MP News Live: CM शिवराज सिंह चौहान की राज्यपाल से मुलाकात, MP में कल सुबह होगा मंत्रिमंडल विस्तार

रुचि तिवारी Aug 25, 2023, 23:12 PM IST

Live MP News Today 25 August 2023: आज यानी 25 अगस्त 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 25 August 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

नवीनतम अद्यतन

  • Shivraj Cabinet News
    शिवराज कैबिनेट का विस्तार कल
    - मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से की मुलाकात
    - 3 से 4 विधायकों को शिवराज कैबिनेट में मिल सकती है जगह
    - मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर असमंजस खत्म
    - कल सुबह 8:45 बजे शपथ ग्रहण समारोह राज भवन में

  • Gwalior CRPF Jawan 
    सीआरपीएफ के जवान के साथ बदमाशों ने की मारपीट
    सड़क पर बने गड्ढों पर सीमेंट लगा रहे जवान ने बदमाशों को बाइक निकाले से रोका
    गुस्साए बाइक सवार बदमाशों ने जवान की कर दी मारपीट
    मारपीट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
    मारपीट करने के बाद बदमाश मोहल्ले में फायरिंग कर हुए फरार
    महाराजपुर थाना क्षेत्र के शताब्दी पुरम की घटना

  • morena Crime News
    मुरैना में बदमाशों की गैंग सक्रिय
    24 घंटे में दूसरी बार हुई लूट की वारदात
    बदमाशों ने ग्रामीण युवक को गांव से लेने के बहाने बुलाया
    मुरैना शहर में आते ही 4 बदमाशों ने आउट एरिया में ले जाकर युवक से मारपीट कर लूटे 1 लाख रुपये
    आरोपियों के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद,

  • Ratlam Car Fire News

    रतलाम माह रोड पर एक वाहन में अचानक आग लगा गयी, 
    आग इतनी भयावह थी कि दोनों ओर वाहन की आवाजाही रुक गयी 
    फायर लारी से आग पर काबू पाया गया, 
    बताया जा रहा है कि मारुति वाहन था जिसमे वेल्डिंग के दौरान यह आग लगी है.

  • Chhindwara News
    आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छिंदवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष सहित 11 वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री को जिले में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण करने हेतु लिखा गया पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने इस पत्र पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए चुनाव में धांधली करने की तैयारी करने का आरोप लगाया है.

  • Janjgir champa News
    जांजगीर चाम्पा जिला के टीसीएल कालेज मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एल एल बी 4 सेमेटर की परीक्षा दे रहे छात्र के ऊपर छत का हिस्सा टूट कर गिर गया और छात्र खून से लथपथ हो गया. आनन फ़ानन मे छात्र को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया और डॉक्टर उसका उपचार करने में जुट गए.

  • Bjp election commision News

    कांग्रेस की पांच सदस्यीय टीम ने राज्य निर्वाचन आयोग से की बीजेपी की शिकायत
    कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर कहा प्रदेश की बीजेपी सरकार 39 सीटों पर विधायकों के नाम घोषित करने के बाद सरकारी खर्च में प्रत्याशियों का कर रही प्रचार. 
    कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर लगाया शासकीय पैसे के दुरुपयोग का आरोप
    कांग्रेस की पांच सदस्य टीम ने ज्ञापन सौंपकर शिवराज सरकार की निर्वाचन आयोग से की शिकायत..

  • MP News: हरदा में अधिवक्ता संघ के लिए आज मतदान कार्यक्रम आयोजित किया गया. 28 अगस्त को रिजल्ट घोषित होंगे. हरदा अधिवक्ता संघ का चुनाव हेतु आज मतदान कार्यक्रम किया गया.

     

  • Vidisha News: विदिशा में पुलिस की दबंगई, होमगार्ड जवान के साथ पुलिसकर्मी की मारपीट और गाली गलौज. विदिशा के जिला चिकित्सालय का मामला है जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है.

     

  • MP News: सतना में दुष्कर्म का एक बड़ा मामला फिर सामने आया है. जहां 13 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ 47 वर्ष के व्यक्ति ने अपनी हवस का शिकार बनाया.

     

  • MP News: उज्जैन जिले की महिदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पिछले एक साल से कोर्ट से जमानत पर फरार चल रहे आजीवन कारावास के आरोपी इम्तियाज पिता शेर अली कोठार को पकड़ा लिया.

