MP News Live: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दिया इस्तीफा, भोपाल परिवार सुसाइड केस में SIT का गठन

रुचि तिवारी Jul 13, 2023, 23:26 PM IST

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है.

MP Live Update 13 July 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: हिमाचल के चंद्रताल मे बाढ़ में फंसे सिवनीमालवा के 18 लोगों की परिजनों से हुई बात हिमाचल पुलिस ने वीडियो किया शेयर.

  • MP News: सतना जिले के नागौद में आयोजित कांग्रेस की बूथ मंडलम बैठक में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के सामने टिकट की चाह में जमकर हुआ बबाल, नागौद विधानसभा से महिला को टिकट न मिलने पर महिला नेत्रियों ने पार्टी तोड़ने की सरेआम दे दी धमकी. कहा कि उनका जगह जगह होता है अपमान.

  • MP News: पटवारी भर्ती परीक्षा की नियुक्तियां रोकने पर कमलनाथ का ट्वीट. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि सरकार ने खुद माना कि इन परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर धांधली और घोटाला हुआ है.

  • MP News: नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि जिन्होंने फर्जीवाड़ा किया उन पर कार्रवाई होना चाहिए.

     

  • MP News: पटवारी भर्ती को लेकर सरकार के फैसले पर बोले अरुण यादव. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुद स्वीकार कर लिया कि पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. पूरी पटवारी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच होना चाहिए.

     

     

  • CG News: पद्म श्री पद्मा भूषण पद्म विभूषण तीजन बाई की तबीयत हुई खराब.

  • MP News: पटवारी परीक्षा में लगे गड़बड़ी के आरोपों पर सीएम शिवराज का ट्वीट.NRI कॉलेज के रिजल्ट का दोबारा किया जाएगा परीक्षण.सीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूं. सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा.'

  • MP News: सिवनी में ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे 66 चितल में से 12 चीतल रास्ते में कूदकर भागे.

  • CG News: सारंगपुर में अज्ञात चोरों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बनाया निशाना. पूर्व सरपंच की चोरों ने की हत्या पत्नी गंभीर रूप से घायल.

  • MP News: मुख्यमंत्री निवास में आयोजित मीना समाज का सम्मेलन.

  • MP News: कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने पटवारी भर्ती परीक्षा को बताया व्यापम रिटर्न्स.कांग्रेस विधायक ने कहा कि लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया.

  • CG News: धमतरी जिले के ग्राम कोकड़ी में स्कूल के पास संचालित पत्थर खदान में ब्लास्ट होने से एक स्कूली छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इस मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पत्थर खदान और दो अवैध क्रेशर खदान को सील कर दिया है.

  • MP News: विवादों में रहे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहिद अली की सेवा समाप्त.कुलपति के आदेश से हुई सेवा समाप्त.5 जून को कार्यपरिषद में हुए निर्णय के आधार पर सेवा समाप्त की गई.

  • CG News: मोहन मरकाम मिले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से.मंत्री बनाए जाने पर दिया धन्यवाद.

     

  • MP News: पटवारी घोटाले को लेकर NSUIकार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमा झटकी.

     

  • MP News: संस्कारधानी में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी नर्सिंग ऑफिसर ने किया सद्बुद्धि यज्ञ.

     

  • MP News: पूर्व विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने सीएम शिवराज सिंह के इस्तीफे की मांग की.

     

  • CG News: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जांजगीर चापा के बिर्रा गाँव मे आयोजित साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह और सम्मान समारोह मे क्षेत्र वासियो को कई सौगात दी.

     

  • MP News: संस्कारधानी जबलपुर में पटवारी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने कलेक्टर को सीएम ने नाम सौंपा ज्ञापन.

     

  • MP News: प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर छात्रों ने शाजापुर में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा

     

  • MP News: धार जिले के बांकानेर में प्राचार्य के अभद्र व्यवहार से परेशान विद्यार्थियों और ग्राम वासियों ने खलघाट वाकानेर मार्ग पर जाम लगा दिया. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि प्राचार्य का व्यवहार स्कूल स्टाफ के साथ ठीक नहीं है.

