Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कर रही 'रूल', 14वें दिन इतनी कर सकती है कमाई!

Pushpa 2 Box Office Collection Day 14: पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. फिल्म की कमाई जबरदस्त हुई है. अब तक फिल्म 953 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. फिल्म हिंदी बेल्ट में 600 करोड़ की कमाई को पार करने वाली है. चलिए, जानते हैं कि 14वें दिन फिल्म कितना कमा सकती है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 18, 2024, 10:38 AM IST
  • पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 280 करोड़ कमाए
  • अब तक 953 करोड़ कमा चुकी पुष्पा 2
Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कर रही 'रूल', 14वें दिन इतनी कर सकती है कमाई!

नई दिल्ली: Pushpa 2 Box Office Collection Day 14: पुष्पा 2 की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही. अल्लू अजरुन की इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बॉक्स ऑफिस पर इसके सामने कोई दूसरी फिल्म टिक ही नहीं पा रही है. पुष्पा का का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. चलिए जानते हैं कि फिल्म अब तक कितना कमा चुकी और अब कितनी कमाई कर सकती है. 

पहले दिन ही लगा दी थी 'फायर'

पुष्पा का पहला पार्ट भी सुपर-डुपर हिट रहा था. दूसरा पार्ट आने से पहले ही इसके सुपर हिट होने की उम्मीद की जा रही थी. हुआ भी यही, फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरी और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. पहले ही दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 280 और भारत में 170 करोड़ की ओपनिंग की. तभी अंदाजा लग गया था कि इस फिल्म की कमाई कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. 

पहले दिन से लेकर 13वें दिन तक इतनी कमाई

हिंदी बेल्ट में पुष्पा 2 ने छप्परफाड़ कमाई की है. चलिए, पहले दिन से लेकर 13वें दिन तक की कमाई जानते हैं.

पहला दिन- 70.3 करोड़

दूसरा दिन- 56.9 करोड़ 

तीसरा दिन- 73.5 करोड़ 

चौथा दिन- 85 करोड़ 

पांचवा दिन- 46.4 करोड़

छठा दिन-  36 करोड़

सातवां दिन- 30 करोड़ 

आठवां दिन- 27 करोड़

नौवां दिन-  27 करोड़

दसवां दिन- 46 करोड़ 

ग्यारहवां दिन- 54 करोड़

बारहवां दिन- 20.5 करोड़

तेहरवां दिन- 18.5 करोड़ 

अब तक इतने कमा चुकी पुष्पा

13वें दिन के खत्म होने तक बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा की टोटल कमाई 953.3 करोड़ हो गई. हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 13 दिनों में 591.1 करोड़ रुपए तक की कमाई की है. 14वें दिन यहां पर कमाई का आंकडा 600 करोड़ पार चला जाएगा. 

14वें दिन इतनी कमाई कर सकती है फिल्म 

बॉक्स ऑफिस इंडेक्स की मानें तो पुष्पा- टू 14वें दिन भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. 14वें दिन पुष्पा 2 भारत में करीब ₹20 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है.

ये भी पढ़ें- YRKKH 17 Dec Twist: रूही को बच्चा संभालना सिखाएगी अभीरा, मनीष से होगी बहस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़