.
Ujjain Mahakaal News
- सड़क चौडीकरण के कार्य के दौरान हंगामा
- सड़क के आस पास के रहवासियों ने बिजली के पोल लगा रहे कर्मियों का विरोध किया
- एक युवक बिजली के खम्बे पर जाकर बैठ गया
- विरोध होता देख प्रशासन ने काम बंद कियाMP Election 2023
- पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान
- कमलनाथ ने भाजपा नेताओं पर साधा निशाना
- मुझे गाली देने की होड़ लगी हुई है
- यह जितनी गालियां देंगे उतना आशीर्वाद जनता का मिलेगा
- अपनी उपलब्धियां बताएं अपने कार्यकाल की बात करें
- बीजेपी के नेता यह तो करेंगे नहीं, एक ही काम बचा है कि कमलनाथ को गाली दोJabalpur News
- जबलपुर में बीजेपी नेता गोलीकांड मामला
- गोली लगने से घायल हुई युवती की इलाज के दौरान मौत
- शरीर में गोली फंसे रहने से युवती ने तोड़ा दम
- इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल थी वेदिका ठाकुर
- पुलिस ने प्रियांश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- जबलपुर के थाना संजीवनी नगर का मामलाGwalior News
- गाइड ने संदिग्ध परिस्थितियों में किले से कूदकर आत्महत्या
- देसी और कई विदेशी भाषाओं का ज्ञान रखने वाला कालू गाइड की मौत
- सुबह किले की तलहटी में मिली लाश
- सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना बहोड़ापुर पुलिस
- पुलिस ने मृतक कालू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- मामले पर पुलिस जुटा रही है जानकारी
- प्रारंभिक जानकारी में बताया गया स्मैक के नशे का आदी हो चुका था कालू गाइडMP Assembly Election 2023
- पीएम मोदी के शहडोल दौरे पर कांग्रेस का निशाना
- आदिवासियों को साधने की कोशिश पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का हमला
- नेता प्रतिपक्ष बोले एमपी में बीजेपी की सत्ता की नाव डूब रही
- पीएम मोदी डूबती नाव को सहारा देने आ रहे
- कांसे की थाली में खाना खिलाकर आदिवासी भाइयों को गुमराह करेंगे
- आदिवासियों के बैकलॉग पद खाली पड़े,पढाई की व्यवस्था नहीं, नौकरी नहीं
- आदिवासियों के घर में खाना खाने से वह बहकावे में नहीं आने वाले
- आदिवासी इंतज़ार कर रहे, लोहा गर्म है, हतौड़ा लगाना बाकी- नेता प्रतिपक्षChhattisgarh News
- भालू के हमले से ग्रामीण घायल
- नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर के जंगलों का मामला
- युवक जंगल में मवेशियों को ढूंढने गया था
- उसी दौरान अपने 3 बच्चो के साथ घूम रही मादा भालू ने किया हमला
- पालतू कुत्ते ने मालिक पर हमला कर रहे भालू को रोका
- घबरा कर भालू अपने बच्चो के साथ जंगल में भागाKorea News: कोरिया में देर रात हुई बारिश से एक शख्स की हुई मौत
- बुढार के मण्डलपारा में देर रात हुई भारी बारिश से घर के पीछे बाउंड्री गिर गई
- बाउंड्री के पीछे कच्चा मकान बनाकर रह रहे एक युवक की मौत
- घटना सोमवार सुबह 6 बजे की
- एक निजी बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था मृतकDhar News MP
- धार जिले के घाटाबिल्लोद में गोलीकांड में एमपी एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाया
- 2 जून 2017 को हुआ था गोलीकांड
- 6 लोगों को 7-7 साल की सजा सुनाई
- धार जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम उनके भाई वर्तमान जिला पंचायत सदस्य मनोज सिंह गौतम को सजा
- दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए तंज कसाChhattisgarh Mausam
- रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना
- गर्मी से लोगो को मिली राहत
-बारिश शुरू होने से किसानों की खेती में आएगी तेजी
- किसान कर रहे थे बारिश का इंतजारSHAHDOL NEWS: PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे नन्हे फुटबॉल प्लेयर
- शहडोल के आदिवासी गांव बिचारपुर के फुटबॉल प्लेयर कल पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
- यश बैगा, वंश वैगा,अनिदेव सिंह करेंगे मुलाकात
- शहडोल के विचारपुर गांव के नन्हे बच्चों में फुटबॉल खेल को लेकर गजब की प्रतिभा...
