Lormi Chunav Result 2023: अरूण साव ने बंपर वोटों के साथ इस सीट पर लहराया जीत का परचम
Lormi Election Result 2023: लोरमी विधानसभा सीट प्रदेश की VIP सीटों में एक है, जहां अरूण साव और थानेश्वर साहू के बीच कड़ी मुकाबला देखने को मिला है. बीजेपी प्रत्याशी अरूण साव ने बंपर वोटों के साथ 45 हजार 891 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू को हराया है.
Lormi Vidhan Sabha Chunav Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी अरूण साव ने बंपर वोटों के साथ 45 हजार 891 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू को हराया है. एक तरफ जहां अरूण साव को 75 हजार 70 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू को 29 हजार 179 वोट मिले हैं.
लोरमी विधानसभा सीट
लोरमी विधानसभा में ज्यादातर वोटर्स ओबीसी वर्ग से हैं, जबकि एससी/एसटी वर्ग के मतदाताओं की भी निर्णायक भूमिका होती है.
लोरमी विधानसभा चुनाव 2018
2018 विधानसभा चुनाव में लोरमी विधानसभा सीट पर BJP की ओर से तोखन साहू और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के धरमजीत सिंह के बीच कड़ा मुकाबला था. JCCJ के धरमजीत सिंह को 67 हजार से अधिक वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी को दूसरे स्थान पर रहना पड़ा.