Amit Shah in Chhttisgarh: आज गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, जांजगीर चांपा से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद
Amit Shah Visit Chhattisgarh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वे जांजगीर में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वो पार्टी की अहम बैठक भी लेंगे.
Amit Shah Visit Chhattisgarh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वे जांजगीर में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने वाली है. वहीं जांजगीर से पहले अमित शाह कोंडागाव में लोकसभा और क्लस्टर प्रभारियों की बैठक भी लेंगे. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सहित छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी और कई दिग्गज मंत्री भी शामिल होंगे.
बता दें कि अमित शाह दोपहर करीब 3.30 बजे जांजगीर पहुंचेंगे. जहां जांजगीर चांपा जिले के हाईस्कूल मैदान पर उनकी जनसभा होगी.जहां से वह लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन के साथ तैयारियां पूरी कर ली हैं. जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र 8 विधानसभा के कार्यकर्ता और आम जनता भारी संख्या में शामिल होंगे.
हारी हुई सीटों पर शाह की नजर!
आपको बता दें कि जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर जिलों के मिलकर बनी है. जिसमें जांजगीर-चांपा, सक्ति, सारंगढ़ और बिलाईगढ़ शामिल है. इन चार जिलों की 8 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हार मिली है. यहां कांग्रेस ने कब्जा ने जमाया है. अब इन हारी हुई सीटों पर अमित शाह की नजर है. वो यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में जीत की राह के कांटे हटाए जा सके.
छत्तीसगढ़ में जीत के बाद पहला दौरा
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पहला दौरा है. इस पर भाजपा नेताओं का पूरा ध्यान है. वहीं छत्तीसगढ़ में लोकसभा (Lok Sabha seat in Chhattisgarh) की कुल 11 सीटें हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में में राज्य की सत्ता गंवाने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा की 11 में 9 सीटें अपने नाम करने में कामयाब रही थी. लेकिन अब बीजेपी की नजर सभी 11 लोकसभा सीटों पर है.