LIVE MP-CG: नेताओं और प्रशासन पर भड़के संत हरिगिरि महाराज, नेताओं पर पथराव की दी चेतावनी

Aug 27, 2022, 00:01 AM IST

LIVE MP-CG 26 August 2022: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की हर खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. यहां आपको दोनों राज्यों से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी, दिनभर की हर हलचल पर रहेगी हमारी नजर. आज क्या कुछ खास रहेगा इसकी पूरी जानकारी हम आपको देंगे.

LIVE MP-CG 26 August 2022: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग.  आज के वक्त में सभी को हर खबर जल्द चाहिए होती है, आज के जमाने में हर आदमी को बहुत ही सुपर फास्ट होना पड़ता है. इसलिए पल-पल की अपडेट को जानना बहुत जरूरी है और आप पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहे हैं. यह बताने के लिए हम लाइव ब्लॉग चलाते हैं. जिसमें आपको दिन भर की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ है. वह सबसे पहले आपको मिलेगी. 

नवीनतम अद्यतन

  • Sehore Latest News: नंदगांव अंबर नदी में टबेरा कार गिरी.कार में पति और पत्नी बैठे थे.पति कमल लववंशी सुरक्षित. पत्नी सीमा बाई की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई है.कार चालक कमल लोबंसी एवं उनकी पत्नी सीमा रहटी तहसील के ग्राम सोयत के बताए जा रहे हैं. 

     

  • Sehore: नसरूल्लागंज- नंदगांव अंबर नदी में टबेरा कार गिरी.बता दें कि कार में पति और पत्नी बैठे थे. पति सुरक्षित है. हालांकि पत्नी को नदी से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.कार चालक कमल लोबंसी रहटी तहसील के ग्राम सोयत के बताए जा रहे हैं.

     

  • Betul Latest News: जिले में एक युवक ने दुनिया का सबसे लंबा साफा बांधने का दावा किया है और इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में भी भेजा गया है. बैतूल (Betul) के रहने वाले पेशे से वकील आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) ने 300 वर्ग मीटर की पगड़ी को महज 49 मिनट 5 सेकंड में बांधा. इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 17 सेकंड में सबसे तेज साफा बांधने का भी रिकॉर्ड बनाया है.
     

     

  • हत्‍या के आरोप में 6 लोगों को म‍िली आजीवन कारावास की सजा 

    ग्वालियर की जिला अदालत ने आज एक अहम फैसला देते हुए 6 आरोपियों को एक साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अतिरिक्त जिला सत्र एवम न्यायधीश सुशील कुमार जोशी की अदालत ने ग्वालियर के उटीला थाना क्षेत्र मामले में हाकीम सिंह जाट नामक व्यक्ति की हत्या के आरोप में 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है. 

  • गणेश की ऐतिहासिक प्रतिमा को हथियारबंद युवक उठाकर भागे, पुजारी को बना ल‍िया था बंधक   

    हथ‍ियारों के बल पर कुछ लोगों ने मंद‍िर के पुजारी को बंधक बनाया और वहां से गणेश की प्राचीन व बहुमूल्‍य प्रत‍िमा जबरन उठाकर ले गए. यह घटना छत्‍तीसगढ़ के ब‍िलासपुर ज‍िले की है. मस्तुरी क्षेत्र के भंवर गणेश की ऐतिहासिक प्रतिमा को जबरिया हथियारबंद युवक ले भागे.आरोपियों ने मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया.  

  • जेवर चमकाने के नाम पर 5 तोले के 4 सोने का कंगन ले उड़े 2 ठग

    जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में रहने वाले, जैन दम्पति को दो ठगों ने जेवर चमकाने का झांसा देकर उनके 5 तोले के सोने के 4 कंगन ले कर फरार हो गए हैं. पीड़ित दम्पति ने मामले की शिकायत अकलतरा थाने में दर्ज कराई है. जैन दम्पत्ति की शिकायत पर अकलतरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

  • आबकारी मंत्री कवासी लखमा की अचानक तबीयत बिगड़ी, रायपुर रवाना 

    कोंडागांव में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने बस्तर प्रभारी व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की अचानक तबीयत बिगड़ी, उन्‍हें तुरंत रायपुर रवाना क‍िया गया.  