- सीएम शिवराज ने फुटबॉल प्लेयरों से की थी मुलाकातMP News: असामाजिक तत्वों और शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों की एमपी में खैर नहीं
- चुनावी साल में अलर्ट मोड पर सरकार
- एमपी के कलेक्टरों को NSA के तहत कार्रवाई के पूर्ण अधिकार दिए गए
- 1 जुलाई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कर सकेंगे कार्रवाई
- गृह विभाग ने जारी किया गजट नोटिफिकेशनPM Modi MP Visit: Bhopal Road Show cancel
- PM मोदी का रोड शो कैंसिल
- राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो नहीं होगा
- खराब मौसम बताई गई वजह
- राजभवन से लाल परेड तक होना था रोड शो
- कल पीएम मोदी रहेंगे भोपाल और शहडोल दौरे परShivpuri News:शिवपुरी में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
- बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोदरा में वृद्ध महिला की मौत।Digvijay Singh: MP-MLA कोर्ट के फैसले पर दिग्विजय सिंह का तंज
- घाटाबिल्लोद गोलीकांड में MP MLA कोर्ट के फैसले पर दिग्विजय का तंज
- कांग्रेस कार्यकर्ता के हत्यारे धारा 302 में बरी हो गए और धार के पूर्व कांग्रेस विधायक बालमुकुंद सिंह गौतम व उनके कुछ साथियों को धारा 307 में सजा हो गई!4% DA Hike in MP
-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा
- प्रदेश के सभी कर्मचारियों का 4% DA बढ़ाने का एलान
- इससे केंद्र और राज्य सरकार के बीच 4 प्रतिशत DA का अंतर समाप्त हो जाएगा
Former deputy cm subhah yadav death anniversary
- पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की पुण्यतिथी आज
- खंडवा स्थित गृह ग्राम बोरावां में होंगे धार्मिक आयोजन
- महामण्डलेश्वरद्वय ईश्वरानंद जी महाराज (उत्तम स्वामी जी), बालकदास जी महाराज और महंत श्री कल्याणदास जी महाराज के सानिध्य में साधु, संतो, महंतो, पुजारियों और ब्राम्हणों का होगा जमावड़ा
- मां नर्मदा पूजन , मां को चुनरी ओढ़ाई जाएगी
- संतों के सत्संग होंगेChhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी
- अगले 3 घंटों में धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है
- छत्तीसगढ़ में मॉनसून की एंट्रीSidhi News: जमीनी विवाद में पूर्व DSP के ऊपर हुआ जानलेवा हमला
- 20-25 लोगों ने लाठी-डंडे से किया हमला
- 6 से ज्यादा लोग हुए गंभीर रूप से घायल
- रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी
MP News: नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह को आया फर्जी व्हाट्सऐप कॉल
- फोन कर कह- कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी उन्हें बुला रहे दिल्ली
- दिल्ली में उनसे मिलकर करना चाहते हैं मुलाकात
- नेता प्रतिपक्ष में राहुल गांधी के पीए से फोन कर किया कन्फर्म तो फर्जी निकली कॉल
Raipur News: कांग्रेस सचिव व सहप्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का का छत्तीसगढ़ दौरा आज
- आज बस्तर संभाग के बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे उल्का
- 27 जून की जगदलपुर से कोरापुट के लिए रवाना होंगे सप्तगिरि शंकर उल्काDhirendra Shashtri Katha in Rajgarh
- राजगढ़ में आज से शुरू होगी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा
- खिलचीपुर में आज शाम 4:00 बजे से शुरू होगी कथा
- खिलचीपुर के स्टेडियम ग्राउंड पर तीन दिवसीय कथा का होने जा रहा आयोजन
- मंगलवार को दिव्य दरबार भी लगाएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्रीRaipur News: BJP विधायक दल की बैठक आज
- नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास में होगी बैठक
- विधानसभा सत्र को लेकर होगी चर्चा
- सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में BJP
- आज की बैठक में बनेगी रणनीति
- 18 जुलाई से शुरू हो रहा है विधानसभा का सत्रRewa Big Accident: रीवा में भीषण सड़क हादसा
- हादसे में एक महिला की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
- छोटी पुल के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को कुचला
- गंभीर रूप से घायलों का संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी
- महिला का दो टुकड़ों में बंटा शव
- घटना से आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर किया कई घंटों तक जामRain in MP: बारिश की वजह से शादी का पंडाल गिरा, दर्जन भर घायल
- दमोह में तेज बारिश और आंधी की वजह से एक मैरिज गार्डन में लगा शादी का पंडाल गिरा
- हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल
- एक शख्स को जबलपुर किया गया रेफर
- पंडाल के ऊपरी हिस्से में पानी ज्यादा जमा होने से हुआ हादसाPM Modi MP Visit: Bhopal Police Alert
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर भोपाल पुलिस अलर्ट
- बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास 3 किलोमीटर तक किया रेड जोन घोषित
- तीनों जगहों पर किसी भी तरह की पैराग्लाइडर, ड्रोन, हॉट बलून और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर रोक
- 26 और 27 जून को लागू रहेगा प्रतिबंध
- कमर्शियल फ्लाइट को रहेगी छूटChhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आज से नए शैक्षणिक सत्र की होगी शुरुआत
- प्रवेशोत्सव की तैयारियां पूरी
- तिलक लगाकर छत्तीसगढ़ी परंपराओं के साथ मनाया जाएगा शाला प्रवेशोत्सव
- एक जोड़ी गणवेश और किताबों के साथ मनाया जाएगा उत्सव
- सीएम भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय टेकाम ने नए शिक्षण सत्र के बधाई एवं शुभकामनाएंCM Shivraj Today Day Plan
- सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
- सुबह 11 बजे सीएम हाउस में जल निगम संचालक बैठक लेंगे सीएम शिवराज
- सुबह 11:30 बजे पेयजल और विद्युत व्यवस्था के सम्बंध में बैठक करेंगे सीएम शिवराज
- दोपहर 12 बजे सीएम हाउस में आपातकाल दिवस पर लोकतंत्र सेनानियों का कार्यक्रम
- दोपहर 1 बजे से सीएम शिवराज का समय आरक्षितMP Weather Today: MP में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट
- एमपी में मॉनसून की दस्तक के बाद बारिश का दौर शुरू
- प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
- छिंदवाड़ा और सिवनी में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
- बालाघाट,डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, ग्वालियर और दतिया जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी
- प्रदेश के लगभग सभी जिलों में छाए रहेंगे बादल, हल्की-फुल्की बारिश प्रदेश के सभी हिस्सों में होने के आसारJP Nadda Bhopal Visit Today
-आज भोपाल दौरे पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा
- आज और कल भोपाल में रहेंगे नड्डा
- सरकार के 9 वर्ष के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे
- अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला में शामिल होंगे जेपी नड्डा
- एमपी बीजेपी के टॉप लीडरशिप से भी चुनाव के मद्देनजर कर सकते हैं चर्चा