  • Chhattisgarh Breaking News: शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दिया इस्तीफा
    -  मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया 
    -  चुनाव की तैयारियों को लेकर क्षेत्र में अपना समय बिताएंगे
     

     

  • Chhattisgarh Breaking News
    - सूत्रों के मुताबिक खबर
    - मंत्रियों के विभागों में हो सकता है बदलाव
    - टीएस सिंहदेव को मिल सकते है और विभाग
    - कुछ और मंत्रियों के विभाग में बदलाव संभव

     

  • BHOPAL FAMILY SUICIDE CASE
    - भोपाल में एक ही परिवार के 4 लोगों के आत्महत्या मामले में SIT का किया गया गठन
    - पूरे मामले की SIT करेगी जांच
    - एडिशनल डीसीपी जोन -1 के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया
    - ACP टीटी नगर , थाना प्रभारी रातीबड़ को SIT में किया गया शामिल
    - साइबर क्राइम के इन्वेस्टिगेटर्स को भी टीम में किया जाएगा शामिल
    - DCP साईं कृष्ण थोटा ने गठित की SIT 

     

  • - सूत्रों के हवाले से खबर
    - मोहन मरकाम को बनाया जाएगा मंत्री
    - राज भवन में कल लेंगे शपथ
    - 11:30 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह
    - प्रदेश अध्यक्ष हटाकर के बनाए गए मंत्री
    - ले सकते हैं डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम की जगह

  • President Draupadi Murmu reached Gwalior
    -राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची ग्वालियर

     

  • BHOPAL NEWS: भोपाल में सामूहिक आत्महत्या
    - एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या
    - पति पत्नी समेत दो बच्चों ने की खुदखुशी
    - भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र का मामला.
    - पति पत्नी ने लगाई फांसी,दो बच्चों को जहर देने की आशंका
    - पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला
    - जांच में जुटी पुलिस

     

  • Raipur News: Politics on liquor ban in chhatisgarh
    - शराबबंदी को लेकर प्रदेश में सियासत तेज
    - शराबबंदी पर बीजेपी महिला मोर्चा का बड़ा प्रदर्शन
    - मंत्री मोहम्मद अकबर के निवास के सामने महिला मोर्चा करेगी प्रदर्शन
    - मटका लेकर मंत्री अकबर के निवास के सामने महिला मोर्चा करेगी प्रदर्शन
    - दोपहर 12 बजे बीजेपी की महिला मोर्चा करेगी प्रदर्शन 

     

  • Amit Shah Chhattisgarh Visit
    - 14 जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह
    - एक महीने में शाह का दूसरा दौरा
    - पिछली बैठक में बीजेपी नेताओं को मिले टास्क की लेंगे जानकारी ..
    - विधायकों की सर्वे रिपोर्ट पर होगी चर्चा ..
    - चुनावी रणनीतियों पर होगा मंथन ..
    - बैठक में वरिष्ठ नेताओं को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी ..

     

  • Surajpur News: जमीनी विवाद में मारपीट के मामले में पुलिस पर पक्षपात का आरोप
    -  कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलसिवां गांव का मामला
    -  पुलिस पर एक ही पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करने का आरोप

  • MP News: Nursing staff strike in MP
    - एमपी में नर्सिग स्टाफ का कामबंद हड़ताल
    - तीन दिन से प्रदेश भर के नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर
    - स्वास्थ्य सुविधाएं हो रही प्रभावित
    - सरकार ने अब तक नहीं सुनी गुहार
    - हड़ताल के चलते पहले मरीजों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामाना
    - सविंदा और ट्रेनी स्टाफ के भरोसे मरीज, कई ऑपरेशन टले, गंभीर मरीजों का इलाज भी हो रहा प्रभावित
    - 10 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ ने सरकार के खिलाफ खोला है मोर्चा 

     

  • Sheopur News: जान जोखिम में डाल कर उफनती सीप नदी को पार करने को मजबूर
    - श्योपुर के मानपुर में जान जोखिम में डाल कर उफनती सीप नदी को पार करना बाइक सवार युवकों को पड़ा महंगा
    - बाइक सवार एक युवक नदी में गिर तो दूसरा हादसे का शिकार होने से बचा
    - बाइक सवार पानी के तेज बहाव में फंस गए और दोनों की जान पर बन आई 