  • भ‍िंंड में कहर बरपा रही चंबल की बाढ़, 25 गांवों में मचा हाहाकार  

    मध्‍य प्रदेश में चंबल नदी ने अपना रौद्र रूप द‍ि‍खाया तो 25 गांवों में हाहाकार मच गया है. यहां के लोग पलायन कर सुरक्ष‍ित जगह पर जा रहे हैं. रेस्‍क्‍यू टीम बोट से लोगों को न‍िकाल रही है. भिंड ज‍िले में चंबल खतरे के न‍िशान से 12 मीटर यानी 40 फीट ऊपर बह रही है. 

  • श‍िवपुरी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक महिला की मौत, दो दर्जन मजदूर घायल 

    मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक महिला की मौत हो गई तथा दो दर्जन मजदूर घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. ये श‍िवपुरी के रन्नौद थाना क्षेत्र का मामला है. 

  • पिछले दिनों कबीरधाम जिले में हुए अतिवृष्टि से धान, अरहर के साथ बागवानी फसल को भी क्षति पहुंची है. सर्वे के आधार पर अतिवृष्टि से 276 प्रभावित किसानों के धान-बागवानी और अरहर की 190 हेक्टेयर के फसलों को क्षति पहुंची है. इसमें सबसे अधिक 239 किसानों का 165 हेक्टेयर धान की फसल को नुकसान हुआ है. 30 किसानों का 23 हेक्टेयर की बागवानी और 17 किसानों की 2 हेक्टेयर की अरहर की फसल की क्षति हुई है. कलेक्टर ने अतिवृष्टि से खरीफ फसलों की समीक्षा करते हुए अतिवृष्टि से खराब हुई खरीफ फसलों की क्षति पूर्ति के लिए नियमानुसार प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए हैं. 

  • चुनावी साल से पहले छत्तीसगढ़ में संघ की सक्रियता बढ़ गई है. बीजेपी की जीत के लिए स्वयंसेवक संघ एक्टिव हो गया है. इसके तहत 10 सितंबर को रायपुर में संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक होने जा रही है. इस संघ प्रमुख मोहन भागवन भी हिस्सा लेंगे. साथ ही अनुशांगिक संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. यह बैठक 10-12 सितंबर तक चलेगी. पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद और भारतीय किसान संघ की राष्ट्रीय स्तर की बैठकें भी रायपुर में हो चुकी हैं.

  • माफियाओं ने बनाया एलआईसी को निशाना, फर्जी खाते में जमाकर निकाल ली जीवन बीमा की रकम

    एलआईसी में जमा पूंजी पर भी अब सेंधमारों की नजर पड़ गई है. कुछ लोगों ने फर्जी अकाउंट में एलआईसी के एक खातेदार का अमाउंट ट्रांसफर करवा ल‍िया और ज‍िसकी पॉल‍िसी मैच्‍योर हुई थी, वह अब एलआईसी दफ्तर में अपने ही पैसे के ल‍िए धक्‍के खा रहा है. हैरानी की बात है क‍ि दफ्तर से अकांउट से र‍िलेटेड दस्‍तावेज भी गायब हो गए हैं. 

  • Betul Latest News: जिले में एक आदमी ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए हैवानियत का परिचय दिया है.दरअसल बैतूल में एक पति की हैवानियत को दहलाने वाला कारनामा सामने आया है.शराबी पति ने अपनी पत्नी की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हैवान बने पति ने महिला के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डालकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. 

  • शराबबंदी, दहेजबंदी और मृत्यु भोज के खिलाफ सफल अभियान चलाने वाले चंबल अंचल के लोकप्रिय संत हरि गिरि महाराज आज राजनेताओं पर भड़क गए. संत हरिगिरि बाढ़ के चलते मोरोली में फंसे हुए हैं और उन्हें प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर कोई मदद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में उन्होंने खुले शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि ग्रामीणों और असहाय लोगों को शीघ्र मदद नहीं मिली तो वह कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे. राजनीतिक लोगों का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद घड़ियाली आंसू बहाने वाले नेताओं पर पथराव तक करने की चेतावनी दी. संत हरिगिरि का यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

  • रायगढ़ में गुम मोबाइल पाने के लिए एसपी कार्यालय में भीड़ लग गई. दरअसल पुलिस ने 151 मोबाइल रिकवर किए हैं. जिसके बाद अब तक रिकवर मोबाइल की संख्या 1 हजार 51 हो गई है. जिन्हें पाने के लिए आज एसपी ऑफिस में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. 