     

  • CG News: घोषणा पत्र समिति की बैठक को लेकर मंत्री रविन्द्र चौबे का बयान.घोषणा पत्र को लेकर हमें सड़कों पर जाने की जरूरत नहीं.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 75 प्लस की सरकार बनेगी.

     

  • MP News: सीहोर के बुधनी के मिडघाट में 1 ट्रक ने 8 गायों को रौंद दिया.

  • CG News: जगदलपुर में एक जाने-माने स्टील कारोबारी के खिलाफ अपने ही होटल में महिला से दुष्कर्म के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.

     

  • MP News: मुरैना के अम्बाह पचासा मैदान में जन आक्रोश रैली में पूर्व CM कमलनाथ ने कहा कि चंबल की रेत खदानों के जरिए नौजवानों को देंगे, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री व PCC चीफ कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश अब भ्रष्टाचार प्रदेश बन गया है.

     

  • CG News: धमतरी में भाजयुमो ने प्रदेश सरकार की बारात निकालकर अनोखा प्रदर्शन किया....इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश के सभी मंत्रियों का मुखौटा भी लगाया था.इसके साथ ही भाजपा महिला मोर्चा के व्दारा भी प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

  • MP News: 
    मध्यप्रदेश के 3 IPS अफसर और एक निरीक्षक को डेप्यूटेशन पर भेजा गया.
    IPS आशुतोष बागड़ी, राजीव कुमार मिश्रा, आलोक कुमार सिंह को डेप्यूटेशन पर दिल्ली भेजा गया.
    निरीक्षक नीतू त्रिपाठी को भी दिल्ली भेजा गया है.
    सभी की सेवाएं CBI दिल्ली को सौंपी गई है. 
    गृह विभाग ने जारी किया आदेश.

  • MP News: 
    मध्यप्रदेश के 3 IPS अफसर और एक निरीक्षक को डेप्यूटेशन पर भेजा गया.
    IPS आशुतोष बागड़ी, राजीव कुमार मिश्रा, आलोक कुमार सिंह को डेप्यूटेशन पर दिल्ली भेजा गया.
    निरीक्षक नीतू त्रिपाठी को भी दिल्ली भेजा गया है.
    सभी की सेवाएं CBI दिल्ली को सौंपी गई है. 
    गृह विभाग ने जारी किया आदेश.

  • Sakti Breaking: 
    जिले में गुणवत्ताहीन खाद सप्लाई करने वाले कंपनी पर कार्रवाई.
    जांच में उर्वरक की गुणवत्ता अमानक पाए जाने पर बिक्री प्रतिबंधित.
    सिंगल सुपर फास्फेट का नमूना पाया गया गुणवत्ताहीन.
    अरिहंत फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स इंडिया लिमिटेड है खाद उत्पादक.

  • Indore News
    - इंदौर में पुलिस ने अवैध हथियार से जुड़े अंतरराज्य गिरोह का पर्दाफाश किया
    - गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
    - बदमाशों के पास से 18 पिस्टल भी बरामद
    - बदमाशों ने 20 दिनों में 15 घरों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया

     

  • Katni Breaking News, salimnabad road accident
    - स्लीमनाबाद थाना के ग्राम सलैया के पास बस पलटी
    - तीन लोगों की मौत, 15 से 20 लोग घायल
    - बस राज श्री ट्रेवल्स सर्विस की बताई जा रही है
    - बस कटनी की ओर आ रही थी
    - घायलों को अस्पताल भेजा गया 
    - पुलिस बल मौके पर मौजूद

     

  • MP News: भाजपा में महेश्वर विधानसभा प्रत्याक्षी के घोषित होने के बाद विरोध पर बोले नेता
    - भाजपा अनुशासन की पार्टी. केंद्रीय समिति ने कार्यकर्ताओ में से प्रत्याक्षी बनाया.
    - चुनाव में टिकट मांगने वाले अधिक लोग होते हैं
    - वे भी भाजपा के ही कार्यकर्ता 
    - सभी से बातचीत चल रही है
    - केंद्रीय समिति से प्रत्याक्षी तय
    - सभी कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे
    - टिकट बदलाव केंद्रीय समिति का निर्णय