     

  • Mohan Markam congratulate Deepak Baij
    - मोहन मरकाम ने ट्वीट कर दी दीपक बैज को बधाई
    - लिखा- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष बस्तर सांसद श्री दीपक बैज जी को नवीन दायित्व हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे अध्यक्ष के रूप में दिये गये दायित्व के दौरान आप सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का मुझे सम्पूर्ण सहयोग मिला, आप सभी का सहृदय आभार व्यक्त करता हूं.

     

  • चीता तेजस की मौत पर बड़ा खुलासा
    - तेजस के शरीर के आंतरिक अंग सामान्य रूप से नहीं कर रहे थे काम
    - चीता के फेफड़े,दिल,तिल्ली और गुर्दे सामान्य नहीं पाए गए
    - शव परीक्षण के दौरान तेजस का वजन 43 किलोग्राम पाया गया , जो सामान्य नर चीता के औसत वजन से कम
    - हृदय के एरोटा और ओरिकल में चिकन फैट का जमाव के साथ जमा हुआ रक्त भी पाया गया
    - उसके भविष्य में पूरी तरह स्वस्थ होने की संभावनाएँ बहुत कम थी
     

  • CM Shivraj Today Day Plan
    - सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
    - ग्वालियर में 11:35 पर राष्ट्रपति मूर्मू का करेंगे स्वागत
    - 11:45 से 12 बजे तक राष्ट्रपति के साथ जयविलास पैलेस भ्रमण
    - 12:45 से दोपहर 2:30 बजे तक आरक्षित
    - 2:45 पर IIITM में दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
    - 5 बजे राष्ट्रपति को विदाई देंगे सीएम
    - शाम 6:05 बजे ग्वालियर से भोपाल लौटेंगे सीएम
    - शाम 7:15 बजे निवास पर मीना समाज की पंचायत का आयोजन
    - रात 8:15 पर 15 जुलाई को आष्टा ,16 जुलाई को धार और बड़वानी 17 जुलाई को गुलाना और ब्यावरा ज़िले के भ्रमण की तैयारी बैठक
    - रात 9:30 बजे मुलाकात के लिए आरक्षित

     

  • Ratlam News: चलती कार में अचानक लगी आग, फायर लारी आने तक जलकर हुई खाक
    - पालसोड़ी गांव के पास एक कार में अचानक लगी आग 
    -  आग की लपटें देख तुरंत कार से बाहर निकले ड्राइवर और दो साथी
    -  पूरी तरह जल गई कार
    - आग लगने का कारण नहीं आया सामने
    - दोनों साथी और ड्राइलर सुरक्षित

     

  • CM Bhupesh Baghel Janjgir Chamapa Visit Today
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रहेंगे जांजगीर–चांपा के दौरे पर
    - दोपहर 12 बजे रायपुर से जांजगीर चांपा के लिए होंगे रवाना
    - 12.45 बजे ग्राम बिर्रा के जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में होंगे शामिल
    - 2.20 बजे जांजगीर चांपा जिला से रायपुर के लिए होंगे रवाना
    - 3.10 बजे मुख्यमंत्री निवास में होंगे शामिल

     

  • MP Rain Alert
    जबलपुर , मंडला, दमोह, नरसिंहपुर, सागर , रायसेन, भोपाल, राजगढ़ ,खंडवा, नर्मदापुरम, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर और शिवपुरी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

     

  • MP Heavy Rain Alert
    - मध्य प्रदेश के 10 जिलों में अति भारी बापिश का ऑरेंज अलर्ट
    -  छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल , विदिशा, हरदा, गुना, अशोकनगर,सीहोर, धार और रतलाम में ऑरेंज अलर्ट जारी

     

  • President Draupadi Murmu Gwalior Visit
    - आज ग्वालियर दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
    -  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहेंगे साथ
    - जयविलास महल म्यूजिम जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
    - IIITM के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link