  • मुरैना में आज बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा राहत सामग्री बांटी गई. एनडीआरएफ के लोगों द्वारा गांव से रेस्क्यू भी किया गया.  जनपद पंचायत मुरैना के जखोना और मौखेड़ा में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भेजी गई है.  

  • सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत आईटीआई कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा अनामिका चौहान का बैनगंगा नदी में आज शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. बताया जा रहा है कि छात्रा ग्राम गंगाढाना की निवासी थी. छपारा नगर के फारेट कॉलोनी स्थित किराए के कमरे में रहकर आईटीआई कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी. 21 अगस्त को आईटीआई कॉलेज का रिजल्ट आया था जिसमें वह फेल हो गई थी. जिसके बाद वह अपने कमरे से कहीं चली गई और देर शाम तक वापस नहीं आई. परिजनों ने छपारा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अब उसका शव मिला है. 

  • जिस नदी किनारे की जमीन पर खेती करने के लिए दो राज्यों के ग्रामीणों के बीच होड़ मची थी, वही ग्रामीण अब नदी को बचाने तथा उसे प्रवाहमय बनाए रखने के लिए नदी किनारे एक लाख पौधों का रोपण कर रहे हैं. ये पहल बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के सान देवड़ा ग्राम के ग्रामीणों ने की है. दरअसल यह इलाका छत्तीसगढ़ और उड़ीसा का सीमावर्ती इलाका है और इनके बीच एक नदी का उद्गम स्थल है. बस्तर के सीमा में आने वाले इस इलाके में आज से 20 वर्ष पहले जंगलों की भारी कटाई और तस्करी की गई थी । ग्रामीणों ने जब जंगलों की बर्बादी देखी तो गांव के बुजुर्ग दामोदर कश्यप की अगुवाई में 100 एकड़ इलाके में पौधरोपण शुरू किया गया, जो आज भी जारी है. 

     

  • शनिचरी अमावस्या पर महाकाल की नगरी में उमड़ेगा आस्था का जनसैलाब. शनि महाराज पहनेंगे पगड़ी और घाटों पर श्रद्धालु करेंगे स्नान, दान और पुण्य. माना जाता है कि राजा विक्रमादित्य के आह्वान पर नवगृह एक जगह एकत्रित हुए थे. मान्यता है कि पनोती रूप में श्रद्धालु घाटों पर ही अपने जूते-चप्पल छोड़ जाते हैं, जिनकी बाद में निगम बोली लगवाता है.

  • ऊना में दो सड़क हादसों में मध्य प्रदेश के एक दर्जन के करीब श्रद्धालु घायल हुए हैं. चिंतपूर्णी में सड़क पर बस पलटने से 8 लोग घायल हुए हैं. वहीं मैहतपुर में इनोवा के ट्रक से टकराने पर 7 लोग घायल हुए हैं. पहला हादसा पंजाब सीमा के ऊना जिले के मैहतपुर में हुआ, जहां एमपी के श्रद्धालुओं से भरी इनोवा कार ट्रक से जा टकराई. हादसे का कारण इनोवा की तेज रफ्तार बताई जा रही है.

  • बस्तर प्राधिकरण की बैठक में पहुंचे बस्तर सांसद दीपक बैज ने अमित शाह के रायपुर आने को लेकर कहा कि 3 साल तक इनको रायपुर छत्तीसगढ़ याद नहीं आया. अब चुनावी समय आ रहा है तो यह लोग रायपुर पिकनिक मनाने आ रहे हैं. इनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ता, भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ में अच्छा काम कर रही है.   

  • Bhopal News: 9 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया लेक व्यू क्रूज. सुबह 6 बजे से हैदराबाद, कोच्चि बोट क्लब और नगर निगम की टीम ने क्रूज निकाल लिया है. 22 अगस्त को मुसलाधार बारिश के कारण लेक प्रिंसेस क्रूज बड़े तालाब में डूब गई थी. फिलहाल साफ सफाई की जा रही है. एक्सपर्ट की निगरानी में सुधार का काम जल्द शुरू होगा. 