  • Raipur News:भारत निर्वाचन आयोग की टीम छत्‍तीसगढ़ दौरे पर
    - मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार के नेतृत्‍व वाली यह टीम आज राज्‍य के कलेक्‍टरों और पुलिस अधीक्षकों की लेंगे बैठक
    - प्रदेश के सभी 33 जिलों के कलेक्‍टर और एसपी के साथ 5 संभाग आयुक्‍त और 7 रेंज के पुलिस आईजी के साथ पुलिस मुख्‍यालय के आला अफसर भी रहेंगे मौजूद

  • MP News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहू और सांसद नकुल नाथ की पत्नी प्रिया नाथ ने किया भगवना शिव का अभिषेक
    - नर्मदापुरम के सर्किट हाउस नर्मदा घाट पर किया भगवान शिव का अभिषेक
    - गुरुवार को नर्मदापुरम के सर्किट हाउस नर्मदा घाट पहुंची प्रिया नाथ
    - करीब 2 घंटे तक रिमझिम फुहारों के बीच किया अभिषेक
    - बेहद गोपनीय यात्रा पर आईं प्रिया नाथ
    - उनके आगमन की सूचना किसी भी कांग्रेसी नेता या कार्यकर्ता को नहीं थी

     

  • MP News:शिवराज सरकार में कर्मचारी नाराज,एमपी में आज कर्मचारियों का बड़ा प्रदर्शन
    - आज पूरे प्रदेश में होगी तालाबंदी नहीं खुलेंगे प्रदेश के कार्यालय
    - मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा और 6 संगठनों के संयुक्त मंच ने 39 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे तालाबंदी
    - सामूहिक अवकाश पर रहेंगे शासकीय कर्मचारी
    - आम जनता से जुड़े काम होंगे प्रभावित
    - प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली, अधिकारी कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति दिए जाने, प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने, प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को मेडिक्लेम की सुविधा दिए जाने, लिपिक कर्मचारी को मंत्रालय के समान ग्रेड पे दिए जाने की मांग
    -प्रदेश के सभी न्यायालय , तहसील कार्यालय ,जनपद कार्यालय ,कलेक्टर कार्यालय, कमिश्नर कार्यालय, सभी कोषालय ,पंजीयन कार्यालय कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे

  • Raipur News: कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक आज
    - दोपहर 1 बजे राजीव भवन में होगी बैठक
    - घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री मोहम्मद अकबर की उपस्थिति में होगी बैठक
    - घोषणा पत्र को लेकर बनेगी रणनीति
    - 31 अगस्त तक मंगाए गए हैं सुझाव ,ईमेल भी किया गया है जारी
    - सीधे कांग्रेस कार्यालय आकर भी दे सकते है घोषणा पत्र के लिए सुझाव

     

  • Raipur News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का दो दिवसीय दौरा
    - जशपुर ,सरगुजा और कोरिया जिले के दौरे पर रहेंगे अरुण साव
    - सभी जिलों में कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल
    - साथ ही अलग अलग कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
    - चुनाव के मद्देनजर ओम माथुर के साथ लगातार सभी जिलों का दौरा कर रहे साव
     
     

     

  • MP Weather News: 
    मध्यप्रदेश में फिर मंद पड़ा मॉनसून.
    प्रदेश में रहेगा बादलों का डेरा...
    नर्मदापुरम,रीवा ,शहडोल,जबलपुर ,भोपाल ,इंदौर ,उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश के आसार.
    अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश के आसार नहीं.

  • Bhopal News: 
    चुनाव से पहले अपना कुनबा बढ़ा रही बीजेपी.
    बीजेपी का नवमतदाता सदस्यता अभियान.
    आज भोपाल में 500 से अधिक नवमतदाताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाएगी बीजेपी.
    प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का नवमतदाता सदस्यता.
    कुशाभाउ ठाकरे हॉल में केन्द्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नव मतदाताओं को दिलाएंगे सदस्यता.
    ग्वालियर में हुई कार्यसमिति से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की थी अभियान की शुरुआत..

  • Morena News: 
    पीसीसी चीफ कमल नाथ का मुरैना दौरा.
    कमल नाथ मुरैना के अम्बाह विधानसभा में मंडलम सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक.
    अम्बाह विधानसभा में सभा को कमलनाथ करेंगे संबोधित.
    कमल नाथ मुरैना में चुनावी तैयारियों की भी करेंगे समीक्षा.
    कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र देंगे कमलनाथ.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link