     

  • Sukma News: पेदाकुर्ती स्थित आवासीय विद्यालय में बच्चे बीमार. पोटाकेबिन में 100 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ था, जिसमें से 40 बच्चे सर्दी व बुखार से पीड़ित निकले. साथ ही 3 बच्चों को मलेरिया व 2 को डेंगू निकला है. दोरनापाल अस्पताल में बच्चों का उपचार जारी है. डीईओ नितिन डड़सेना ने पुष्टि की है.

     

  • Raipur News: नहीं थम रही हैं मोबाइल लूट की वारदातें. शहर में बीती रात सरस्वती नगर इलाके में टहलने निकले 2 छात्रों से अज्ञात बाइक सवार मोबाइल लूटकर फरार हो गए. वारदात CCTV में कैद हो गई. पिछले 1 हफ्ते में शहर में अब तक 10 से ज्यादा मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है.

     

  • BHOPAL News: 27 अगस्त को भी खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय. प्रॉपर्टी के खरीददार शनिवार को रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुक करा सकते हैं. अगस्त में लगातार छुट्टियां होने की वजह से प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री में कमी आई है. अगर काम पूरा नहीं हुआ तो आगे भी छुट्टी के दिन पंजीयन ऑफिस खोले जा सकेंगे. 

  • नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद,एक परिवार एक चुनाव की वकालत की तो भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि एमपी में कांग्रेस तोड़ो अभियान चल रहा है. दिग्विजय की रणनीति के तहत कमलनाथ को टारगेट किया जा रहा है. 

  • बेमेतरा जिले के अंतर्गत आने वाले बेरला ब्लाक के ग्राम पंचायत आनंद गांव में ग्राम पंचायत की ओर से आबादी प्लाट का वितरण किया जाना है लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के द्वारा बिना मुनियादी और बिना आवेदन लिए ही ग्राम पंचायत के पंच सरपंच अपने रिश्तेदारों को पट्टे का वितरण कर रहे हैं,जो पात्रता सूची में भी नही हैं. इसको लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से अनुरोध किए जाने के बाद भी वह सुनवाई नहीं कर रहे हैं. इसी बात से नाराज होकर ग्रामीणों ने बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से गुहार लगाई है और निष्पक्ष तौर पर पात्र आबादी को पट्टा वितरण करने के लिए अनुरोध किए हैं. वहीं कलेक्टर ने कहा है कि इसकी शिकायत मिली है वह इस विषय पर वहां के एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं.

  • उमारिया के विश्वविख्यात बाँधवगढ टाइगर रिजर्व में पहली बार महिला गाइड कराएंगी देशी-विदेशी सैलानियों को पार्क भ्रमण. बाँधवगढ की खासियत जैव विविधता और वन्य जीवों की उपलब्धता से पर्यटकों को कराएंगी रूबरू. एसबीआई आरसीटी के सहयोग से पार्क प्रबंधन ने चयनित 25 महिला गाइडों का प्रशिक्षण कराया शुरू,एक अक्टूबर से बाँधवगढ में संभालेंगी मोर्चा.

  • वरिष्ठ कांगेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी छोड़ी. 

  • भोपाल शहर के 20% लोगों को आज नहीं मिल पाएगा पानी. कोलार से आज नहीं मिलेगा 3 लाख लोगों को पानी. बिजली कटौती के कारण टंकियों में नहीं भर पाया पानी. कोलार प्लांट में गुरुवार को 3 बार हुई थी बिजली कटौती, जिसके कारण टंकियां खाली हो गई हैं

  • हिमालय के पर्वतों पर फहराया तिरंगा
    छत्तीसगढ़ की प्रख्यात पर्वतारोही सविता धपवाल ने 13वीं बार हिमालय की दुर्गम चोटियां फतह कर एक अनूठा कीर्तिमान बनाया है. देश की आजादी के अमृत महोत्सव को रेखांकित करते हुए पद्मभूषण बछेंद्री पाल के नेतृत्व में 50 पार उम्र की देश भर की 11 महिलाओं का यह समूह हिमालय की विभिन्न चोटियों को फतह कर यहां देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर लौटा है. 140 दिन के इस जोखिम भरे सफर में इन महिलाओं ने 35 खतरनाक दर्रों को पार करते हुए 4977 किमी का सफर तय किया.

  • छत्तीसगढ़ की प्रख्यात पर्वतारोही सविता धपवाल ने 13वीं बार हिमालय की दुर्गम चोटियां फतह कर एक अनूठा कीर्तिमान बनाया है. देश की आजादी के अमृत महोत्सव को रेखांकित करते हुए पद्मभूषण बछेंद्री पाल के नेतृत्व में 50 पार उम्र की देश भर की 11 महिलाओं का यह समूह हिमालय की विभिन्न चोटियों को फतह कर यहां देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. 140 दिन के इस जोखिम भरे सफर में इन महिलाओं ने 35 खतरनाक दर्रों को पार करते हुए 4977 किमी का सफर तय किया. 

  • भूपेश बघेल ने अमित शाह को बुलाया घर
    रायपुर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की है. उन्होंने तीजा पोला पर घर आने का निमंत्रण दिया है. बता दें कि 27 अगस्त को अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ आगमन पर अपने निवास में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति देखने आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री ने शाह से कहा कि छत्तीसगढ़ अपने तीज- त्योहारों और संस्कृति से जुड़ा हुआ राज्य है. छत्तीसगढ़ की वैभवशाली लोकसंस्कृति का रंग सभी त्योहार में देखने को मिलता है.

  • रिश्वतखोर अपर कलेक्टर को पकड़ा
    रिश्वतखोर अपर कलेक्टर के बाबू को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते धर दबोचा है. रीवा के कलेक्ट्रेट कार्यालय में लोकायुक्त ने ये कार्रवाई की है. अपर कलेक्टर के बाबू आशुतोष मिश्रा को 3500 की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि विवाह प्रमाण पत्र बनाने की एवज में 6 हजार रूपए की रिश्वत मांगी गई थी. बाकी रकम वो पहले भी ले चुका था. आज 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते लोकल पुलिस रंगे हाथों ट्रैप कर लिया..

  • सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह से की बात 

    सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की बात, तीजा पोला पर घर आने का दिया निमंत्रण, 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं अमित शाह. सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ आगमन पर अपने निवास में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति देखने किया आमंत्रित. मुख्यमंत्री ने शाह से कहा कि छत्तीसगढ़ अपने तीज- त्योहारों और संस्कृति से जुड़ा हुआ राज्य है, छत्तीसगढ़ की वैभवशाली लोकसंस्कृति का रंग सभी त्योहार में देखने को मिलता है. 

  • छत्तीसगढ़ में हुआ किन्नर महोत्सव का आयोजन

    छत्तीसगढ़ में 26 और 27 अगस्त यानि आज और कल राज्य स्तरीय किन्नर महोत्सव का आयोजन किया गया है. संस्कृति विभाग और छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति की ओर से रायपुर के मुक्ताकाशी मंच में कार्यक्रम रखा गया है, जहां तृतीय लिंग गर्ग के कलाकार अलग अलग विधाओं में अपनी प्रस्तुति देंगे. शाम 6 बजे से आयोजित कार्यक्रम आम लोगों के लिए निशुल्क है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में थर्ड जेंडर के वेलफेयर के लिए लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं. 

  • चंबल में उफान से मुरैना जिले के कई गांवों में पानी भर गया है. जिससे लोगों के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कल शाम को मऊखेड़ा गांव से 25 लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यु कर बाहर निकाला गया. जबकि आज सुबह से फिर से रेस्क्यू शुरू हो गया है. बाढ़ में फंसे लोगों को आज हेलीकॉप्टर से निकाला जाएगा जबकि बाढ़ में फंसे लोगों को भोजन वितरित भी किया जाएगा.

  • जबलपुर में आमरण अनशन पर बैठे धर्म शास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनिवर्सिटी की मनमानी से परेशान सैकड़ों स्टूडेंट ने वाइस चांसलर पर लगाए ईलीगल भर्ती के आरोप, इतना ही नहीं छात्राओं ने गार्ड से लेकर वाइस चांसलर तक पर लगाए पहनावे को लेकर गंदे कमेंट करने का आरोप भी लगाया. स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी से वाइस चांसलर को हटाने की कर रहे मांग. 

  • सीएम शिवराज सिंगरौली जिला प्रशासन के साथ कर रहे बैठक 

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह-सुबह सिंगरौली जिला प्रशासन के साथ बैठक की. सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की जरिए बैठक, बैठक में सरकार की योजनाओं, कानून व्यवस्था और माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है समीक्षा!

  • छत्तीसगढ़ में यूनिफाइड कमांड की बैठक आज 

    छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड की बैठक होगी. बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , गृह विभाग के अफसरों के साथ सभी सुरक्षाबलों के अफसर शामिल होंगे. बैठक में नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा और रणनीति होगी तैयार. दोपहर 12 बजे रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में होगी बैठक.

  • MP के बिजली कर्मचारियों-अधिकारियों को बड़ी सौगात 

    मध्य प्रदेश के 30 हजार नियमित बिजली कर्मचारियों-अधिकारियों बड़ी सौगात मिली है. एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है, सातवें वेतनमान में 3 प्रतिशत अतिरि‍क्त महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी किया है. मध्य प्रदेश बिजली विभाग के नियमित 30 हजार से ज्यादा कर्मचारी अधिकारियों को होगा फायदा. 1 अगस्त 2022 से मिलेगा 3 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता. बढ़ोत्तरी के साथ अब 34 प्रतिशत हो गया मंहगाई भत्ता. 

  • मध्य प्रदेश के मांडू को बेस्ट हेरिटेज डेस्टिनेशन का अवार्ड

    मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू को बेस्ट हेरिटेज डेस्टिनेशन के लिए आउटलुक ट्रैवलर जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, दिल्ली में 19वें वार्षिक आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड में पर्यटन निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने पुरस्कार ग्रहण किया. मध्य प्रदेश के हेरिटेज डेस्टिनेशन को यह अवार्ड मिलना बड़ी सफलता है. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने दिया.

  • छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार 
     
    छत्तीसगढ़ में भी आज अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे प्रदेश के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है. है, वहीं 27 अगस्त से मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है.
  • सीएम शिवराज लगाएंगे मछुआ पंचायत

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मछुआ पंचायत लगाएंगे, जिसमें मध्यप्रदेश के मछुआरे मुख्यमंत्री के मेहमान बनेंगे. मुख्यमंत्री ने राज्य मछली महाशीर के अलावा रोहू एवं अन्य लोकप्रिय मछली प्रजातियों को अन्य राज्यों के बाजारों तक पहुँचाने के प्रयास करने के निर्देश भी दिए. 

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान के आज कार्यक्रम

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई है. बाढ़ के बीच बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने सरकारी योजनाओं को लेकर होगी महत्वपूर्ण चर्चा, दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर सीएम लेंगे समीक्षा बैठक, ऊर्जा मंत्री वर्चुअली जुड़ेंगे. फिर नवीन ओर नवकरणीय ऊर्जा विभाग की बैठक, धार्मिक न्यास, धर्मस्व विभाग की बैठक, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की बैठक. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक, आनंद विभाग की बैठक भी लेंगे सीएम शिवराज. 

  • MP में अनुपयोगी कानूनों समाप्त किये जायेंगे

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की विधि और विधायी कार्य विभाग की समीक्षा!, बैठक में बड़ा निर्णय हुआ जिसमें मध्य प्रदेश में अनुपयोगी कानूनों समाप्त किये जायेंगे, राज्य शासन के विरूद्ध प्रकरणों की मॉनीटरिंग के लिए साफ्टवेयर विकसित किया जाए, राज्य में लंबी अवधि से लंबित मुकदमों के जल्द निराकरण के लिए भी नीति निर्धारित करना आवश्यक है, अनुपयोगी कानूनों को समाप्त करने और अधिनियम, नियम तथा नीतियों के सरलीकरण के लिए समय-सीमा निर्धारित की जाए! वहीं मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अधिवक्ता पंचायत के आयोजन का सुझाव दिया. 

  • मध्य प्रदेश में जारी है बारिश का दौर 

    मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. भोपाल में रुक-रुक बारिश हो रही है, मुरैना, श्योपुर, भिंड में चंबल नदीं के चलते 60 से ज्यादा गांव पानी से घिरे हैं. एमपी में फिलहाल बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से एमपी में कल से बारिश के अलर्ट ने फिर से चिंता बढ़ा दी है. एमपी कल से 31 अगस्त तक फिर भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग में बारिश की संभावना है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link